WhatsApp Available for Payment transfer


दोस्तो अगर आप Whatsapp  का उपयोग अपने दैनिक जीवन मे Chatting के लिए हर दिन करते है तो अब आप Whatsaap को अपने बैक अकाउंट से ज़ोर कर UPI (unified Payment Interface ) के रूप मे भी इस्त्माल कर सकते है। 

जी हाँ दोस्तो Whatsaap का इस्त्माल अब सिर्फ Massaging के लिए ही नहीं बल्कि डिजिटल पेमेंट करने के लिए भी कर पाएंगे ।

NPCI यानि National Payment Corporation of India ने Whatsapp को Money Transfer Services के लिए भी मंजूरी दे दी है ।

Whatsaap का इस्त्माल users अपने रिस्तेदारों अपने ग्राहको दोस्तो आदि को पैसे ट्रान्सफर के लिए भी इस्त्माल कर पाएंगे । Whatsaap ऐसा पहला Apps होगा जो Digital Payments के लिए Multi Bank Partnership पर काम करेगी ।इसके आलवे Google भी कई बैंको के साथ मिल कर Payment Service की शुरुआत करने की तैयारी मे है , जिसके लिए Google RBI से मंजूरी मिलने के इंतजार मे है । Massaging App Hike भी Electronic Payment Wallet लॉंच कर चुका है ।

कैसे होगा Transaction ?



NPCI के MD और CEO , A P Hota ने बताया की Facbook अधिकृत Whatsapp के भारत मे 200 million Monthly Active Users है ऐसे मे पेमेंट का लोड बढ़ेगा इसलिए Whatsaap मे Payment ट्रान्सफर की एक लिमिट रखी जाएगी जिससे Users अपने जरूरत के अनुसार उपयोग कर पाएंगे ज्यादा रकम के लिए उन्हे बैंक ही जाना परेगा । बहुत जल्द ही Whatsaap Payment UPI मे live दिखेगा । 




Share:

Adhaar Enrollments center now Available only on Government Administrative building

दोस्तो अगर आप आधार पंजीकरण के लिए अपने शहर मे पंजीकरण केंद्र ढूंढ रहे है या फिर आधार पंजीकरण केंद्र खोलना चाहते है तो आपको ये जानना आवश्यक है की Unique Identification Authority of India (UIDIA) ने September 2017 से सभी पंजीकरण केंद्र सरकारी भवन मे खोलने का निर्देश दे दिया है ।


अगर आप आधार पंजीकरण करवाना चाहते है तो आपको सरकारी भवन जैसे नगर निगम, सरकारी अस्पताल, जिला परिषद जैसे विभागीय भवन मे जाना होगा जहां निःशुल्क आधार पंजीकरण किया जाएगा ।
और अगर आप आधार पंजीकरण केंद्र खोलना चाहते है तो ये ख्याल को आज ही बदल दीजिये क्यौंकी सरकार September 2017 से किसी भी निजी Agency को पंजीकरण की अनुमति नहीं देगी । 


1 July 2017 को UIDIA ने सभी सरकारी और निजी Agency को ये निर्देश दिया की 31 August 2017  तक वे अपने सभी केन्द्रो को नगरपालिका के परिसर मे शिफ्ट कर दे ।

भारत मे वर्तमान मे तकरीबन 25000 चालू पंजीकरण केंद्र है जिसे अब UIDIA अपने दिशा निर्देश पर चलाएगी । आधार पंजीकरण को लेकर लोगो से निजी कंपनी के ऑपरेटर के द्वारा ली जा रही शुल्क को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है ।

UIDIA के CEO अजय भूषण पांडे  ने सभी राज्यो को 31 july तक अपने जिलों के सभी केन्द्रो को सूचित करने का निर्देश दे दिया है और ये भी कहा है की 31 August 2017 तक सभी केंद्र सरकारी भवन जैसे नगर निगम,  जिला परिषद, जिला समाहरणालय  इसके आलवे ये पंजीकरण केंद्र बैंक पंचायत प्रखण्ड कार्यालय मे भी डाले जा सकते है ।


अजय भूषण पांडे ने बताया की आए दिन लोगो की ये शिकायत रहती थी की निजी पंजीकरण केंद्र जरूरत परने पर बंद रहती है और पंजीकरण के लिए ऑपरेटर मनमाना पैसा वसूलते है ।


इसलिए ये फैसला लिया गया की ये केंद्र अब सरकारी भवन मे होंगे और ऑपरेटर UIDIA द्वारा वेतन पर नियुक्त किए जाएंगे । इन केन्द्रो का संचालन सीधे यूआईडीआईए की टीम करेगी ।

28 जून को सभी राज्यो के सचिव को ये निर्देश दे दिया गया है की सभी केन्द्रो को राज्य सरकार अपने अंदर लेकर उसे संचालित करे और प्रत्येक प्रखण्ड या पंचायत मे 3 Center लगाए जाए और आगे जरूरत के अनुसार इसे बढ़ाया जाय


Source – News Portal 


दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like Comment Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी । ऐसे ही और भी Knowledgeable Thought and News के लिए Subscribe जरूर करे। subscribe करने के लिए Subscribe Box मे अपने Email ID डाले। 


Share:

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Translate