Showing posts with label Most knowledgeable. Show all posts
Showing posts with label Most knowledgeable. Show all posts

जीवन के Amazing फक्ट्स जानिए हिन्दी मे Amazing Facts in Hindi About Life

 

हैलो फ़्रेंड्स हम आए दिन अपने जीवन के कई सारे बदलाव देखते है कुछ वास्तविक होते है तो कुछ सहज ही बदल जाते है ,हमारे जीवन से जुड़े कैसे ऐसे तथ्य जो हमे पता भी नहीं लेकिन अगर हमे पता हो या फिर हम अपने जीवन मे ऐसे Facts को अपना कर अपना जीवन बेहद आसान बना सकते है अगर सच मे ऐसे Facts वास्तविक है तो आइये जानते है जीवन के कुछ अतिरोमांचक तथ्य आप आग्रह है की इस आर्टिक्ल को पूरा पढे । इनमे से कई Fects हो सकता है आपको अजीब लगे या फिर झूठ लगे तो ये बस महज संयोग होगा ।

Amazing Facts in Hindi About Life

दोस्तो Life Hacks मतलब जुगार एक ऐसा तरीका जो आपके जीवन को आसान बना दें उसे ही कहते है Life Hacks 

  • यदि आपको ज़ोर की हंसी आ रही है और आप उस हंसी को रोक नहीं पा रहे है तो खुद को ज़ोर की चुटी काटिए हंसी वही रुक जाएगी ।
  • अगर कोई ऐसा काम जिसे करते टाइम घबराहट होती है तो उस काम को करते वक़्त Cunningham चबाइए घबराहट कम होगी । 
  • अगर किसी व्यक्ति को बार बार अपने पैर हिलाने की आदत है तो उसे Restless Leg Syndrome की बीमारी हो सकती है जिसमे व्यक्ति को आत्महत्या करने के विचार आते है । 
  • अगर आपके सर मे तेज दर्द है तो अपने पैर को थोड़ी देर गरम पानी मे रखे जल्द ही सर दर्द मे आराम होगा । 
  • काँच के बोतल मे राखी जूस को देर तक ठंडा रखना है तो उसे गीला कपड़ा लपेट कर उसे फ्रिज मे रखे ,जल्दी ठंडा भी होगा और काफी देर तक ठंडा भी रहेगा । 
  • अगर रात को नींद नहीं आ रही हो तो अपनाए ये Tricks - 4सेकंड तक नाक से सांस ले और 7 सेकंड तक सांस रोक रखे उसके बाद 8 सेकंड तक मुँह से सांस बाहर निकालें । नींद अच्छी आएगी । 
  • SWIMS एक ऐसा वर्ड है जिसे किसी भी तरफ से पढ़िये वो Swims ही दिखेगा । Try it 
  • उबलते दूध के ऊपर लकड़ी के चम्मच रख दीजिये दूध उबालकर बर्तन के बाहर नहीं आयेगा । 
  • Google के Voice Command पर बोले What is the Factorial of 100 फिर देखिये जादू । Try it 
  • धरती पर 135 मे से कोई एक व्यक्ति का ही चेहरा मिल सकता है इसलिए खुद का हमशक्ल मिलना मुश्किल है । 
  • अगर आप किसी Railway स्टेशन पर है और आपको Platform Ticket की जरूरत है तो आप अगले स्टेशन का General Ticket ले सकते है जो कम पैसे मे भी आएंगे और इसकी वैधता भी ज्यादा होगी । 
  • अगर आपके Smartphone की बेट्री जल्दी चार्ज नहीं होती तो उसे Airplane Mode यानि Flight Mode मे डाल कर चार्ज करें फोन जल्दी चार्ज होगा । 
  • किसी बेट्री जैसे किसी Remote के बेट्री की चार्जिंग देखनी हो तो उसे करीब 6 इंच से नीचे गिराए अगर बेट्री एक बार उछाल मारे तो इसका मतलब वो charged है लेकिन अगर वो दो तीन बार बाउन्स करे तो इसका मतलब वो Discharge हो चुका है उसे बदलें की जरूरत है । 
  • अगर आप गूगल पर पढ़ाई लिखाई से जुड़े को Search कर रहे है तो उसे Google.com के बजाए scholar.google.com पर सर्च करे शायद बेहतर  रिज़ल्ट होगा । 
  • आप किस भी Internet Account को Justdelete.me की मदद से डिलीट कर सकते है । 
  • आप अपने ATM कवर मे गलत PIN लिख करे रखे ऐसा इसलिए की अगर आपका ATM कहीं खो गया तो Users उसे सही समझकर तीन बार गलत पिन डालेगा और आपका ATM Block हो जाएगा । 
  • क्या आप जानते है हमारे शरीर में सबसे मजबूत हिस्सा हमारा जीभ होता है जो पूरा दिन व्यायाम करता है रहता है कभी थकता नहीं ।
  • अगर आप गाय का दूध पीते है तो उसे पोषण और ताकत दोनो मिलते है लेकिन अगर आप भैंस का दूध पीते है तो उससे आपका सिर्फ वजन बढ़ेगा यानी आप मोटे हो सकते है और भैंस का दूध कफ भी बनाता है तो इस बात का ध्यान रखे ।
  • क्या आप जानते है भारत की राष्ट्र व्यंजन क्या है जवाब है खिचड़ी।
  • पूरी दुनिया में सोने यानी gold ke दामों में उतार चढाव लंदन से कंट्रोल होती है ।
  • भारत के पास दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है जिसका नाम Life line express hai ।
  • अगर बिच्छू पर थोड़ी शराब गिरा दी जाय तो पागल हो जाता है और खुद को ही काट कर मर जाता है।
  • अगर किसी मकड़ी के जाल से एक मोटी रस्सी बनाई जाय तो वो इतनी मजबूत होगी की किसी बोइंग विमान को भी होल्ड कर ले।
  • 90 मिनट तक की गई व्यायाम में मिलने वाली ऊर्जा और 2 केले खाने से मिलने वाली ऊर्जा एक समान होती है इसलिए केले को खुशी देने वाला फल भी कहा जाता है। लेकिन आप व्यायाम और केले दोनो खाएं खुशी के साथ ताकत भी मिलेगी ।
इसे भी पढ़े

हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Share:

इंटेनेट पर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं

आप में से कई लोग ये सोचते है की क्या Online पैसा कमा सकते है ? Is it possible to make money online ? तो जवाब होगा हाँ , जी हाँ बस अपने बड़े से दिमाग पे थोड़ा सा ज़ोर लगाइए और भिड़ जाइए पैसे कमाने।
यहाँ Knowledge Panel मे आप जानेएंगे कैसे आप इंटरनेट और थोड़े से मेहनत से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है ।

How to earn money online in India best Money Making tips in hindi


दोस्तो Online Earning के लिए आपको चाहिए एक Smartphone,एक Laptop या Desktop , High Seed  Internet Connection  और एक Creative Mind जो आपके पास तो होगा ही ।

तो आइये शुरुआत करे Online Money Making प्रक्रिया की । दोस्तो यू तो बहुत सारे तरीके है ऑनलाइन पैसे कमाने के लेकिन अगर आपके पास है कुछ खास हुनर तो आप इंटरनेट के जरिये अपने हुनर को आजमा कर कुछ पैसे कमा सकते है।

अगर आपको Photography का शौक है तो आप Online फोटो बेच कर पैसे कमा सकते है ।
अगर आपको कुछ लिखने का शौक है तो बना लीजिये Blogging Website और लिख डालिए वो सब कुछ जो आप दुनिए का बताना चाहते है अगर आपकी सोच दुनिया को पसंद आई तो कमा लेंगे आप ढेर सारे पैसे ।
YouTube के जरिये आप विडियो उपलोड करके भी Earning कर सकते है ।

दोस्तो Online Earning का सबसे बेहतर तरीका Website और YouTube को माना गया है जिसके जरिये बहुत सारे लोग अच्छी कमाई कर रहे है। अक्सर लोग Online Earning को Fake मानते है क्यूकि Internet पे Online Earning के नाम पे बहुत सारे Fraud होते है । दोस्तो इस Fraud उन लोगो के साथ होता है जिनके पास जानकारी की कमी होती है या फिर वैसे लोग जो Online Earning को बहुत आसान और कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने का जरिया समझते है।

Mutual funds se paisa kaise kamaye

कैसे शुरुआत करे Online Earning. 
नीचे दिये गए कुछ Online Earning Platform है जहां से आप Online Earning की शुरुआत कर सकते है -



इन दोनों मे आप Google के AdSense Services के जरिये Earning कर सकते है ।
इसके आलवे


  • Amazon , Flip kart Affiliated Marketing - For online Product Promotion  । ये वो Platform है जिसके द्वारा आप Real Cash कमा सकते है । 


कुछ और भी तरीके है जो इस प्रकार है


www.freelancing.com 
www.upwork.com 
www.peopleperhour.com 
www.fiverr.com 


के द्वारा आप Data Entry ,Web Designing , Digital Marketing के जरिये आप Earning कर सकते है ।

आप अपने Android Phone मे Gaming Apps जैसे MPL (Mobile Premier League )Paytm Gamepind ,GamechampDream 11 जैसे कई सारे Gaming App के जरिये Game खेल कर भी Real Cash Earn कर सकते है ।
How to earn money online in India
जिन लोगो को Share Marketing का ज्ञान है वो Online Treading के जरिये भी पैसे Earn कर सकते है । लेकिन ये थोड़ा रिस्की है फिर भी आप इसकी पूरी जानकारी लेकर Earning की शुरुआत कर सकते है ।

Share Marketing मे ट्रेडिंग कैसे करे ? जाने पूरी जानकारी
Warning 
दोस्तो Online Earning Website के द्वारा बहुत सारे Fraud होते है इसलिए किसी भी Website जो ज्यादा पैसा कमाने का लालच देते है उससे आप दूर रहे है । क्यूकि इससे वक़्त और हुनर दोनों का गलत इस्त्माल होगा इसलिए बेहतर होगा आप अपने हुनर कर सही इस्त्माल करे । शुरुआत करने से पहले आप सीखे जानकारी हासिल करे फिर आगे बढ़े । 


दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like, Comment और share करना न भूले

आपका दोस्त 
Angesh Upadhyay 
Knowledge Panel 


Share:

भारतीय रेल मे सी फा का क्या होता What is the meaning of W/L in sides of rails ?


What is the meaning of W/L in sides of rails ? 

दोस्तो अपने अपने जीवन मे रेल यात्रा तो जरूर की होगी , दोस्तो रेल यात्रा का अपना ही एक मज़ा है  इस दौरान हमे कई तरह के लोग माहौल देखने और सुनने को मिलते है जो किसी और सफर मे नहीं है , दोस्तो सफर के दौरान हमे कई ऐसे चीज दिखती है जिसे हम समझ नहीं पते और बारे उत्सुकता भरे नजरों से देखते है।

आज Knowledge Panel मे आप जानेगे रेलवे के ऐसे संकेतो के बारे मे जिसे अक्सर आप सफर के दौरान देखते है ।

दोस्तो ये संकेत अक्सर सफर के दौरान रेलवे ट्रेक के दोनों ओर हमे दिखता है ,क्या आप जानते है ये हमे क्या संकेत देता है ?

आइए जानते है की क्या है इसका मतलब ,दोस्तो इसमे अँग्रेजी मे W / L और हिन्दी मे सी / फा लिखा है ,
W / L का मतलब होता है  “Whistle for Level Crossing “और हिन्दी भाषा मे इसी W / L को सी / फा लिखा जाता है जिसका मतलब होता है  “सिटी बजाओ फाटक”
दोस्तो ये संकेत वास्तव मे ट्रेन के ड्राईवर को ये बताता है की आगे मानव रहित क्रोससिंग है कृपया सिटी बजाए ।

इस बोर्ड को लोको पायलट यानि ट्रेन ड्राईवर देखते ही समझ जाता है की इस जगह से 250 मीटर पर एक मानव रहित फाटक है और उसे सिटी बजते हुए क्रॉस करना है ।

इसी तरह दोस्तो एक और संकेत आपको दिखेगा जिसमे लिखा होता है W/B इसका मतलब “ Whistle for Bridge Crossingहिन्दी मे इसे सी /बी के रूप मे देखा जा सकता है जिसका मतलब होता है “सिटी बजाओ –ब्रिज” जो लोको पायलट को पल पार करने का संकेत देता है ।

दोस्तो पूरे दुनिया मे इस संकेत को अपनाया जाता है

United States और Canada मे सिर्फ W लिखा होता है जिसका मतलब Whistle होता है मतलब हॉर्न बाजाओ और कही W/X लिखा होता है जिसका मतलब आगे Multiple Crossing है

United Kingdom मे इसे SW के रूप मे लिखा जाता है जिसका मतलब है Sound Whistle

वही फ़्रांस मे कुछ अलग नियम है जहां अगर काले बोर्ड मे सफ़ेद अक्षर मे S लिखा हो तो इसका मतलब Sound और साथ ही अगर J लिखा हो तो इसका मतलब की यहाँ आप सिर्फ दिन मे ही सिटी बजा सकते है रात मे नहीं ।
Germany मे इसे P के रूप मे लिखते है ।

दोस्तो हर देश मे ये संकेत लोगो के सुरक्षा के लिए लगाए जाते है ।



अब आप अगर भारतीय रेल मे यात्रा कर रहे है तो इन संकेतो का ध्यान से देखना और सुनना क्या आपके ट्रेन की सिटी बज रही है या नहीं ।  






Share:

बेहद उपयोगी वैबसाइट Most Useful Websites and best websites

most useful websites and best websites 2019
Hello friends, if you often install many types of apps, software in your daily life that makes your work easy, but how are there such websites on the Internet where you can easily do many things without any application and software? So, let's know about the top best adn very useful websites that will make your work on the Internet easy.


Share:

चेक बौन्स हो जाए तो क्या करें क्या चेक बोन्स होने का कानून

How to protect myself from cheque bounce

cheque bounce reasons.Cheque bounce hone par kya kare


Hello Friends वर्तमान मे Digital Payment का चलन बहुत बढ़ गया है हर कोई पैसे के लेन देन के लिए Digital Platform जैसे UPI,Mobile Banking,Internet Banking etc का इस्त्माल करते है और कई लोग Payment Transfer के लिए Cheque कर प्रयोग भी करते है लेकिन कभी कभी Digital Technology दगा दे जाती है और आपका Cheque Bounce कर जाता है ।

Share:

अनुच्छेद 30 और अनुच्छेद 30(1A) क्या है What Article 30 and 30(1A) in hindi

What Article 30 and 30(1A) in hindi

भारतीय संविधान दुनिया के ऐसे संविधानों मे एक है जो एक लिखित संविधान है यानि इसके सभी अनुछ्छेद(Article) और Acts को लिख कर एक Documents तैयार की गई है , जो दुनिया के कुछ ही देश ऐसे है जिसका संविधान लिखित रूप मे उपलब्ध है और इन्हे बिना किसी कानूनी प्रक्रिया से बदला नहीं जा सकता । भारत इनमे से ही एक है जिसका संविधान देश को एक मजबूत आधार प्रदान करता है । और देश वासियों को कानूनी तरीके से जीवन यापन करने का मार्गदर्शन करता है ।

Share:

बहतरीन तथ्य जो आपके होश उड़ा दे : Top amazing facts in hindi its amazing facts of life

क्या आप जानते है की कोई भी इंसान अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता ! नींबू मे स्ट्रोबेरी से ज्यादा शक्कर होती है ?


आज Knowledge Panel मे ऐसे ही चौका देने वाले facts को जानेगे 
Top 40 Facts जो आपके होंश उड़ा दे

Top 40 Facts जो आपके होंश उड़ा दे 


Share:

मजबूरी का नाम महात्मा गांधी क्यूँ कहा जाता है ? Majburi ka Nam Mahatma Gandhi Kyun kaha Gya hai

 

Hello Friends हम अक्सर अपने दैनिक जीवन मे या फिर अपने बोलचाल के दौरान कुछ ऐसे वाक्य का इस्त्माल करते है जिसका अगर आप गौर करें तो आपको उस वाक्य के पीछे का कारण कभी समझ नहीं आएगा लेकिन आज Knowledge Panel मे हम चर्चा करेंगे के एक ऐसे वाक्य का जिसे आप अक्सर या यू कहें हर रोज खुद बोलते या किसी से बोलते सुना होगा – “मजबूरी का नाम महात्मा गांधी “

Share:

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए : How Earn Money From Blogging


Hello Friends agar aap blogging website design karna chahte hai aur kuch money earning karna chahte hai to bina kisi coding knowledge ke aap bhi khud ka blogging website bana sakte hai 

Share:

क्या होगा जब youtube पर पूरे नहीं होने 1000 subscribers और 4000 वॉच टाइम


YouTube monetization requirements

Hello Friends YouTube Monetization को लेकर अक्सर You tubers मे सवाल आते है आइये जानते है YouTube Monetization क्या होता है और यह कैसे काम करता है ।

वर्तमान मे YouTube के जरिये पैसे कमाने की होड़ लगी है ऐसे मे कुछ लोग ये जानना चाहते है की कैसे कमाए YouTube से पैसा YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले YouTube पे channel बनाना होगा उसके बाद उसमे अपने समझ के अनुसार video upload करने होंगे । उसके बाद आपको अपने channel को Monetized करना होगा जिसके बाद आप पैसे कमा सकते है -


what is YouTube Channel Monetization
YouTube channel Monetization क्या होता है 

आपके channel video मे Viewers के लिए जब Ad show होने लगे तो आप समझ जाइए की आपका Channel Monetized हो गया है आपके Channel के Video मे ad show करना ही Monetization कहलाता है । जिसके जरिये आप पैसा कमाते है ।

YouTube के बारे मे जाने कुछ चौकने वाले जानकारी 

कैसे करे Channel को Monatization 


monetization एक Option है जो आपको YouTube Channel >Creator Studio >Channel >Monetization  मे दिखेगा जब आप Monetization वाले Option मे जाओगे तो आपको Monetization ऑन करने के कुछ Terms & Condition accept करने होंगे अगर आप इस Terms & Conditions को fulfill कर देते है तो आपका Channel Monetized हो जाएगा और आपके earning की शुरुआत हो जाएगी।


अब ये भी जानिए ये Monetization ऑन कैसे होगा
How to monetized your YouTube channel 

Channel Monetized करने के लिए आपको आपके Channel के 1000 Subscribers होने चाहिए और आपके Video पे 4000 Watch Time होना चाहिए और ये सारे Conditions आपको एक साल मे पूरे करने होंगे तभी आपका Channel Monetized होगा और आप पैसे कमा पाएंगे । जब आप Monetized के लिए अप्लाई करेंगे तो इन  बातों का ध्यान रखें की आपके channel पे 4000 watch time हो और 1000 subscriber हो । 


क्या होगा अगर एक साल मे आपका channel पे subscribers और views नहीं मिले ?
What will happen if someone failed to get 1k subscribers and 4000 watch Time?


अगर One year के अंदर आपके चैनल 1000 subscribers और 4000 views नहीं आए तो आपको अगले 1 साल Wait करने की जरूरत नहीं है जिस दिन आप Monetized के लिए Apply करोगे उस दिन से लेकर आप बीते एक साल अंदर अगर अपने 1000 subscribers और 4000 views पूरे कर लिए है तो आपका Channel Monetized हो जाएगा । 

For Example अगर आपने 1 April 2019 को Monetized के लिए Apply किया है तो YouTube आपके Channel को उस दिन से 1 साल पीछे यानि 31 March 2018 से 1 April 2019 के बीच के Duration को चेक करेगा की इस दौरान आपके Channel ने 1000 subscribers और 4000 views पूरे किए है या नहीं । इस का मतलब Channel कितना भी पुराना हो जब भी आपके channel पे 1000 Subscribers हो आप Monetization के लिए Apply कर सकते है । 


Monetization rejection 

अगर आपके Channel पे 1000 subscribers और 4000 views भी है फिर आपका channel Monetized नहीं होगा अगर आपके Channel पे डाले गए Videos Copyright  है या ही भी विडियो Content Adult या odd है तो आपका Channel Monetized नहीं होगा ।

इसलिए अगर आपको YouTube के जरिये पैसे कमाना है तो बेहतर,non copyrighted videos  और useful  videos upload करे । 

अगर आपको ये Article English मे पढ़ना चाहते है तो कृपया इस Web Page पे कहीं पे भी Right Click करें और Choose करें Translate to English और Article पढे अपनी भाषा मे 

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Share:

क्या होगा आपके facebook account का आपके मरने के बाद what happens to your Facebook account when you die



what happens to your Facebook account when you die
दोस्तो हम सब हर रोज Social Media का इस्त्माल अपने Daily Life मे करते है Social Media मे सबसे प्रचलित Social Platform है Facebook जिसे पूरी दुनिया मे Online Chatting ,Dating और दुनिया के अनजान लोगो से मिलने का एक सही साधन मानते है ।
क्या होगा आपके Facebook Account का जब आप इस दुनिया मे नहीं होंगे। जो आपके जीवन का एक अहम हिस्सा है उसे कौन Use करेगा ।


Facebook दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Social Sites है अगर आप भी इसका Use करते है तो आपको अपने Facebook Account मे कुछ सेटिंग्स करने होंगे ताकि आपके जाने के बाद आपका Fcebook Account सुरक्षित रहे ।

आइये जानते है क्या होगा आपके Facebook Account का आपके जाने के बाद ?
इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स बदलने होंगे जो इस प्रकार होंगे -

Step 1- Open Your Facebook Account and Choose Setting 

Step 2 - General Account Settings मे Manage Account को चुनें  



Step 3-  Option 1 मे Choose a Friend Box मे आप ऐसे Friend को चुने जो आपके मरने के बाद आपके 
Facebook का इस्त्माल और देख भाल कर सके  । 

Option 2 मे Request Account Deletion Choose करने पर आपका Facebook Account तब Automatic बंद हो जाएगा जब Facebook को पता चलेगा की अब आप आप इस दुनिया मे नहीं है ।  

Option 3 मे है Account Deactivate  जिसके द्वारा आप अपना Account कुछ दिन या कुछ घंटो के लिए बंद कर सकते है । 



तो अगर आप अपने Facebook Account को मरने के बाद भी जीवित रखना चाहते है तो आज ही ये Settings बदल दे । 
ये जानकारी आपको कैसे लगी हमे Comment Box मे या Email (Knowledgepanel123@gmail.com)  के जरिये जरूर बताए । 




Share:

cryptocurrency क्या होता है कैसे काम करता है Bitcoin क्या होता है जानिए पूरी जानकारी


 

Hello Friends अगर आप Cryptocurrency का नाम सुना है तो ये भी जानते होंगे की cryptocurrency होता क्या है और ये किस तरह की currency है अगर नहीं तो ये आर्टिक्ल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है यहाँ आप Cryptocurrency के बारे मे वो सभी जानकारी पा सकेंगे जो आपके लिए बेहद जरूरी है। 

Share:

Basic Saving Account of SBI



दोस्तो अगर आप SBIके नियमित ग्राहक है तो शायद कई दिनों से आपके अकाउंट के कई सारे चार्ज कटे होंगे । जी हाँ दोस्तो एसबीआई ने बीते महीने से निजी बैंको के तर्ज पर नियुन्तम बैलेन्स चार्ज काटने लगी है एसबीआई के इस फैसले से कोरपोरेटे जगत मे एसबीआई की काफी आलोचना हुई है ।

इसलिए बैंक ने अपने 27 करोड़ ग्राहक ये मौका दिया है जिससे ग्राहक मिनिमम बैलेन्स चार्ज के काटने से बच सकते है । अगर ग्राहक ये ऑप्शन का उपयोग करते है तो ग्राहक को बैलेन्स चार्ज नहीं देने होंगे । इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।

सेविंग अकाउंट को बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (Basic Saving Account) में फ्री में कराएं कन्‍वर्ट?
दोस्तो SBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा समय में हमारे 40 करोड़ सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स हैं। इनमें से 13 करोड़ बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट(Basic Saving Account) हैं ।इस अकाउंट पर मंथली एवरेज बैलेंस चार्ज नहीं लगता है। कस्‍टमर अपने सेविंग अकाउंट को फ्री में बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट में कन्‍वर्ट करा सकते हैं। ऐसे में उनको अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी पेनल्‍टी नहीं देनी होगी। इसके लिए आप बैंक ब्रांच में जाकर अकाउंट को कन्वर्ट करा सकते हैं।

SBI's Saving Account Rules
वर्तमान मे एसबीआई के मौजूदा ग्राहक Saving Account मिनिमम बैलेन्स चार्ज देते है जो इस प्रकार है
अगर आप Metro City मे रहते है तो मेट्रो शहरों में अकाउंट होल्‍डर्स के लिए हर माह 5,000 रुपए एवरेज बैलेंस मेनटेन करना जरूरी है। बाकी शहरो मे 3,000 से 2,000  आउट ग्रामीण इलाको के खाताधारी 1,000 तक की अकाउंट Maintained करना होगा ऐसा नहीं करने पर बैंक 50 से 100 रुपए तक प्रति माह जुर्माना काटती है ।

What is Basic Banking Deposit Account?

आइये जानते है की कैसे आप बेसिक बैंकिंग डिपॉज़िट खाता (Basic Saving Account) खोल कर इस जुर्माने से बच सकते है । दोस्त ये खाता एसबीआई के किसी भी शाखा मे खोले जा सकते है इसमे मिनिमम बैलेन्स मेनटेन करने की जरूरत नहीं है इसमे कितना भी पैसा जमा किया जा सकता है इसमे KYC देना अनिवार्य है ।
  

दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like Comment Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी । ऐसे ही और भी Knowledgeable Thought and News के लिए Subscribe जरूर करे। subscribe करने के लिए Subscribe Box मे अपने Email ID डाले।
Friends if want to get exciting News and Thought Please Subscribe,Share and Like my post

अगर आपके पास भी है ऐसे ही कोई रोचक जानकारी कहानी या फिर कोई भी लेख जिसे आप सब को बताना चाहते है तो हमे लिखे  हम आपके लेख को  हजारों  लोगो तक पाहुचएंगे 
Email - knowledgepanel123@gmail.com 

Share:

How to apply GSTR 1 ?


दोस्तो साल 2017 मे भारत मे सबसे ज्यादा चर्चा के विषय मे GST यानि Goods and Service Tax को पहला स्थान दिया गया है । भारत के नागरिक 1 जुलाई 2017 से GST को अपने दैनिक जीवन का एक हिस्सा मन कर उसे स्वीकार कर लिया लेकिन आज भी लोगो को जीएसटी के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है , तो आइये आज हम मिल कर GST के जटिल प्रक्रिया के बारे मे पढ़े ।

दोस्तो जीएसटी फ़ाइल करने के तीन प्रक्रिया होते है GSTR 1 GSTR 2 और GSTR 3

आइये जानते है GSTR 1 क्या है और कैसे इसको फ़ाइल करते है ।
दोस्तो GSTR 1 जीएसटी भरने के पहली प्रक्रिया होती है या फिर यू कहे की जीएसटी रिटर्न की नीव होती है GSTR-1 वह Report होती है, जिसके अन्दर व्यापारी को अपने Business की Selling Information File करनी होती है।  GSTR-1 उन सभी प्रकार के व्यापारीयो को File करना होती है, जो Tax pay करते है या जो GST में पंजीकृत है।  सरल शब्दों में कहाँ जाए तो एक महीने के दौरान जितनी भी Sales हुई है, उसकी पूरी Information को GSTR-1 में File किया जाता है।  इसमे जिस Month में Sales की गई उसके अगले महीने की 10 तारीख को GSTR-1 Return File करना होता है, इसमे दो तरीको से GSTR-1 File किया जा सकता है:-
1. पहले तरीके में आप Excel Sheet में GSTR-1 बनाकर File कर सकते है और
2. दुसरे तरीके में आप Direct GST Portal में जाकर Return File कर सकते है।
आप हर तीन महीने मे भी फ़ाइल कर सकते है

GSTR 1 किन व्यापारी को फ़ाइल करनी चाहिए ?



हर वो व्यक्ति जो GST के अंतर्गत पंजीकृत (Registered) है या Tax Pay करता है तथा जिसने महीने के अंत तक कोई Sale की है या नहीं, उन सभी व्यक्तियो को GSTR-1 Return File करना होगा ।

निम्नलिखित व्यक्तियों को GSTR-1 File करने से छुट दी गई है:- यानि निम्नलिखित व्यापारी GSTR1 नहीं भरेंगे ।
Ø Input Service Distributors
Ø Composition Dealers
Ø Suppliers of online information and database access or retrieval services (OIDAR), who have to pay tax themselves (as per Section 14 of the IGST Act)
Ø Non-resident taxable person
Ø Tax payer liable to collect TCS or
Ø Tax payer liable to deduct TDS.




दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like, Comment, Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी । 



Share:

खराब हुये Pendirve को कैसे ठीक करें ,how to repair corrupted pen drive



अगर आपके पास Pen drive है तो आप इसका उपयोग अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रखने और कभी कभी अपने media Player मे Music सुनने के लिए करते होंगे । लेकिन दोस्तों कुछ Pen drive ने अक्सर Errors आते रहते है तो आइये जानते है कैसे करे इसको Fix

How to Fix Pen drive Error

अगर आपके  भी Pen drive मे Data Transfer या Music Player मे Play करने के दौरान Error आता है तो आप नीचे बताए गए Steps को Follow करके Solve कर सकते है ।

Step 1

Plugin your Pen Drive

Step 2

Press Windows Button+R

Step 3

Type CMD

Step 4

Type Diskpart

Step 5

Type List Disk

Step 6

For Choose Your Pen drive Type select disk 1 or 0

(यहाँ 1 या 0 या कोई भी अंक आपको ये दिखाएगा की आपका Pen drive आपके PC या Laptop मे लगा है आप सबसे छोटे Size वाले यानि जितनी आपके Pen drive की Size होगी उस डिस्क को Choose करे लें । )

Step 7

Type Clean

Step 8

Type Create Partition Primary

Step 9

Type Select Partition 1

Step 10

Type Active

Step 11

Type Format fs=fat32 quick

इसके बाद 100 Percent पूरे होने तक Wait करे और Type करें Exit

इस तरह आप अपने Pen drive को सफलता पूर्वक उपयोग मे ला पाएंगे । 

और बेहतर समझने के लिए आप नीचे दिये गए Image की मदद ले सकते है ।



 

 

 

 

Must Read ⇩


हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Share:

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Blog Archive

Translate