Showing posts with label Money Making Tips in hindi. Show all posts
Showing posts with label Money Making Tips in hindi. Show all posts

फूड ब्लॉगिंग क्या होता है कैसे शुरुआत करें फूड ब्लॉगिंग

food blogging kya hai

 What is Food Blogging ? How to Start Food Blogging


Hello Friends वर्तमान मे हर कोई किसी न किसी तरह online पैसा कमाना चाहता है कोई YouTube के जरिये तो कोई Blogging के द्वारा Online Earning की तलाश मे रहते है इसी concept को आज हम बात करेंगे Blogging की । दोस्तो Blogging कई तरह की होती है लोग अपने Choice के अनुसार टॉपिक Choose करते है और उस पर एक Blog लिखते है जिसे blogging कहा जाता है ।
Share:

मशरूम का व्यापार कैसे करें कितना होगा मुनाफा जानिए पूरी जानकारी

mushroom farming project cost

  Mushroom Farming Business in Bihar

 
Hello Friends भारत शुरुआत से ही किसानो का देश माना गया है प्राचीन काल से ही देश के अधिकतर लोग अपने जीवन यापन के लिए धान,बाजरा,मकई,गेहूं आदि की खेती करते आ रहे है और अच्छी ख़ासी कमाई कर रहे है लेकिन वर्तमान के देश के किसानो की स्थिति पहले जैसे नहीं रही अब वे पहले की तरह मुनाफा नहीं कमा पाते लेकिन अगर दूसरे पहलू को देखें तो वर्तमान मे खेती करने का दायरा बढ़ा है यानि खेती के अत्याधुनिक मशीनें और तकनीक ने किसानो को Hi-tech बना दिया है।
Share:

अगरबत्ती का व्यापार कैसे शुरू करें

Hello Friends अगर आप कम बजट मे बेहतर आय वाला व्यापार करना चाहते है और अगरबत्ती बनाने का Business बेहतरीन और अच्छा माना गया है,भारत मे अलग धर्मो मे अगरबत्ती को पवित्र और शुद्ध माना गया है और शायद आपको जान कर आश्चर्य होगा की भारत मे 4000 करोड़ के अगरबत्ती का आयात दूसरे देशों से होता है जबकि इसे हम अपने घर से तैयार कर सकते है इसके लिए न ही ज्यादा खर्च आएगा और न ही अधिक जगह की जरूरत होगी, भारत सरकार भी अगरबत्ती उद्योग को बढ़ावा देने का एलान की है ।

agarbatti  manufacturing business Must Read and Make Money

अगरबत्ती का बिज़नस 

कम खर्च बेहतर मुनाफा 

business of Incense Sticks

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises (MSME)  मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को में कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र में कॉरपोरेट एवं निजी कंपनियों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। इससे 700 MSME क्लस्टर के निर्माण का रास्ता साफ होगा और आयात पर निर्भरता कम होगी। साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए हम 4,000 करोड़ रुपये की अगरबत्तियों का आयात करते हैं जबकि उन्हें यहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए निर्यात संवर्धन करने की जरूरत है और यह एमएसएमई क्षेत्र को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है।

ये बिज़नस दिखने और सुनने मे काफि छोटा और कम मुनाफा वाला लगता है लेकिन ये भी जान लें की इसका भविष्य कभी खत्म नहीं होगा भविष्य मे धार्मिक और अन्य कार्यों के लिए लोग अगरबत्ती का उपयोग ज्यादा करेंगे । 

आइये जानते है कैसे करे अगरबत्ती के कारोबार की शुरुआत 


शुरुआत करने के लिए आपको अगरबत्ती बनाने के मशीन खरीदनी होगी जिसकी कीमत 35000 से 175000 रुपए तक होती है जिसमे एक मिनट मे 150 से 200 अगरबत्ती बनाई जा सकती है।

अगरबत्ती बनाने के लिए Mixture machine,Dryer Machine और Production Machine की जरूरत होती है जिसमे Mixture Machine के द्वारा कच्चे माल को अच्छे मिलकर एक पेस्ट तैयार की जाती है और Production Machine के द्वारा इसे बांस के स्टिक मे लपेटकर तैयार की जाती है फिर उसे Dryer machine के द्वारा सुखाया जाता है

अगरबत्ती बनाने की मशीन सेमी और पूरी ऑटोमेटिक भी होती है। अगरबत्ती बनाने वाली ऑटोमैटिक मशीन से काम स्टार्ट करें क्योंकि ये बहुत तेजी से अगरबत्ती बनाती है। ऑटोमैटिक मशीन की कीमत 90000 से 175000 रुपए तक है। एक ऑटोमैटिक मशीन एक दिन में 100 kg अगरबत्ती बन जाती है। मशीन का चुनाव करने के बाद इंस्टॉलेशन के बजट के हिसाब से मशीनों के सप्लायर से डील करें और इंस्टॉलेशन करवाएं. मशीनों पर काम करने की ट्रेनिंग लेना भी आवश्यक है।


अगरबत्ती बनाने के लिए किन किन समीग्रियों की जरूरत पड़ेगी 

अगरबत्ती बनाने के लिए सामग्री में गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुडिय़ां, चंदन की लड़की, जिलेटिन पेपर, शॉ डस्ट, पैकिंग मटीरियल आदि शामिल हैं।


कहाँ से खरीदे ये सारे सामिग्री ?

ऊपर बताए गए सभी सामग्री को खरीदने के लिए आप किसी अच्छे स्प्लायर से संपर्क करें।अच्छे सप्लायरों की लिस्ट निकालने के लिए आप किसी अगरबत्ती उद्योग में पहले से बिजनेस करने वाले लोगों से मदद ले सकते हैं। कच्चा माल हमेशा जरूरत से थोड़ा ज्यादा मंगाए क्योंकि इसका कुछ हिस्सा वेस्टेज में भी जाता है।


कितना खर्च आयेगा इस कारोबार की शुरुआत मे ?

जिस प्रकार ऊपर बताया गया की इसके मशीन की कम से कम कीमत 35000 से 175000 रुपए तक है । लेकिन इसे आप सिर्फ मात्र 13000 मे भी शुरुआत कर सकते है जिसमे घरेलू तौर पर हाथ से अगरबत्ती निर्माण की जाएगी जिसमे समय एवं कर्मचारी अधिक खर्च होगा और अगरबत्ती का निर्माण कम होगा ।

अगर आप कम समय मे ज्यादा प्रॉडक्शन करना चाहते है तो आपको औटोमेटिक मशीन लेनी होगी जो 10 मिनट मे 100 से 150 अगरबत्ती बनाकर देगी और इसमे कर्मचारी की लागत मे भी बचत होगी ।


अगर आप औटोमेटिक मशीन लगा कर इस कारोबार की शुरुआत करना चाहते है तो मशीन ,कच्चा माल आदि का खर्च मिलकर कम से कम 5 लाख रुपए लगाने होंगे ।

कच्चे माल मे कितना खर्च आएगा आप इसका अनुमान कुछ इस प्रकार लगा सकते है यहाँ प्रति किलोग्राम कच्चे माल की दरें दी गई है


हाथ के मशीन के द्वारा अगरबत्ती बनाती महिला 

चारकोल डस्ट 1 किलो ग्राम 13 रुपये,जिगात पाउडर 1 किलो ग्राम 60 रुपए,सफ़ेद चिप्स पाउडर 1 किलो ग्राम 22 रुपए,चन्दन पाउडर 1 किलो ग्राम 35 रुपए,बांस स्टिक 1 किलो ग्राम 116 रुपए,परफ्यूम 1 पीस 400 रुपए,डीईपी 1 लीटर 135 रुपए,पेपर बॉक्स 1 दर्जन 75 रुपए,रैपिंग पेपर 1 पैकेट 35 रुपए औरकुप्पम डस्ट 1 किलो ग्राम 85 रुपए है।


आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार इसे खरीद सकते है


Get Buyers of Raw Materials - Buy Now 

पैकिंग कैसे करेंa

अगरबत्ती धार्मिक कार्यों मे उपयोग होने वाली चीज है इसलिए आपको धार्मिक आस्था को ध्यान मे रखते हुये पैकिंग तैयार करनी होगी जो लोगों को पसंद आए और आपकी अगरबत्ती घर घर तक पहुचें
तैयार अगरबत्ती 

कैसे होगा मुनाफा

इस कारोबार मे अगर आप सालाना 30 लाख का कारोबार करते है तो आपको कम से कम 10 प्रतिशत का मुनाफा होगा जो तकरीबन 3 लाख रुपए है आपको 25 से 30 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है इसके लिए आपको अगरबत्ती के सुगंध पर विशेष ध्यान देना होगा क्यूंकि सुगंधित अगरबत्ती ही बाज़ारों मे ज्यादा चलती है ।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए वीडियो पे क्लिक करें । 








आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in.

Share:

Niche क्या होता है ब्लॉगिंग के लिए कैसे चुने best Niche

 

कैसे चुने Blogging Niche ? How to Choose Blogging Niche?

अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर ब्लॉग की शुरुआत करना चाहते है तो आपके पास हमेशा ये समस्या रहती है की शुरुआत कैसे करे Knowledge panel अक्सर आप जानते है की ब्लॉग कैसे Start करे और किस भाषा मे Blog की शुरुआत करें अगर अपने ये Article नहीं पढ़ा तो नीचे दिये गए Link के द्वारा आप Blogging संबन्धित सभी जानकारी पा सकते है । 

Share:

इंटेनेट पर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं

आप में से कई लोग ये सोचते है की क्या Online पैसा कमा सकते है ? Is it possible to make money online ? तो जवाब होगा हाँ , जी हाँ बस अपने बड़े से दिमाग पे थोड़ा सा ज़ोर लगाइए और भिड़ जाइए पैसे कमाने।
यहाँ Knowledge Panel मे आप जानेएंगे कैसे आप इंटरनेट और थोड़े से मेहनत से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है ।

How to earn money online in India best Money Making tips in hindi


दोस्तो Online Earning के लिए आपको चाहिए एक Smartphone,एक Laptop या Desktop , High Seed  Internet Connection  और एक Creative Mind जो आपके पास तो होगा ही ।

तो आइये शुरुआत करे Online Money Making प्रक्रिया की । दोस्तो यू तो बहुत सारे तरीके है ऑनलाइन पैसे कमाने के लेकिन अगर आपके पास है कुछ खास हुनर तो आप इंटरनेट के जरिये अपने हुनर को आजमा कर कुछ पैसे कमा सकते है।

अगर आपको Photography का शौक है तो आप Online फोटो बेच कर पैसे कमा सकते है ।
अगर आपको कुछ लिखने का शौक है तो बना लीजिये Blogging Website और लिख डालिए वो सब कुछ जो आप दुनिए का बताना चाहते है अगर आपकी सोच दुनिया को पसंद आई तो कमा लेंगे आप ढेर सारे पैसे ।
YouTube के जरिये आप विडियो उपलोड करके भी Earning कर सकते है ।

दोस्तो Online Earning का सबसे बेहतर तरीका Website और YouTube को माना गया है जिसके जरिये बहुत सारे लोग अच्छी कमाई कर रहे है। अक्सर लोग Online Earning को Fake मानते है क्यूकि Internet पे Online Earning के नाम पे बहुत सारे Fraud होते है । दोस्तो इस Fraud उन लोगो के साथ होता है जिनके पास जानकारी की कमी होती है या फिर वैसे लोग जो Online Earning को बहुत आसान और कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने का जरिया समझते है।

Mutual funds se paisa kaise kamaye

कैसे शुरुआत करे Online Earning. 
नीचे दिये गए कुछ Online Earning Platform है जहां से आप Online Earning की शुरुआत कर सकते है -



इन दोनों मे आप Google के AdSense Services के जरिये Earning कर सकते है ।
इसके आलवे


  • Amazon , Flip kart Affiliated Marketing - For online Product Promotion  । ये वो Platform है जिसके द्वारा आप Real Cash कमा सकते है । 


कुछ और भी तरीके है जो इस प्रकार है


www.freelancing.com 
www.upwork.com 
www.peopleperhour.com 
www.fiverr.com 


के द्वारा आप Data Entry ,Web Designing , Digital Marketing के जरिये आप Earning कर सकते है ।

आप अपने Android Phone मे Gaming Apps जैसे MPL (Mobile Premier League )Paytm Gamepind ,GamechampDream 11 जैसे कई सारे Gaming App के जरिये Game खेल कर भी Real Cash Earn कर सकते है ।
How to earn money online in India
जिन लोगो को Share Marketing का ज्ञान है वो Online Treading के जरिये भी पैसे Earn कर सकते है । लेकिन ये थोड़ा रिस्की है फिर भी आप इसकी पूरी जानकारी लेकर Earning की शुरुआत कर सकते है ।

Share Marketing मे ट्रेडिंग कैसे करे ? जाने पूरी जानकारी
Warning 
दोस्तो Online Earning Website के द्वारा बहुत सारे Fraud होते है इसलिए किसी भी Website जो ज्यादा पैसा कमाने का लालच देते है उससे आप दूर रहे है । क्यूकि इससे वक़्त और हुनर दोनों का गलत इस्त्माल होगा इसलिए बेहतर होगा आप अपने हुनर कर सही इस्त्माल करे । शुरुआत करने से पहले आप सीखे जानकारी हासिल करे फिर आगे बढ़े । 


दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like, Comment और share करना न भूले

आपका दोस्त 
Angesh Upadhyay 
Knowledge Panel 


Share:

NFT क्या होता है कैसे काम करता है जानिए हिन्दी मे

What is NFT  (Non Fungible Tokens)

हैलो Friends बीते कई दिनों से आप इंटरनेट और Social मीडिया पर NFT के बारे मे सुन या देख रहें होंगे और ये भी देख रहें होंगे कैसे सारे लोग NFT के जरिये लाखो करोड़ो रुपये कमा रहे है वो भी एक दिन मे या फिर यूं कहें एक झटके मे करोड़ो रुपए आपके जेब मे तो आइए जानते है 

Share:

Affiliate Marketing क्या है इससे कैसे पैसा कमाएं Kya hai aur isse paisa kaise kamaye

Affiliate Marketing Kya hai aur isse paisa kaise kamaye

Hello Friends आज हम बात करेंगे Marketing की हालांकि आप इससे पहले भी वाकिफ है लेकिन यहाँ बात होगी ऐसे marketing की जो अन्य marketing से अलग है यहाँ आपको किसी Market मे जाने की जरूरत नहीं है बस जरूरत होगी आपको एक Laptop, आपके Mobile और वो Digital Platform जहां आप सबसे ज्यादा समय बिताते है जी हाँ आपका Social Media 
Share:

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए : How Earn Money From Blogging


Hello Friends agar aap blogging website design karna chahte hai aur kuch money earning karna chahte hai to bina kisi coding knowledge ke aap bhi khud ka blogging website bana sakte hai 

Share:

क्या होगा जब youtube पर पूरे नहीं होने 1000 subscribers और 4000 वॉच टाइम


YouTube monetization requirements

Hello Friends YouTube Monetization को लेकर अक्सर You tubers मे सवाल आते है आइये जानते है YouTube Monetization क्या होता है और यह कैसे काम करता है ।

वर्तमान मे YouTube के जरिये पैसे कमाने की होड़ लगी है ऐसे मे कुछ लोग ये जानना चाहते है की कैसे कमाए YouTube से पैसा YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले YouTube पे channel बनाना होगा उसके बाद उसमे अपने समझ के अनुसार video upload करने होंगे । उसके बाद आपको अपने channel को Monetized करना होगा जिसके बाद आप पैसे कमा सकते है -


what is YouTube Channel Monetization
YouTube channel Monetization क्या होता है 

आपके channel video मे Viewers के लिए जब Ad show होने लगे तो आप समझ जाइए की आपका Channel Monetized हो गया है आपके Channel के Video मे ad show करना ही Monetization कहलाता है । जिसके जरिये आप पैसा कमाते है ।

YouTube के बारे मे जाने कुछ चौकने वाले जानकारी 

कैसे करे Channel को Monatization 


monetization एक Option है जो आपको YouTube Channel >Creator Studio >Channel >Monetization  मे दिखेगा जब आप Monetization वाले Option मे जाओगे तो आपको Monetization ऑन करने के कुछ Terms & Condition accept करने होंगे अगर आप इस Terms & Conditions को fulfill कर देते है तो आपका Channel Monetized हो जाएगा और आपके earning की शुरुआत हो जाएगी।


अब ये भी जानिए ये Monetization ऑन कैसे होगा
How to monetized your YouTube channel 

Channel Monetized करने के लिए आपको आपके Channel के 1000 Subscribers होने चाहिए और आपके Video पे 4000 Watch Time होना चाहिए और ये सारे Conditions आपको एक साल मे पूरे करने होंगे तभी आपका Channel Monetized होगा और आप पैसे कमा पाएंगे । जब आप Monetized के लिए अप्लाई करेंगे तो इन  बातों का ध्यान रखें की आपके channel पे 4000 watch time हो और 1000 subscriber हो । 


क्या होगा अगर एक साल मे आपका channel पे subscribers और views नहीं मिले ?
What will happen if someone failed to get 1k subscribers and 4000 watch Time?


अगर One year के अंदर आपके चैनल 1000 subscribers और 4000 views नहीं आए तो आपको अगले 1 साल Wait करने की जरूरत नहीं है जिस दिन आप Monetized के लिए Apply करोगे उस दिन से लेकर आप बीते एक साल अंदर अगर अपने 1000 subscribers और 4000 views पूरे कर लिए है तो आपका Channel Monetized हो जाएगा । 

For Example अगर आपने 1 April 2019 को Monetized के लिए Apply किया है तो YouTube आपके Channel को उस दिन से 1 साल पीछे यानि 31 March 2018 से 1 April 2019 के बीच के Duration को चेक करेगा की इस दौरान आपके Channel ने 1000 subscribers और 4000 views पूरे किए है या नहीं । इस का मतलब Channel कितना भी पुराना हो जब भी आपके channel पे 1000 Subscribers हो आप Monetization के लिए Apply कर सकते है । 


Monetization rejection 

अगर आपके Channel पे 1000 subscribers और 4000 views भी है फिर आपका channel Monetized नहीं होगा अगर आपके Channel पे डाले गए Videos Copyright  है या ही भी विडियो Content Adult या odd है तो आपका Channel Monetized नहीं होगा ।

इसलिए अगर आपको YouTube के जरिये पैसे कमाना है तो बेहतर,non copyrighted videos  और useful  videos upload करे । 

अगर आपको ये Article English मे पढ़ना चाहते है तो कृपया इस Web Page पे कहीं पे भी Right Click करें और Choose करें Translate to English और Article पढे अपनी भाषा मे 

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Share:

How to Earn Money from csc? कॉमन सर्विस सेंटर से पैसे कैसे कमाएं


दोस्तो हम सभी अक्सर बाजारो मे,अपने दोस्तो से,रिस्तेदारों से CSC के बारे मे सुनते आ रहे है और कई लोग तो इससे काफी सारे पैसे भी कमाए है कई लोगो ने तो अपने भविष्य को सुधारने के लिए भी इसे अपनाया है ।
तो दोस्तो अगर अप भी अगर CSC के दुवारा अपना भविष्य सुधारणा चाहते है तो Knowledge Panel मे आप जानेगे की कैसे आप इससे पैसे कमा सकते है और कैसे इसकी शुरुआत कर सकते है ।

Learn Hindi Typing Without any Typing Traning


CSC यानि Common Service Center (कॉमन सर्विस सेंटर) अगर आपके पास थोरे बहुत पैसे है और कम्प्युटर और सरकारी योजना को समझने की काबिलियत है तो आप CSC अपना कर अपना भविष्य सवार सकते है ।
आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप CSC से जुड़ सकते है । दोस्तो इसके लिए आपको CSC जो की अब डिजिटल सेवा के नाम से जाने जाती है के Official Website http://register.csc.gov.in/register/fresh पे जाकर अपना नामांकन करवाना होगा नामांकन करने के 15 दिन के अंदर आपको एक User ID और password दी जाएगी जिससे आप CSC Portal https://digitalseva.csc.gov.in/ पर Login कर पाएंगे ।
दोस्तो CSC मे registration के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है और आपका आधार नंबर से आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक होना चाहिए तभी आप Registration के पहले पड़ाओ को पास कर पाएंगे ।



इसके आलवे आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी जिससे आप Registration के process को पूरा कर पाएंगे ।
1.   आधार कार्ड
2.   पैन कार्ड
3.   बैंक अकाउंट नंबर
4.   IFSC code
5.   Cancel Chaque
6.   आपके शॉप या ऑफिस की अंदर और बाहरी तस्वीर

( ये तस्वीर लेते समय आपको ध्यान रखना होगा की आपके कैमरे की लोकेशन ऑन हो और मोबाइल डाटा ऑन हो ।)





Registration करने के बाद आपको CSC की तरफ से एक ईमेल प्राप्त होगी जिसमे आपको Application reference Number दी जाएगी जिससे आप अपने Application की status जान पाएंगे ।
Registration करने के तकरीबन 15 दिन बाद आपको OMT आईडी और DIGIMAIL Credential प्राप्त होगा । उसके बाद आप CSC यानि डिजिटल सेवा के पोर्टल का इस्त्माल कर पाएंगे ।


इसमे आपको 200 से अधिक काम करने का अधिकार प्राप्त होगा जिसे आपको अलग अलग तरीको से बारीकी से  समझना होगा फिर उसमे बताए गए निर्देश का पालन करना होगा ।




Like us on Facebook -  Facebook Click Here



Subscribe on YouTube -  YouTube - Click Here



Like our Entertainment Page -  Thik HaiClick Here



Our Job Panel - Job Panel - Click Here

MI Mobile Phone -MI Mobile Phones

Certified Refurbished Mobiles- Buy Old Smartphones  

High Quality Products at Low Price Best Product you never missed

Mobile Accessories at Low PriceLow price mobile accessories


Share:

facebook प्रोफ़ाइल फ्रेम कैसे बनाए जानिए हिन्दी मे How to create Facebook profile frame in Hindi



How to create Facebook profile frame template

Agar aap Facebook ke regular user hai to aksar apne apne friends ke Profile Photo ko ek khas design ke Frame ke andar dekha hoga.

kya aap jante hai kaise bante hai Facebook profile frame

Share:

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?इसके नुकसान और फायदे क्या है ? : Digital Marketing Kya hai ? Advantage,Disadvantage and Earning


Digital Marketing

Hello Friends अगर आप एक Blogging website, YouTuber या फिर किसी Organization को चलाते है या किसी Consumer Oriented Sector से जुड़े और अपना Business Online ले जाना चाहते है तो आपके लिए ये जानना बेहद आवश्यक है की आप अपने कारोबार या Website की Online Marketing कैसे करें । इसी Online Marketing टर्म को Digital marketing कहते है । आइये जानते है Digital Marketing क्या है ? इसके फायदे और नुकसान के बारे मे और कैसे करे इसकी शुरुआत ? और Digital Marketing से क्या पैसे भी कमाया जा सकते है ? इन सब सवालों को विस्तार से जानते है ।
Share:

म्यूचुअल फंड क्या होता है ? how to earn money from mutual funds in India

Hello Friends अक्सर हम Bank मे या अपने दोस्तो रिस्तेदारों से Mutual Funds , SIP, Lumpsump जैसे investment करने के तरीकों के बारे मे सुनते रहते है लेकिन इसके बारे मे जानकारी ना होने के कारण हम इसे ignore कर देते है तो Knowledge Panel के इसी Segments मे जानते है क्या होता है Mutual Fund और कैसे करते है इसमे Investment ?


how to earn money from mutual funds in india

What is Mutual Funds ?

Share:

शेयर मार्केट क्या है ?जानिए सेंसेक्स एनएफ़टी बीएसई के बारे मे share market kya hai in Hindi Sensex,BSE,NSE and Nifty

share market kya ha

Hello friends अक्सर आप अखबारो news Channels और social Media के जरिये share Market मे उछाल के बारे मे सुनते होंगे की Sensex मे आज इतने अंक की गिरावट आई इतने अंक मे बढ़ोतरी हुई बीएसई (BSE),एनएसई (NSE), निफ्टी Nifty मे भी गिरावट दर्ज की गई।
Share:

अपने ब्लॉग को फ्री मे कैसे प्रमोट करें How to promote your website free of cost

website promotion ideas
Agar aap ek Blogger hai ya fir aap ek Website ke liye work karte hai to aaj Knowledge panel me aap janyege kaise ap apne Website ko google pe Promote kar sakte hai

website promotion ke liye apko bahut sari bato ka dhyan rakhna hoga jaise Domain Name,Website title,Post Content etc

Aiye Jante hai Step By Step kaise Promote kare website kare




How to Promote website

Focus on your SEO (Search engine Optimizer)

Agar ap ek Blog Writer hai aur Online article likhte hai to apko apne webstie ko SEO tools ki help leni hogi. Google Keyword Planner ki madad se aap Keyword Research kare aur aise post published kare jo market me trending me ho ya fir google pe jyada Search ho rahi ho.iske alawa apko Blog Title,Meta descriptions, Heading , Contants ye sabhi pe dhyan dena hoga ye sare option SEO yani ( Search engine Optimizer) ka hi ek Part hai aur apek website Promotion ke liye behtar hai.
SEO is one of the best ways to gain natural traffic and a higher ranking

Social Media Marketing


Social media ne world marketing Process ko bilkul badal ke rakh dia hai. bahur sare log aise hai jo public ko koi information dene ke liye social media platfoem ko behtar manta hai jahan koi bhi bat ki information dene me logo ko time nahi lagta hai. isliye Social media marketing ke dwar aap apni website ki promotion asani se kar sakte hai.Facebook pe apne website ke page bana kar usme post share kar aap behtar traffic la sakte. Facebook pe aap Website Promotion Choose karke aap Real Traffic bana sakte hai. 


Search Engine Listing


Apne website ko Internet ke sabhi Search Engine Directory jaise Google, Yahoo!, Bing etc me link kar de taki aapka Website sabhi Search Engine me Rank kare. ye sare Search Engine Free me apke website ko Rank karayegi. aur apke website me real traffic aayenge.


Signature Branding


Signature Branding bhi ek best tarika hai website Promotion ka.aap Apne Email Account,Facebook,WhatsApp,Mobile SMS me apne Website URL dal ke apne sender ko information de sakte hai


Create BackLinks



Backlinks bana ke aap apne Website me terrific badha sakte hai.apne website me guest blogging, forum posting, link exchange, and news articles ke jariya Real Terrific bana sakte hai.aap aise hi sites ko Link kare jiski ranking High ho aur quality keyword use kare taki Search Engine me apke website top pe rank kare.


Focus on Quality Content


jab bhi aap Articel likh rakhe ho to ye dhyan rakhe ki aap apne reader ko kya de rahe hai. kya apke blog se reader ko sahi information mil raha hai ? agar Reader ko apke website me di gai jankari sahi lagit hai to automatically wo apke website ko promote karenge.to hamesa apne users ko behtar jankari dene ki soche aur quality content post karen.


Use Google Local Business



Google Local Business website ko free me promote karne ka best process hai iske dwar aap apne website ko as a locak Business ke rup me google Locak Business se link kar sakte hai.ise karen ke bad jab bhi koi reader apke website ko search karenga to use wo sabse Top me Dikhega. so just Try and Link your website to Google Local Business.

ye wo tips hai jiske jariye aap Free me apne website ko Promote kar sakte hai.iske alawa Digital Marketing Agencies bhi hai jo Website Promotion ki Paid Services deti hai jise apna aap website ko Promote karwa sakte hai



More Information Click Here


आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in.


Share:

किसी फोटो का बैक्ग्राउण्ड कैसे हटाये : Online Background Remover. How to create PNG File Online

Background Remover
Hello Friends आपने PC या मोबाइल फोन मे Photos तो देखा ही होगा ये सारे Photos JPG या JPEG  format मे रहते है इस Format मे हम इन photos का इस्त्माल कई जगह नहीं कर पाते है ।

Online Background Remove without any Photoshop

तो आइये जानते है कैसे किसी भी Photos के format को आसानी से बदल सके। हमारे Smartphones or PC मे photos कई सारे Format मे पाये जाते है जैसे JPEG ,JPG ,PNG , BMP ,TIFF ,GIF etc इन सभी format की चर्चा हम आगे दूसरे Article मे करेंगे ।

आज आप हम बात करेंगे PNG format के बारे मे PNG format यानि (Portable Network Graphics) जिसका इस्त्माल WhatsApp Stickers,Facebook Profile Frame Creation मे किया जाता है । 


How to Create PNG image?

PNG Image बनाने के लिए आपको coral draw या Photoshop का प्रयोग करना होगा जिसके जरिये आप किसी भी फोटो PNG file बना सकते है?

कैसे पहचाने PNG Image File को 

PNG file अक्सर Transparent Image होता है जिसके इतमाल Whatsaap Stickers , Facebook Profile Frame,Gmail Signature etc मे किया जाता है । अगर कोई Image Transparent है या फिर उस Image का file Extension .png है तो समझ ले की वो Image File PNG format मे है । 


Online बनाए PNG ( Transparent ) File  

आप Online इस website के जरिये किसी भी Image को आप PNG मे Convert कर उसके Background हटा कर उस Transparent look दे सकते है । 

Click Here to Create Transparent Image Online 

Create transparent Image

Click Here - जानिए  Facebook Profile Frame कैसे बनाए

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Like us on Facebook -  Facebook 

Subscribe on YouTube -  YouTube - 


Like our Entertainment Page -  Thik Hai


Share:

How to earn money in share market daily



Hello Friends आप सभी अपने जीवन मे बहुत सारा पैसा कमाना चाहते है आज हम चर्चा करेंगे के पैसे कमाने के सबसे सटीक साधन का ।

हम सब अक्सर टेलीविज़न,अखबारों और कई साधनो से Share Market के बारे मे सुनते है लेकिन अधिकांश लोग Share Market के बारे मे नहीं जानते या फिर उनको इसकी बारीकी और उतार चढ़ाओ को समझना बहुत मुश्किल होता है तो आइये आज जानते है Share Market के बारे मे पूरी जानकारी और साथ ही साथ ये भी जाने की कैसे आप इससे पैसा कमा सकते है ।
Share:

whatsapp viral script for blogger Event Blogging in hindi

Whatsapp viral script for blogger

whatsapp viral script for blogger

How to Create viral Festival Script on blogger


Whatsaap viral Script for Navratri

hello friends भारत त्योहारों का देश है यहाँ हर दिन एक नया त्योहार(Festivals) मनाया जाता है इस दौरान आपके whatsapp Facebook emails के द्वारा कई तरह के शुभकामना संदेश आते रहते है। इन्ही संदेशों मे एक संदेश आज कल Trending मे है संदेश के बदले एक खास Link भेज दिया जाता है जिस Link पे जाते ही आपको बेहतरीन शुभकामना संदेश प्राप्त होती है ।
Share:

How to write blog writing in Hindi topics? Blog kaise likhe




Hello Friends अगर आप एक Blogger है या यूं कहे की अगर आपको लिखने का शौक है,चाहे आप किसी भी भाषा के जानकार हो लिखने की कला हर भाषा मे एक समान होती है सिर्फ पढ़ने वालों को सरलता से समझ आ जाए यही हर लेखक और Blogger की ख्वाइश होती है ।
Share:

What is Event Blogging ? Event Blogging in Hindi


Hello friends वर्तमान मे हर blogger अपने blog पर traffic भी भी लाना चाहते है और अच्छी कमाई भी करना चाहते है और वे तरह तरह के Blogging tips ,platform और websites Tools का इस्त्माल करते है ऐसे मे अगर आपको कम समय पे अच्छी Traffic मिल जाए तो हर Blogger इसे अपनाना चाहेगा आइये जानते है Blogging का वो पार्ट जिसे आप Traffic, Earning और Ranking आसानी से पा सकते है । इसी Segment मे आज हम बात करेंगे Event blogging के बारे मे ।
Share:

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Blog Archive

Translate