दोस्तो अगर आप आधार पंजीकरण के लिए अपने शहर मे पंजीकरण केंद्र ढूंढ रहे है या फिर आधार पंजीकरण केंद्र खोलना चाहते है तो आपको ये जानना आवश्यक है की Unique Identification Authority of India (UIDIA) ने September 2017 से सभी पंजीकरण केंद्र सरकारी भवन मे खोलने का निर्देश दे दिया है ।
अगर आप आधार पंजीकरण
करवाना चाहते है तो आपको सरकारी भवन जैसे नगर निगम, सरकारी अस्पताल, जिला परिषद जैसे विभागीय
भवन मे जाना होगा जहां निःशुल्क आधार पंजीकरण किया जाएगा ।
और अगर आप आधार
पंजीकरण केंद्र खोलना चाहते है तो ये ख्याल को आज ही बदल दीजिये क्यौंकी सरकार September 2017 से किसी भी निजी Agency
को पंजीकरण की अनुमति नहीं देगी ।
1 July 2017 को UIDIA ने सभी सरकारी और निजी Agency को ये निर्देश दिया की 31 August 2017 तक वे अपने सभी केन्द्रो को नगरपालिका के परिसर मे शिफ्ट कर दे ।
भारत मे वर्तमान मे तकरीबन 25000 चालू पंजीकरण केंद्र है जिसे अब UIDIA अपने दिशा निर्देश पर चलाएगी । आधार पंजीकरण
को लेकर लोगो से निजी कंपनी के ऑपरेटर के द्वारा ली जा रही शुल्क को रोकने के लिए ये
कदम उठाया गया है ।
UIDIA के CEO अजय भूषण पांडे ने सभी राज्यो को 31 july तक अपने जिलों के सभी केन्द्रो को सूचित
करने का निर्देश दे दिया है और ये भी कहा है की 31 August 2017 तक सभी केंद्र सरकारी भवन जैसे नगर निगम, जिला परिषद, जिला समाहरणालय
इसके आलवे ये पंजीकरण केंद्र बैंक पंचायत प्रखण्ड
कार्यालय मे भी डाले जा सकते है ।
अजय भूषण पांडे ने बताया की आए दिन लोगो की ये शिकायत रहती थी की निजी पंजीकरण केंद्र जरूरत परने पर बंद रहती है और पंजीकरण के लिए ऑपरेटर मनमाना पैसा वसूलते है ।
इसलिए ये फैसला लिया गया की ये केंद्र अब सरकारी भवन मे होंगे और ऑपरेटर UIDIA द्वारा वेतन पर नियुक्त किए जाएंगे । इन केन्द्रो का संचालन सीधे यूआईडीआईए की टीम करेगी ।
28 जून को सभी राज्यो के सचिव को ये निर्देश दे दिया गया है की सभी केन्द्रो को
राज्य सरकार अपने अंदर लेकर उसे संचालित करे और प्रत्येक प्रखण्ड या पंचायत मे 3 Center लगाए जाए और आगे जरूरत के अनुसार इसे बढ़ाया
जाय
Source – News Portal
दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like Comment Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी ।
ऐसे ही और भी Knowledgeable Thought and News के लिए Subscribe जरूर करे।
subscribe करने के लिए Subscribe Box मे अपने Email ID डाले।
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.