Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

 

Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे जरूरी Topics या फिर कहें Impotent Niche जिसके आधार पर आप अगर Internet की दुनिया मे सफलता हासिल कर सकते है तो आइये जानते है कैसे और ऐसे कौन कौन से Niche है । 

 YouTube Update 2022

YouTube के CEO ने ये ऐलान किया है की इस वर्ष नीचे बताए गए Topics वाले channels को YouTube Support करेगा support ऐसे करेगा की अगर आपका Videos इन बताए Topics पर है और उसकी Quality और Presentation बेहतर है और Views भी आ रहे है तो YouTube उसे pushup करेगा trending मे लाने के लिए है । यूट्यूब कभी कभी खुद का Promotion भी करता है तो इस वर्ष YouTube इन Topics पर अधिक Focus करने वाला है । यानि उसे Rank करने मे मदद करेगा Topics कुछ इस प्रकार है ।

Shorts (शॉर्ट्स)

दोस्त Short Videos के बारे मे आप तो जानते ही होंगे ये वर्तमान मे ये Videos जल्दी Trending हो जाता है और इसमे Views भी बहुत आते है । इसमे करना ये होता है की आपको बस 15,30 या 60 सेकंड का एक Video उपलोड करना होगा अगर हो Viewers को पसंद आ गए तो trending भी होने लगती है और इस वर्ष YouTube इसको  Support भी करेगा । 

Education (शिक्षा)

एडुकेशन यानि पढ़ाई लिखाई से जुड़े Topics यानि ऐसा Videos जिससे लोगों को जानकारी मिलेगी जिससे लोग Educate होंगे ऐसे Topics अधिक Trend करेंगे इसलिए अगर आप ऐसे Topics पर videos बनाते है तो असपे और भी मेहनत करने की जरूरत है और आओ इस वर्ष 2022 मे जरुर सफल हो जाएंगे । 

Music (संगीत)

अगर आग संगीत और गाने बजाए के शौकीन है तो आज ही YouTube मे खुद का Channel बनाकर आप अपने Videos और तैयारी को Share कर सकते है Music Videos ऐसे भी जल्दी ट्रेंड करते है Try It 

Gaming (गेमिंग)

अगर आप Pubg Free Fire IGI जैसे कई सारे गेम के शौकीन है और एक बेहतरीन Gamer है तो YouTube आपको Support करेगा आप Technical Gaming Programing के द्वारा भी सफल हो सकते है इसमे भारत सरकार ने भी खुद का अजेंडा प्रस्तुत किया है तो सारा दिन Game खेलें लेकिन साथ ही साथ पैसे भी कमाएं । 

Podcast (पोडकास्ट)

हम मे कई लोग इसका मतलब नहीं समझते होंगे साधारण सी भाषा मे आप ये समझ सकते है की एक ऐसा प्रस्तुतीकरण (Presentation) जहां आप बिना खुद को दिखाये यानि एक ऐसा Audio जो सुनने वाले को अच्छा लगे रेडियो मे आप बिना देखे उसे सुनते है और हमे अच्छा लगता है जैसे प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात जिसे लोग हर Platform चाहे वो TV हो या Radio या फिर Internet के जरिये सुनते है और देश के बारे मे ढेर सारी जानकारी हासिल करते है। अगर अपमे काबिलियत है तो आप भी ऐसे Video Podcast बना कर Share कर सकते है ।  

NFT (Non Fungible Token) web 3.0 

दोस्तो ये बेहद ही अनोखी और महत्वपूर्ण जानकारी है बस यूं समझ लीजिए की अब तक जिस Internet का इस्त्माल हम कर रहे थे उसे जादुई बदलाव होने वाला है यानि अब आपको पैसे कमाने के असंख्या साधन मिलने वाले है अब इंटरनेट मे उपयोग होने वाली ज़्यादातर चीजें जो आप उपयोग करते है उसका पूरा मालिकाना हक सिर्फ और सिर्फ आपका होगा जो 100% सुरक्षित होगा । अब तक जो हम जिस Web Version का इस्त्माल कर रहे थे वो Web 2.0 था जिसमे हमारे ही कमाई का ज़्यादातर हिस्सा कोई और ले जाता था और हमे पता भ नहीं चलता था लेकिन अब ऐसे नहीं होगा हमारे कमाई का थोड़ा भी हिस्सा हमारे अनुमति के बिना कोई नहीं ले सकेगा । 

मतलब ये की आपको अपने हर Data के लिए आपको एक Token मिलगे जो Blockchain पर होगा दरअसल, Blockchain एक टेक्नोलॉजी, एक प्लेटफॉर्म है जहां ना सिर्फ डिजिटल करेंसी बल्की किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है. यानी ब्लॉकचेन एक डिजिटल लेजर हैं। 

अब आपको करना ये है की आज से और अभी से Crypto, Internet, New Technologies की जानकारी हासिल करते रहे तभी आप इस Internet Revolution का हिस्सा बन पाएंगे ।

तो तैयार हो जाइए Internet की जादुई दुनिया मे कदम रखने के लिए जहां आपको मिलेगा High Speed Internet और Amazing Technologies फिर आप और हम मिल करेंगे इंटरनेट पर धमाल ।

हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Share:

0 comments:

Post a Comment

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Blog Archive

Translate