अगर अपने इस साल Bihar School Examination Board यानि BSEB की परीक्षा दिया है तो Bihar
Board जल्द ही result जारी करने वाला है । इस बार BSEB की परीक्षा मे पिछले वर्ष के मुताबिक परिणाम अच्छे आने की संभावना जताई जा रही है । इस बार Coronavirus के कारण Social Distancing का पालन करते हुये कोई भी Press Confrence नहीं की गई । कार्यालय मे ही Result घोषित की जाएगी और इसकी सूचना सभी Press मीडिया को दे दी जाएगी ।