Hello Friends 5 September का दिन पूरे भारत देश मे शिक्षक दिवस यानि Teacher's Day के रूप मनाया जाता है आज से तकरीबन 131 वर्ष पहले 5 September 1888 को भारत के दूसरे President Dr Sarvepalli Radhakrishnan का जन्म हुआ था और इन्ही के जन्मदिवस पर हम 1962 से पूरे भारत मे शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है इस दिन सभी छात्र अपने प्रिय Teacher को उपहार स्वरूप भेंट देते है और उंसके आशीर्वाद लेते है । उन सभी शिक्षक और शिक्षिका को समर्पित है ये आर्टिक्ल जिसने देश को शिक्षित बनाया ।