दोस्तो अगर अपने कम्प्युटर को सुरक्षित रखने की सोच रहे है तो आपको अपने लैपटाप पर User Account बनाने की समस्या आती होगी
आज आप जानेंगे की कैसे आप अपने लैपटाप पर आसानी से User Account बना सकते है ।
अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे हर कोई अपना Administrator User Account बनाता है । इसलिए आज आप जानेंगे की आप आसानी से कैसे Administrator User Account
Create करेंगे ।
यहाँ आप जानेंगे की कैसे आसान तरीको से आप User Account बना सकते है ।
1)
अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे keyboard से Windows के साथ R बटन दबाये
और Type करे netplwiz
2) नई user को add करने के लिए Add option मे click करे ।
3) दिये गए कॉलम को भरे और next ऑप्शन पे क्लिक करे ।
4) पासवर्ड डाले और next पे क्लिक करे ।
5) इस बॉक्स मे आपको ये चुनना है किया की आपके user किस Group के होंगे । Administrator,Standard User या फिर Other इनमे से कोई भी इक ऑप्शन को Select करे फिर finish पे क्लिक करे ।
6) इसके साथ ही आपके Computer या लैपटाप मे User Account ban जाएगा ।
User Account बनाने का दूसरा तरीका कुछ इस प्रकार है ।
अब आप जानेगे की कैसे command के द्वारा User Account बनाए जाते है ।
1)
सबसे पहले आप अपने कीबोर्ड से windows के साथ R बटन दबाये और टाइप करे cmd
2)
आपके सामने इक Black कलर की विंडो खुलेगी उसमे टाइप करे ।
Net user <space>/add <space>user name
<space>password then press Enter
3)
इस प्रकार आपके computer या लैपटाप मे Standard User Account बन जाएगी।
4)
Standard User Account
को Administrator मे बदलने के लिए cmd विंडो
मे टाइप करे
Net localgroup administrators<space>username<space>/add
इस प्रकार आप आसानी से अपने कम्प्युटर मे Administrator user Account बना सकते है ।
Friends if want to get exciting News and Thought Please Subscribe,Share and Like my post