दोस्तो अगर आप दैनिक जीवन के सरकार की योजनाओ का लाभ लाभ उठाने के लिए अपने आधार नंबर का उपयोग करते है तो आपके लिए ये जानकारी अहेम है क्योकि UIDIA ( युनीक आइडेंटिफिकशन औथरौटी ऑफ इंडिया ) ने 81 लाख आधार को ब्लॉक कर दिया है ।
जी हाँ दोस्तो सरकार ने 11 अगस्त को यह सूचना राज्यसभा को दिया । केंद्रीय आईटी एंड इलेक्ट्रोनिक राज्यमंत्री पी. चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की इन आधार को अलग अलग कारणो के डीएक्टिव किया गया है ।
कही आपका भी आधार इसमे शामिल तो नहीं ! ये जरूर चेक करें । क्यौकि सरकार नए कई एहम सरकारी योजनाओ मे आधार को जोड़ा है इसलिए आपका आधार एक्टिव होना जरूरी है । ताकि आप सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा पाये ।
आगे हम आपको बता रहे हैं
कि कैसे आप ये चेक कर सकते हैं कि कहीं आपका आधार कार्ड भी तो डिएक्टिवेट नहीं हुआ
है। इसके साथ ही जानिए किन इसके साथ ही जानिए किन वजहों से सरकार ने ब्लॉक किए
हैं इतने ज्यादा आधार कार्ड।
राज्यसभा मे 11 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री पी चौधरी
ने बताया की अब तक कुल 81 लाख आधार कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है ।
इन्होने बताया की सारे
कार्ड जारी करने वाली Authority
UIDAI ने अलग अलग वजहों से ऐसा किया है ।
- चौधरी ने यह भी बताया की 81 लाख आधार कार्ड ( Enrollment and Update ) को 2016 के Section 27 और 28 के तहत दी गई वजहों से ब्लॉक की गई है ।
- इन सेक्शन के अनुसार अगर एक व्यक्ति के नाम से एक से ज्यादा आधार कार्ड जारी होता है तो उनमे से एक डीएक्टिव कर दिया जाएगा ।
- इसके अलावा Bio-metrics और supporting Documents मे भी अगर कुछ खामिया पाई गई तो तो उसे डीएक्टिव कर दिया जाएगा ।
कैसे करे चेक ?
आपका आधार नंबर इस काली
सूची मे है या नहीं ये कैसे पता करे इसके लिए आपको नीचे दिये गए लिंक पर जाकर अपना
आधार Verify करना होगा यदि Verification सही हुई तो आप खुशनसीब है आपके आधार बिलकुल सेफ है ।
Written By
Angesh Kumar
दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like Comment Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी । ऐसे ही और भी Knowledgeable
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.