Google Birthday Celebration

Hello  Friends 27 सितम्बर को दुनिया के सबसे बड़े Search Engine Google का जन्मदिन है यानि 27 सितंबर 1998 को शुरू हुई Google 27 सितम्बर 2019 को पूरे 21 वर्ष का हो गया है,आइये जानते है गूगल के 21 साल का रोमांचक  सफर कैसा रहा।



  • दरसअल गूगल की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को ही हो चुकी थी लेकिन गूगल इसे 27 सितंबर को मनाता है। 
  • 1998 में Stanford University California के दो Students , Sergey Brin and Larry Page ने इस Search Engine  की शुरआत की थी। जिन्हे आज भी Google Guys के नाम से जाना जाता है । 
  • आज ये 150 भाषा और 190 देशों में उपलब्ध है। 
  • 1996 से शुरुआत हुई और 1998 में officially  लॉन्च  हो गया। 
  • 1998 में Andy Bechtolsheim ने  Sergey Brin and Larry Page को 1  लाख डॉलर देकर  लांच किया। 
  • Sergey Brin and Larry Page ने Google का नाम Backrub रखा था 1996 में इसको बदल कर Google  रखा गया। 
  • Google असल मे Googol का गलत उच्चारण है । 
  • Google के Founder Page and Brin एक मात्र Businessman है जिनकी Private Plane NASA मे लैंड कर सकती है इनकी निजी विमान मे बड़े अक्षर मे Google लिखा है जो दूर से ही दिख जाता है । 
Private Plane of Google
  • Google एक दिन में 100 Million Dollar  सिर्फ AdWord से कमाती है 
  • Google अपने Advertisement Product Google Adword के जरिये पैसे कमाती है । 
  • Google का Logo रंगबिरंगा इसलिए होता है ताकि हर कोई इसको याद रख सके और आंखो को शुकुन दे । 
  • Google पर 1 Second मे 60000 डाटा Search किए जाते है । 
  • वर्तमान में Google के 10 ऑनलाइन Products है जिसका इस्तमाल हम अक्सर अपने दैनिक जीवन मे करते है । जैसे Google chrome, Gmail, Google Drive etc
  •  1998 से 2017 तक Google की पैरेंट कंपनी Google Inc. थी लेकिन 2015 से इसे Alphabet Inc. ने अपने अधिकृत कर लिया।



  • Google दुनिया मे 6 इंडस्ट्री में work करती है Internet,cloud computing, computer software, Computer Hardare , Artificial intelligence, Advertisement
  • वर्तमान में Google में तकरीबन 1 लाख 35 हजार कर्मचारी काम करते है ।
  • Google अपने कर्मचारियों को जितनी  सुविधा देती है उतनी दुनिया की दूसरी और कंपनी नही देती।
  • Google ने अपनी पहली Office की शुरुआत कोलिफोर्निया के Menlo Park मे स्थित एक गैराज से की जहां सिर्फ 16 कर्मचारी काम करते थे ।
  • Google की पहली Marketing Manager आज YouTube की CEO है ।  
  • वर्तमान मे Google 10 भाषाओं मे उपलब्ध है । 
  • 1 April 2004 मे मूर्ख दिवस के दिन Google की Mailing Product Gmail को Launch किया गया । 
  • 2010 मे google हर हफ्ते 1 Company के साथ साझा किया था । 
  • Google के पास तकरीबन 98 Thousand कर्मचारी है जिसे प्रत्येक साल Google औसत वेतन $112,849 देती है । 
  • Google अपने कर्मचारी को बेहतरीन सुविधा के साथ बेहतरीन Salary भी मुहैया कराती है जो 65000 डॉलर से लेकर 162000 डॉलर प्रत्येक वर्ष वेतन मुहैया कराती है । 
 
इतने वर्षो के दौरान आज Google इंटरनेट का प्रयाय बन चुका है इंटरनेट का मतलब है Google हमे इंटरनेट के जरिये जानकारी देने का एक मात्र साधन है Google 

अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like, Comment, Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी ।



Share:

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Translate