हिन्दू धर्म के अनुसार प्रत्येक वर्ष 17 September (सितम्बर) को भगवान विश्वकर्मा की पुजा अर्चना की जाती है । हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है की विश्वकर्मा दुनिया के पहले Engineer थे जिन्होने हर युग मे देवी देवताओ के लिए महल स्वर्ग आदि का निर्माण किया यही नहीं भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं के लिए अस्त्र सस्त्र भी बनाए भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र,महादेव का त्रिसुल और कर्ण की कुंडल भी इन्होने ही बनाए ।
भगवान विश्वकर्मा के बारे मे यह भी मान्यता है की इन्होने त्रेतायुग मे लंका और द्वापर युग मे श्रीकृष्ण की नागरी द्वारिका भी बनाए । यही कारण है की इनकी पुजा कल कारखानो मे की जाती है और कारोबारी व्यवसायी सभी इनकी पुजा बारी श्रद्धा से करते है ।
हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु के नाभि से निकली कमल ब्रह्मा जी की उत्पत्ति हुई और ब्रह्मा जी पुत्र धर्म हुये और धर्म के सात संतान मे सातवें संतान वस्तु थे भवन विश्व कर्मा इन्ही वस्तु के पुत्र थे इनकी माँ का नाम अंगीरिसी था ।
हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु के नाभि से निकली कमल ब्रह्मा जी की उत्पत्ति हुई और ब्रह्मा जी पुत्र धर्म हुये और धर्म के सात संतान मे सातवें संतान वस्तु थे भवन विश्व कर्मा इन्ही वस्तु के पुत्र थे इनकी माँ का नाम अंगीरिसी था ।
भगवान विश्वकर्मा के दिन भेजे अपने मित्र रिसतेदारों को शुभकामना संदेश
vishwakarma puja Quotes
हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.