World Environment Day 2020


Hello Friends  पूरी दुनिया वर्तमान में ऐसे स्तिथि से  गुजर रही है जिसकी कल्पना मात्र सही रूह कांप जाती है हजारो लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संख्यां में लोग कोरोना (COVID -19) जैसी महामारी से ग्रस्त है इस अचानक आई कोई विपत्ति कहें या प्रकृति में हो रहे बदलाव का असर कहें दोनों ही परिस्तिथि में आज इंसान बेहद बौना सा लग रहा है।

दुनिया में जब जब ऐसी भयानक आपदा आती है तब तब दोषी कही न कही हम इंसान ही होते है,हम दोषी इसलिए कहलाते  क्यूंकि हमने अपने स्वार्थ के लिए Nature और इसके बनावट से छेड़ छाड़ किया और खुद को मजबूत बनाया लेकिन जब Nature ने अपना रूप दिखाया तो हम बेबस और लाचार हो कर खुद को या कभी प्रकृति को दोष देते रहें। 

World Environment Day

Nature हमें सिर्फ ये बताने की कोशिश  करती है की हम इंसान को Nature का उतना ही ध्यान रखना चाहिए जितना Nature हमारा रखती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए दुनिया इस बार विश्व पर्यावरण दिवस यानि World Environment Day मना रही है और इस बार World Environment Day 2020 का थीम है Time For Nature यानि समय और प्रकृति  

वर्तमान में Corona महामारी को लेकर देश दुनिया के लोग Nature के प्रति ज्यादा सजग दिख रहे है क्यूंकि corona महामारी में Lockdown के दौरान लोगों को प्रकृति वो रूप देखने को मिला जो उन्होंने शायद कभी नहीं देखा होगा जहाँ बीते वर्ष 2019 थी थीम वायु प्रदुषण(Air Pollution) को लेकर थी वही इस वर्ष 2020 में लोगों ने पाया की अगर Nature से छेड़ छाड़ ना किया जाये तो वो इंसान को स्वक्छ और सेहतमंद Environment दे सकती है।  इसलिए इस बार World Environment Day 2020 का थीम है Time For Nature यानि समय और प्रकृति  

क्यों मनाते है World Environment Day?

बीते वर्ष 2019 में हमने एक पोस्ट के जरिये आपको इस बारे में पहले भी जानकारी दे चूका हु लेकिन फिर भी आपको दुबारा इसे जानना जरुरी है।  World Environment Day 2019

United Nation (UN) के प्रतिनिधित्व मे प्रत्येक वर्ष 5 June को World Environment Day(WED) मनाया जाता है इसकी शुरुआत मे 1972 मे सयुंक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के द्वारा की गई । इसके दो साल बाद 1974 मे पहले सम्मेलन मानव पर्यावरण पर स्टॉकहोम सम्मेलन (Stockholm Conference on the Human Environment) मे मानव संबंधो और पर्यावरण के सुरक्षा की चर्चा हुई और इसके साथ ही Only One Earth थीम के साथ दुनिया का पहला World Environment Day (WED) मनाया गया उसके बाद इसे प्रत्येक वर्ष एक खास Theme के साथ मनाने की घोषणा की गई ।

इस बार 2020 का World Environment Day कुछ खास है क्यूंकि इस वर्ष घर पर रह कर प्रकृति का विशेष ख्याल रखने पर  पर ज्यादा जोड़ दिया गया है दुनिया के तकरीबन 100 देश इस इस मुहीम में मेँ शामिल हो रही है।  

इस वर्ष आप World Environment Day कैसे मनाये आइये जानते है कुछ हम बात - 

  • आप अपने घर के अंदर रहकर पेड़-पौधे लगाएं। 
  • चीजों को Recycle करने के बारे में सोचें और अपने Family के लोगों को भी इसका हिस्सा बनाएं। 
  • Plastic के इस्तेमाल को रोके और उसकी जगह कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। 
  • Electricity का कम से कम इस्तेमाल करें,अधिक जरुरत होने पर ही इसका उपयोग करें।   
  • घर की किसी भी चीज को फेंकने से पहले, उसका किसी और तरीके से उपयोग करें। 
  • इधर-उधर थूकना छोड़ दें,अपनी और दूसरों की इस आदत को सुधारें, इससे आप भी बचे रहेंगे और दूसरे भी।
  • नई पीढ़ी को Nature, Environment, Water, व पेड़-पौधों के महत्व को समझाएं।

बीते वर्षो में World Environment Day की थीम क्या थी - 



  2020 - Nature For time 

हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in


Share:

0 comments:

Post a Comment

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Translate