न्दू धर्म मे
त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व है पूरे वर्ष प्रत्येक दिन कोई न
कोई धार्मिक अनुष्ठान किए जाते है,यहाँ कई पर्व त्योहारों का विशेष महत्व भी है ।
Wish You a very Happy Rakshabandhan
इन्ही महत्वपूर्ण पर्व
त्योहारों मे एक पर्व है जिसे रक्षाबंधन कहा जाता है जिसमे लोग अपने रिश्ते को
मजबूत और कामयाब होने की दुआ भी करते है और जीवन भर रिश्ते निभाने की कामना भी
करते है ।
रक्षाबंधन के इस खूबसूरत
मौके पर हर भाई बहन एक दूसरे को Wishes भेजते है ऐसे ही कुछ बेहतरीन Wishes
images बेहतरीन Quotes
के साथ जिसे आप भाई बहन एक दूसरे को Whatsaap,
Facebook, Instagram, Twitter जैसे
अन्य Social
Media के जरिये भेज सकते है लेकिन उससे
पहले रक्षाबंधन के बारे मे कुछ रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ लें ।
रक्षाबंधन हिन्दू धर्म
मे मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्वों मे एक है इसमे बहन अपने भाई के लंबी उम्र की
कामना करती है और भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है ।
ये पर्व हर वर्ष श्रावण
महीने के अंतिम सोमवार और सावन के पुर्णिमा के दिन मनाई जाती है , भारत के अलावा इससे नेपाल,मोरिसस और दूसरे भारतीय संस्कृति से जुड़े लोग मनाते है । इस
पर्व की खाशीयत यह है की इसे सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि अन्य दूसरे धर्म के भी
लोग धूम धाम से मानते है ।
- रक्षाबंधन ही ऐसा पर्व
है जिसे सिर्फ भाई बहन के अलावा गुरु शिष्य भी मनाते है ।
- रक्षाबंधन मे बहन अपनी
भाई के दाई कलाई मे एक धागा बांधती है जिसे राखी कहा जाता है और गुरु अपने शिष्य
को राखी या अन्य सूती के धागे बांध कर शिष्य के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते
है ।
- बहन के शादी के बाद
अक्सर बहन भाई को राखी बांधने अपने मायके जाती है राखी के बहाने बहन को परिवार के
अन्य सदस्यों के मिलने का मौका मिल जाता है ।
- इस पर्व को श्रावणी ,सलूनों के नाम से भी जाना जाता है । भारत के महाराष्ट्र मे
रक्षाबंधन को नारियल पुर्णिमा के नाम से जाना जाता है ।
इस बार 2020 मे
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त क्या है -
- रक्षाबंधन का शुभ
मुहूर्त इस बार 3 August सुबह 5.50 से संध्या 6.00 बजे तक रहेगा यानि आप इस 12 घंटे के
दौरान आप राखी बांध सकते है । आइये जानते है
रक्षाबंधन से जुड़े कुछ Quotes Images दिये जा रहे है जिसे आप Social Media पर Share कर सकते है ।
Rakshabandhan images with Hindi Quotes
हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.