हिन्दू धर्म के अनुसार प्रत्येक वर्ष 17 September (सितम्बर) को भगवान विश्वकर्मा की पुजा अर्चना की जाती है । हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है की विश्वकर्मा दुनिया के पहले Engineer थे जिन्होने हर युग मे देवी देवताओ के लिए महल स्वर्ग आदि का निर्माण किया यही नहीं भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं के लिए अस्त्र सस्त्र भी बनाए भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र,महादेव का त्रिसुल और कर्ण की कुंडल भी इन्होने ही बनाए ।