GST Registration process in Hindi


दोस्तो अगर आप Business Man है लेकिन अभी तक GST Registration नहीं करवाया है तो  तो आपके लिए ये खबर अच्छी है क्यौकी सरकार ने GST Registration की समय सीमा 3 महीने बढ़ा दी है ।

इससे पहले सरकार ने सभी कारोबारियों के लिए इसकी समय सीमा 31 जुलाई तक रखी थी जो कारोबारी अभी वैट या सर्विस टैक्‍स एंड सेंट्रल एक्‍साइज के दायरे में आते हैं, उन कंपनियों को रजिस्‍ट्रेशन में राहत मिलेगी। अगर कारोबारियों ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो उनको इनपुट क्रेडिट और वैट रिफंड लेना कठिन होगा।

31 जुलाई तक है समय
पूरे भारत मे 1 जुलाई से GST लागू होने जा रही है इसलिए सरकार ने सभी कारोबारियों को 31 जुलाई तक GST Registration करवाने का समय दिया था लेकिन अब सरकार ने इस समय को 3 महीने तक बढ़ा दिया है ।

क्यू समय को बढ़ाया गया
ऐसा इसलिए किया गया की क्योकि की पूरे देश मे तकरीबन 80 लाख लोग ऐसे है जो Excise VAT और service Tax देते है लेकिन इनमे से सिर्फ 64.35 लाख लोगो ने ही GST के लिए Registration करवाया है ।

कहाँ और कैसे करे GST Registration ?
ट्रेडर्स और कारोबारियों को  https://www.gst.gov.in  पर जाकर अपने आप को एनरोल कराना होगा।
ट्रेडर्स और कारोबारियों को अपना यूजर नाम (प्रॉविजनल आईडी) और पासवर्ड लेना होगा। प्रॉविजनल आईडी और पासवर्ड आपको स्टेट वैट, सेंट्रलसेंट्रल एक्साइज, सर्विस टैक्स अथॉरिटी से मिलेगा।
मौजूदा टैक्सपेयर्स उन्हें मिले प्रॉविजनल GSTN नंबर से Enroll कर सकते है ।
उसके बाद अपना Mobile नंबर Email ID डालना होगा
अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा ।
आपको अपनी पूरी जानकारी और Scan Photo लोड करना होगा ।
Pan card, Bank Details, IFSC Code भी डालने होंगे ।
Registration के लिए कुछ जरूरी Documents
आपको GST Enrollment करने के लिए कुछ Document  देने होंगे जैसे –
Partnership deed
Registration Certificate
MOU
Tax paid receipt
Municipal  Account Copy
Electricity Bill
Rent Agreement
Consent Letter
Bank Statement
Photo
ये सभी जानकारी आपको फीड करनी होगी registration करने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर और Email पर इसकी जानकारी मिल जाएगी

ACES पर भी करना होगा Registration
GST के वैबसाइट मे रैजिस्टर्ड करने के बाद आपको अपने user id , Automation of central excise and service tax (ACES ) की वैबसाइट https://www.aces.gov.in पर भी रैजिस्टर्ड करना होगा । यहाँ पर आप अपना Tax रिटर्न फ़ाइल भी कर सकते है ।
यदि आप GST पर Migrate नहीं करना चाहते है तो ACES पर कोन्फ़र्म कर दे और रिटर्न फ़ाइल कर दे । ऐसा करने से आपके आईडी और पासवर्ड cancel हो जाएगा
Central GST और State GST के लिए एक ही Enrollment नंबर होगा ।     



Source - Danik bhaskar, Google 


Share:

4 comments:

  1. I am regular visitor, how аre you evеrybody? Thіs paragraph posted аt this website is realⅼy nice.

    ReplyDelete
    Replies
    1. If You have any article about any topic that you want to publish then contact us
      knowledgepanel123@gmail.com
      https://knowledgepanel.blogspot.in/2017/05/join-knowledge-pane.html

      Delete

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Blog Archive

Translate