youtube facts in hindi amazing facts of youtube

youtube facts

दोस्तो अगर आप इंटरनेट का इस्त्माल करते है तो YouTube का नाम तो सुना ही होगा और इसका इस्त्माल रोजाना आप अलग अलग विडियो देखने के लिए करते होंगे ।
दोस्तो आज Knowledge Panel मे आप जानेंगे YouTube के बारे मे कुछ अनोखे और Most Knowledgeable  facts
दोस्तो आप YouTube मे विडियो तो देखते है लेकिन क्या आपको पता है इसका इसमे कितने विडियो उपलोड है और ये विडियो आते कहाँ से ? YouTube बनाया किसने ?
इन सारे सवालो का जवाब आपको इस आर्टिक्ल के जरिये हमने बताने की कोशिश की है आइये जानते है –
1.      14 फरवरी 2005 को Susan Wojociki (CEO of YouTube ) ने इसकी शुरुआत किया ।
2.      इसमे मे पहला विडियो 23 April 2005 को उपलोड किया गया था ।
3.      Me at The Zoo, YouTube पर पहला विडियो उपलोड किया गया जिसे Jawed karim ने अपने High School के दोस्तो के साथ बनाया था । इस विडियो को अब तक लगभग 41 लाख लोग देख चुके है । Jawed karim YouTube के co-founder भी है ।
4.      इसका इस्त्माल तकरीबन 1300000000 (1 अरब 30 करोड़) लोग करते है ।
5.      इस पर हर मिनट 300 घंटो का विडियो उपलोड किया जाता है ।
6.      इस पर  पर हर दिन 500 करोड़ लोग विडियो देखते है ।
7.      इस पर हर दिन 3 करोड़ लोग आते है यानि 3 करोड़ लोग YouTube पर विजिट करते है
8.      हर महीने 10 मे से 8 लोग जो 18 से 49 साल के उम्र के है वो YouTube देखते है ।
9.      अनुमान है की 2025 तक YouTube के आधे से ज्यादा Viewers जिनकी उम्र 32 साल तक है वो केबल टीवी छोर YouTube channel देखेंगे ।  
10.    हर महीने 325 करोड़ घंटे का विडियो YouTube पर देखा जाता है ।
11.    YouTube के 1 अरब विडियो हर दिन मोबाइल पे देखे जाते है ।
12.    US की ये विडियो प्लेटफॉर्म ( YouTube ) को देखने वाले 80% लोग US के बाहर के है ।
13.    YouTube को 38% महिला और 62% पुरुष उपयोग करते है ।  
14.    YouTube पर हर साल दुगुने उपयोगकर्ता मोबाइल से आते है ।
15.    यूएस व्यापारी 9% व्यापार YouTube के द्वारा करते है ।
16.    20%  Users ऐसे भी है जो YouTube के विडियो को सिर्फ 10 सेकंड तक ही देखते है ।
17.    आप YouTube को 76 अलग अलग भाषाओ मे देख सकते है ।
18.    ज़्यादातर 25 साल से 50 साल के उम्र के लोग YouTube कर इस्तमाल करते है ।
19.    6 अरब 35 लाख डॉलर सालाना खर्च होते है YouTube मे Maintenance  मे ।
20.    Google को सालाना राजस्व तकरीबन 4 अरब डॉलर YouTube से बनते है ।
21.    Google ने YouTube को साल 2006 मे  1.65 करोड़ डॉलर YouTube को विज्ञापन (Adsence ) के लिए दिये ।
22.    YouTube ने साल 2015 मे PewDiePie ( YouTube channel ) को  12 लाख डॉलर दिये ।
23.    YouTube पर तकरीबन 100 विज्ञापन कर्ता है जिसमे YouTube 60% सालाना खर्च कर्ता है ।
24.    2007 के बाद YouTube सालाना 1 अरब 25 लाख डॉलर अपने Shareholders को भुगतान करती है ।
25.   Google के विज्ञापन के 6% YouTube को जाता है ।


Knowledge Panel के YouTube Channel को Subscribe कने के लिए क्लिक करे - 




Like us on Facebook -  Facebook Click Here

Subscribe on YouTube -  YouTube - Click Here

Like our Entertainment Page -  Thik HaiClick Here

Our Job Panel - Job Panel - Click Here

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए VIsit करे www.knowledgepanel.in.




Share:

0 comments:

Post a Comment

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Blog Archive

Translate