Hello Friends अगर आप Social Media के हर Platform का इस्त्माल करते है तो आपको ये उम्मीद जरूर होगी की आपके Social Media के Followers बहुत सारे हो इसके लिए आप कई सारे Tricks का इस्त्माल करते होंगे । Google, YouTube पर ऐसे कई सारे Articles और Video है जो आपको Instagram ,Facebook ,Twitters जैसे कई सारे Platform का पर Followers बढ़ाने के लिए कई सारे तरीकों को Folllow करने कहते है इनमे से कई Tricks से आपको फाइदा भी होता है और कई सारे से आपको भरी नुकसान भी होता होगा लेकिन आपका तो पता नहीं लेकिन जो आपको ये Tricks बताते है उनके Followers जरूर बढ़ जाते है ।इसलिए Knowledge Panel पर आज हम बात करेंगे ऐसे बेहतरीन Tricks जिसे Follow करके आप अपने Followers 100% बढ़ा सकते है ।
आप चाहे किसी भी Social Media Platform चाहे वो Facebook हो Instagram हो या फिर Twitter हो ये Tricks सभी जगह काम आएगी ।
- आप Social मीडिया पर हमेशा Active रहें ।
- अपना चाहने वाले जो आपको Follow करते है उनका विशेष ध्यान रखें यानि ऐसे पोस्ट डाले जिससे उनको फायदा हो और वो उन्हे पसंद आए ।
- आप अपने अनुसार अपने क्षेत्र के हर इंसान को Follow कीजिये तभी तो आपको वो Re-follow करेंगे ।
- आप अपने पसंद के अनुसार कई सारे Page Profiles को लाइक और Follow जरूर करे ।
- समय समय पर आप उनके पोस्ट पर कमेंट करे उनके पोस्ट को लाइक एंड Share करें । इससे उनके साथ साथ आपके भी Followers बढ़ेंगे ।
- Instagram और twitter पर हर रोज कम से कम 25 लोगों को Follow करे फिर देखिये उनमे से 10 तो आपको Follow back जरूर करेंगे । अगर हर रोज आपके 10 Followers भी बढ़ेंगे तो सोचिए एक महीने मे आपके 300 Followers हो जाएंगे ।
- Positive Post Published करें ।
- अपने सभी पोस्ट पर Hashtag जरूर लगाने जैसे अगर आपका पोस्ट Photography से जुड़ा है तो #photography जैसे Hashtag का इस्त्माल करें ऐसे कई सारे Hashtags आपको Google पर मिल जाएंगे ।
- आप पोस्ट हमेशा Morning और Night के टाइम डालें दिन मे भी आप पोस्ट कर सकते है लेकिन माना जाता है की दिन के मुक़ाबले Morning और Night के समय Social Media पर Users ज्यादा Active रहते है ।
- कोई ऐसा पोस्ट न डालें जो गलत संदेश देता हो । इससे आपका Account Block भी हो सकता है और Followers घट भी सकते है ।
ऐसे ट्रिक्स का उपयोग करके आपSocial Media के Unique Users मे अपनी जगह बनाने मे कामयाब हो सकते है।
याद रखे अगर आपका पोस्ट बेहतर होगा और आप अपनी उपस्तीथी दर्ज कराने मे कामयाब हो गए तभी आप लंबे समय तक रह पाएंगे वरना समझदार तो Social Media का हर User होता है ।
हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.