दोस्तो साल 2017 मे भारत
मे सबसे ज्यादा चर्चा के विषय मे GST यानि Goods and Service Tax को पहला स्थान दिया गया
है । भारत के नागरिक 1 जुलाई 2017 से GST को अपने दैनिक जीवन
का एक हिस्सा मन कर उसे स्वीकार कर लिया लेकिन आज भी लोगो को जीएसटी के बारे मे
ज्यादा जानकारी नहीं है , तो आइये आज हम मिल कर GST के जटिल प्रक्रिया के बारे मे पढ़े ।
दोस्तो जीएसटी फ़ाइल
करने के तीन प्रक्रिया होते है GSTR 1
GSTR 2 और GSTR 3
आइये जानते है GSTR 1 क्या है और कैसे इसको फ़ाइल करते है ।
दोस्तो GSTR 1 जीएसटी भरने के पहली प्रक्रिया होती है
या फिर यू कहे की जीएसटी रिटर्न की नीव होती है GSTR-1 वह Report
होती है, जिसके अन्दर व्यापारी को अपने Business
की Selling Information File करनी होती है। GSTR-1 उन सभी प्रकार के
व्यापारीयो को File करना होती है, जो Tax
pay करते है या जो GST में पंजीकृत है। सरल शब्दों में कहाँ जाए तो एक महीने के दौरान
जितनी भी Sales हुई है, उसकी पूरी Information
को GSTR-1 में File किया
जाता है। इसमे जिस Month में Sales की गई उसके अगले महीने की 10 तारीख को GSTR-1 Return File करना होता है, इसमे
दो तरीको से GSTR-1 File किया जा सकता
है:-
1. पहले तरीके में आप Excel Sheet में GSTR-1
बनाकर File कर सकते है और
2. दुसरे तरीके में आप Direct GST Portal में जाकर Return
File कर सकते है।
आप हर तीन महीने मे भी फ़ाइल
कर सकते है
GSTR 1 किन
व्यापारी को फ़ाइल करनी चाहिए ?
हर वो व्यक्ति जो GST
के अंतर्गत पंजीकृत (Registered)
है या Tax
Pay करता है तथा जिसने महीने
के अंत तक कोई Sale की है या नहीं, उन सभी व्यक्तियो को GSTR-1 Return File करना होगा ।
निम्नलिखित व्यक्तियों
को GSTR-1
File करने से छुट दी गई है:- यानि
निम्नलिखित व्यापारी GSTR1 नहीं भरेंगे ।
Ø
Input Service Distributors
Ø Composition
Dealers
Ø
Suppliers of online information and
database access or retrieval services (OIDAR), who have to pay tax themselves
(as per Section 14 of
the IGST Act)
Ø Non-resident
taxable person
Ø
Tax payer liable to collect TCS or
Ø
Tax payer liable to deduct TDS.
दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like, Comment, Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी ।
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.