आम बजट 2022 की खास बातें Top Points of Union Budget of india 2022 in Hindi

 


हैलो Friends भारत सरकार की तरफ से आज 1 फ़रवरी को आम बजट पेश किया गया हमसे कई लोग आम बजट पूरा तो देख लेते है लेकिन समझ  कुछ नहीं आता तो आइये जानते है क्या क्या हुआ आज इस आम बजट मे -


Union Budget of India 2022  

सबसे पहले हम बात करेंगे Tax की इसे आप नीचे दिये गए Points के द्वारा समझ सकते है । 

  • Income Tax मे कोई राहत नहीं ।
  • 2.5 लाख तक Income Tax Free रहेगी यानि अगर आपकी कमाई 2.5 सालाना है तो आपको Tax Returns भरने की जरुरा नहीं । 
  • अगर आपकी कमाई 2.5 लाख से 5 लाख के बीच है तो आपको सिर्फ 2.5 लाख का 5% ही Tax देना होगा । 
  • Income Tax Act के सेक्शन 87A का फायदा उठाकर आप अब भी 5 लाख रुपए तक की सालाना इनकम पर टैक्स बचा सकेंगे।
  • वर्तमान मे Income Tax Returns के दो ऑप्शन है पहला ये की यदि आप 1 अप्रेल 2020 के नए Tax स्लैब पर 5 लाख से अधिक का ITR भरते है तो आपको tax Detection का option का नहीं मिलेगा दूसरा आप पुराने स्लैब के तहत Tax Detection का फाइदा उठा सकते है ।
  • आप दो साल पुराने Tax Returns को अपडेट कर सकते है । ये कुछ अच्छी बात है । 
  • Tax को लेकर बाँकी सारी बातें पुरानी ही है जो शायद आप जानते ही है। 

 हम बात करेंगे इस बार और क्या की बदलाव हुये 

  • इस बार 5.25 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया जो पिछली बार 4.78 लाख था । 
  • Vocal For Local के तहत 68% की ख़रीदारी यानि अगर आप खुद व्यापार यानि (Made in India) खोल रहे है तो आपके लिए खुशी की बात है। पहले ये सिर्फ 58% थी । 
  • इसलिए देश रक्षा से जुड़े उपकरण अब देश मे ही बनेगे आयात की जगह ये Made For India होगी । 
  • National Digitel Health Mission Lunch होगा । यानि सरकार स्वास्थ और इससे जुड़े मिशन पर विशेष ध्यान देगी । 
  • Health Infrastructure पर विशेष ध्यान देगी सरकार यानि कई सारे अस्पताल खोलने की तैयारी ।
  • अगर आप Cryptocurrency यानि Bitcoins,Tron, Ethereum etc से पैसे कमाते है तो आपको उस कमाई का 30 % Tax देना होगा ।
  • भारत सरकार अगले वर्ष देश की पहली Cryptocurrency लेकर आएगी । 
  • देश के लोगों क Commercial Skills देने के लिए Digital University बनाएगी सरकार । 
  • 3 वर्ष मे अंदर 100 कार्गो Terminals यानि जहां Rail Transpostation की सुविधा पढ़ेगी । 
  • 3 वर्षो मे 400 नई वंदे मातरम ट्रेन का विस्तार किया जाएगा । यानि सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का सफर अब देश के हर कोने मे उपलब्ध होगा । 
  • गरीबो के लिए 48000 करोड़ मे 80 लाख घर बनाए जाएगे । मतलब अब जिनके पास रहने को अच्छा घर नहीं वो नए घर का सपना देख सकते है । 
  • MSME(Micro Small Medium Enterprises) को 5 वर्षो मे 6000 करोड़ देने का फैसला यानि आपको MSME लोन देने मे आसान होगा । 
  • E- Passport लाएगी सरकार यानि Passport अब कई सारे पेज मे नहीं होगी । 
  • Steel Scrap के आयात कस्टम Duty बधाई गई यानि स्टील शायद महंगा हो सकता है । 
  • Agreeculture, Textiles ,Chamicals Metals सस्ते होंगे । 
  • Phone Charger ,Mobile Camera Lenses भी सस्ते होंगे
  • इसके आलवे Furniture के Fittings,Leathers Foot-wares आदि भी सस्ते होंगे ।
  • पोलिस किए हुये Diamond और आभूषणो पर सीमा शुल्क घटा कर 5% कर दिया गया है यानि श्रीमती जी को पूरा फायदा । 
  • 2025 तक सभी ग्रामीण इलाकों के Optical Fiber का विस्तार किया जाएगा । 
  • National Highway 25 हजार किलोमीटर तक बधाई जाएगी ।
  • देश के राज्यों को 1 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी अब कोई राज्य ये नहीं कहेगा की मै कुछ नहीं कर सकता । 
  • देश मे 5G सेवा की जल्द होगी शुरुआत । 
  • E वाहनो के लिए Charging स्टेशन की जगह बेट्री Exchange करने की सुविधा यानि अब आपको अपने Electronic car को चार्ज होने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा । 
  • Blended Fuel को बढ़वा और Non Blended Fuel पर Sar charge बढ़ेगी यानि सारे Commecial Fuel सस्ते हो सकते है Petrol फिर से महंगे होने वाले है ।  
  • video Audio और Gaming industries को बढ़ावा । 

इस तरह दोस्तो देश ने देश के सामने देश की जनता के लिए अपना खजाना खोला जिसमे शायद Middle Class फॅमिली को फिर से कुछ नहीं मिला अमीर और अमीर होंगे और गरीब अपने जीने के लिए Optical fiber और 5जी जैसे योजनाओं को देखते देखते वही के वही रहेंगे ।

हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Share:

0 comments:

Post a Comment

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Blog Archive

Translate