क्या आप जानते है की कोई भी इंसान अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता ! नींबू मे स्ट्रोबेरी से ज्यादा शक्कर होती है ?
आज Knowledge Panel मे ऐसे ही चौका देने वाले facts को जानेगे
Top 40 Facts जो आपके होंश उड़ा दे
- भालू के 42 दाँत होते है ।
- दुनिया मे 11 % लोग बाएँ हाथ का इस्त्माल करते है ।
- पक्षियों को खाना निगलने के लिए Gravity की जरूरत होती है तभी तो वे अपनी चोंच उठाकर खाना खाते है ।
- English Alphabet मे E का इस्त्माल सबसे अधिक होता है ।
- स्विट्जरलैंड में दुनिया में सबसे अधिक चॉकलेट खाई जाती है। यहां हर व्यक्ति एक साल में 10 किलो के औसत से चॉकलेट खाता है।
- शहद अकेला ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता।
- चाँद कभी भी पूरा नहीं दिखता हम उसके एक ही भाग देखते है दूसरे भाग अंधेरा रहता है ।
- ऊंट के दूध का दही नहीं जमता ।हर इंसान औसतन जिंदगी के 25 साल सोते हुए बिताता है ।
- कुर्सी पर बैठ कर अपने दाएं पैर से गोला बनाइये और साथ ही अपने दाएं हाथ से हवा में 6 लिखिए , आपके पैरों की दिशा बदल जाएगी । 100 % आप मे से 60% लोग इस facts को पढ़ कर ऐसा जरूर किए होंगे ।
- हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है |
- पुरूषों की shirts के बटन right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं ।
- ‘Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता ।
- TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है।
- एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है।
- जो लोग ऊपर वाला तथ्य पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेंगे ।
- अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा ।
- मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है ।
- जब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है ।
- कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं ।
- सपने में आने वाले हर एक face को हमने एक बार जरूर देखा होता है ।
- छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है ।
- मगरमच्छ की जीभ नहीं हिलती ।
- अगर आप जोर से छींकें तो आप अपनी पसली तुड़वा सकते हैं और छिंकते वक्त आंखे खुली रखे तो आँख बाहर निकाल जाएंगे ।
- सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है।
- आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है ।
- आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं ।
- मुहम्मद दुनिया का सबसे common name है।
- भारतीय खेल मंत्रालय के अनुसार हॉकी भारत का राष्ट्र खेल नहीं है । लेकिन लोग मानते जरूर है ।
- अगर आप कुछ सोचते हुये सोते है तो आपका दिमाग सोने के बाद भी सोचता रहता है और जब अप जागते है तो थकान और आलस जैसा महसूस करते है ।
- रोजाना खाने मे हरी मिर्च खाने वाली महिलाओं को कभी आयरन की कमी नहीं होती ।
- हर रोज एक बार चाँदी के गिलास मे पानी पीने से गुस्सा कम आता है
- चार्ज होने के दौरान मोबाइल का इस्त्माल करने से उसकी बेट्री जल्दी खराब हो जाती है तभी तो चार्जर की तार छोटी होती है ।
- मनुष्य की eyebrow हर दो महीने मे बदलती रहती है ।
- एक इंसान लगभग 6 सेकंड तक जम्हाई ले सकता है ।
- एक जबर्दस्त Facts 75% लोग " उबासी " शब्द पढ़ते ही उबासी लेने लगते है । क्या आपको उबासी आई ?
- कोई भी इंसान अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता !
- नींबू मे स्ट्रोबेरी से ज्यादा शक्कर होती है
- पादने से शरीर कर Blood Pressure कंट्रोल रहता है ।
- महिलाए समान्यतौर पर ऐसे सवाल पुछती है जिसका जवाब उसे पहले से पता होता है इसलिए उनके सामने सच बोलने मे ही फायदा है ।
- अगर आप दिन मे सोने के दौरान कोई सपना देखते है तो जागने के बाद आप ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे ।