कैसे चुने Blogging Niche ? How to Choose Blogging Niche?
अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर ब्लॉग की शुरुआत करना चाहते है तो आपके पास हमेशा ये समस्या रहती है की शुरुआत कैसे करे Knowledge panel अक्सर आप जानते है की ब्लॉग कैसे Start करे और किस भाषा मे Blog की शुरुआत करें अगर अपने ये Article नहीं पढ़ा तो नीचे दिये गए Link के द्वारा आप Blogging संबन्धित सभी जानकारी पा सकते है ।
- Food Blogging kya hai?
- Blogging se paise kaise kamaye?
- Hindi me Blog kaise likhe?
- Affiliate Marketing kise kahte hai ?
- Event Blogging Kya hai?
आज के इस Article मे हम बात करेंगे Blogging के Niche के बारे मे तो इस Article को पूरा पढे और हमे पूरी उम्मीद है की आपको Niche को लेकर जो Confusion है वो दूर हो जाएगी ।
सबसे पहले ये जाने की Niche क्या होती है और Blogging मे इसका क्या काम है ।
What is Blogging Niche ?
जब हम अपने Blogging वैबसाइट पर किसी खास Topic या मुद्दे पर चर्चा करते है यानि उसके बारे मे जानकारी देते है तो उस Topic को उस Blog का niche कहा जाता है ।
जैसे की knowledge panel के इस Article मे हम बात कर रहे है Blogging Niche की तो इसका Niche हुआ blogging niche मतलब ये की हम जिस भी टॉपिक पर अपनी Blog की शुरुआत करेंगे वो उस Blog का niche कह लाएगा ।
अब सवाल ये भी है की हम ऐसा कौन सा Niche चुने जो हमारे Blogging वैबसाइट को Top पर लेकर जाए । इस बारे मे मैं बस इतना ही कहूँगा की आपको जिस चीज मे दिल लगे आप उसे ही अपना Blogging Niche बना लें ,जैसे अगर आपको खाना पसंद है तो आप खाने पीने की चीजों पर Blog स्टार्ट कर दें या फिर अगर आपको घूमना फिरना पसंद है तो आप Travel से जुड़े टॉपिक चुन लें ।
करें वो जहां अपना मन और दिमाग दोनों लगे वरना आप Google पर Topic ढूंढते रहेंगे और गूगल के अताह समंदर मे काही खो से जाएंगे और आपकी Blog कभी स्टार्ट नहीं होगी ।
ये भी हो सकते है की जिस टॉपिक को चुन कर आप ब्लॉग स्टार्ट कर रहे है उसके Traffic लेवेल बहुत High है Competition बहुत तगड़ा है ऐसे मे आप कहीं पीछे न रह जाए, लेकिन ऐसा नहीं है, ये हमेशा याद रखें भीड़ वहीं लगती है जहां उम्मीदें अधिक हो आपको इसी भीड़ से अलग हट कर आगे बढ़ना है ,इसलिए ये भूल जाएँ की आपके लिखे Topic का Traffic क्या है Ranking क्या है बस आप लिखते जाइए बिना रुके बिना सोचे , जिस दिन आप बेहतरीन लेख पोस्ट करना शुरू कर देंगे उस दिन आपके Blog पर Traffic भी आएगी और आपका Blogging Niche उसे भीड़ को चीरता हुआ सबसे आगे निकाल जाएगा और जब आप आगे होंगे तो आपके Blogging Website जिस Topic पे आधारित होगी वही एक Best Blogging Niche कहलएगी ।
अगर आपको अभी ब्लॉगिंग niche चुनने मे परेशानी हो रही है तो नीचे बताए गए Niche Category मे किस भी टॉपिक से अपने Blogging Dream की शुरुआत कर सकते है ।
Top Best Blogging Niche 2022
Insurance
Electricity
Mortgage
Attorney
Loan
Lawyer
Donate
Conference Call
Degree
Credit
ये वो Category जहां Google Adsense झोली भर के पैसा देती है इनकेAd बहुत महेंगे होते है आप ऐसे Topic को भी अपना Blogging Niche बना सकते है । इसके आलवे आप नीचे बताए गए Niche का भी चुनाव कर किसी भी भाषा मे Blogging की शुरुआत कर सकते है ।
Fashion (फैशन)
Lifestyle
Food Blogging
Finance (फ़ाइनेंस) planing
Stock Marketing
Sports (खेल)
Health Blogging (स्वास्थ)
Motivational (प्रेरणा दायक ब्लॉग )
Traveling
Hobbies
Technology
Educational
Online Study
Wildlife
News Blog
Skills
Designing
Computer Education
Money Earning
Business Ideas
ये सभी ऐसे Topics है जिसके अंदर कई सारे Niche छुपे है आप अपने सुविधा और जानकारी Skills के अनुसार नीमे से किसी भी या फिर ये सभी Niche पर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है ।
एक बात का हमेशा ध्यान रखे आज के जमाने मे इंटरनेट पर पढ़ने से ज्यादा देखने वालों की भीड़ ज्यादा है यानि users Article पढ़ना उतना पसंद नहीं करते है जितना YouTube पर विडियो देखना पसंद करते है इसलिए आपको अपने Users को अपनी और आकर्षित करना होगा ।
किसी भी Niche पर ऐसा Article लिखिए जिसे पढ़ने के बाद Users Comment करे या न करे उनके मन मे ये जरूर आए की वाह क्या लिखा है ।यानि Hero की Entry कैसी भी हो फिल्म बेहतरीन होनी चाहिए ।
हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.