दोस्तो आज कल की इन आधुनिक और सवेदनशील दुनिया मे शायद ही कभी हुमे कुछ ऐसे पल को याद करने का मौका मिलता है जिस पल के साथ कभी हमारा अटूट रिश्ता हुआ करता था । आज Knowledge Panel मे हम ऐसे ही कुछ अनोखे और कभी न भूल पाने वाले पलों की चर्चा करेंगे।
तो आइये याद करें उन पलों
जो कभी लौट कर वापस नहीं आ सकता जो आज बस एक याद बन कर रह गई है दोस्तो उन खास पलों
का हमारे जीवन मे अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है । हम उन्हे याद करके अपने अपने वाले कल
को एक शिक्षा दे सकते है ।
ये तो हम सब का पसंदीदा
था
|
दोस्तो कोलगेट के ये
डिब्बे याद है न आपको जो हर रोज सुबह जग करके हथेली मे पाउडर लेकर ब्रश करना और आज
शायद ये कहीं नजर नहीं आता
|
आज कल के बच्चे शायद
इसे कभी नहीं देखे होंगे
|
उस जमाने के सबसे प्रसिद्ध
टॉफी हुआ करती थी जिसे हम सब एक एक कर खाया करते थे और दोस्तो के बीच भी बांटते थे
।
|
दोस्तो ये 1 रुपये का
नोट सरकार ने बंद कर दिया लेकिन आज भी आपको याद होगा जब ये नोट आपके पास आता तो आप कितने खुश हो जाते थे । ये आज भी आपके पास किसी किताब के अंदर होगा।
|
ये Audio Cassettes उस दौर का सबसे मनोरंजक चीज
हुआ करती थी अपनी कलम मे डाल कर आप इसे घुमए जरूर होंगे लेकिन आज ये आपको काही भी नहीं मिलेगी ।
|
ये ऑरेंज और नमकीन टौफ़ी जो
आज भी आपको लोकल ट्रेन मे मिल जाएगी पर वो स्वाद नहीं जो उस समय हुआ करती थी जिसे
हम सब बड़े चाव से खाते थे
|
इस स्वाद का स्वाद आज भी याद
है सब को
|
आहट उस जमाने के सबसे
भूतहा सीरियल हुआ करती थी और शक्तिमान हम सब का सुपर हीरो था ।
|
इसे भी पढे
दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like Comment Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी ।
ऐसे ही और भी Knowledgeable Thought and News के लिए Subscribe जरूर करे।
subscribe करने के लिए Subscribe Box मे अपने Email ID डाले।
Friends if want to get exciting News and Thought Please Subscribe,Share and Like my post
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.