प्रधानमंत्री का Dream Project, Digital India मे हो रही धोखा धड़ी को देखते हुए सरकार
ने भारत के करी चर्चित Company को Blacklisted कर दिया है आइये जानते है क्या नाम है इस कंपनी का और क्यू Blacklisted
किया गया इन Companies को –
दोस्तो भारत सरकार का सबसे
बड़ी Digital प्रोजेक्ट Skill Development Project मे Fraud बाजी हो रही है कई बड़ी कंपनी खुद को इसका हिस्सा
बता कर लोगो को ठगी कर रही है जो जबकि असल मे ये कंपनी सरकार के इस प्रोजेक्ट मे कहीं
भी हिस्सेदार नहीं है।
कई Agency और Company सरकार
की अनुमति के बिना युवाओ से मोटी रकम वसूलती है इसलिए सरकार ने लोगो को जागरूक करने
का फैसला किया है और साथ मे 6 company को Blacklisted
भी कर दिया है और लोगो से सरकार ने अपील की है की इन कंपनी के झांसे
मे न आए ।
Ministry Of Skill Development and Internprenurship ने ये 6
Agency हुई है Blacklisted जिसमे दिल्ली
की 3 Agency शामिल है –
- Society environment and development alliance, Khanpur, New Delhi
- Ajuwiz Skill India, Connaught Place, New Delhi
- Vend plus Consultant Pvt. Ltd, Patpar ganj, New Delhi , इसके आलवे
- Human resource management consultant
- National Recruitment group
- Manpower Recruitment and Placement services
कैसे होती है Fraud ?
Ministry के अधिकार ने
दैनिक अखबार को बताते हुए कहा की ये Agency, Ministry
Of Skill Development and entrepreneurship (MSDE),National Skill Development Corporation
(NSDC), National institute for entrepreneurship and small business development से मान्यता प्राप्त
होने का दावा करते है उनके लोगो का इस्तमाल कर ट्रेनिंग देने की बात करते है । ये Agency
नौकरी दिलाने की भी बात करते है और लोगो से मनमाना रकम वसूल करते है
, इस तरह की जानकारी मिलने के बाद उन्हे blacklisted कर दिया गया है ।
Website के जरिये भी हो
रही है Fraud
कुछ लोग NSDC PMKY जैसे बड़े योजना से मिलते जुलते नाम
रख कर भी लोगो को झांसा दे रहे है ये Website लोगो को ट्रेनिंग
और नौकरी देने के बहाने पैसा वसूल रहे है और लोगो को Advance मे दिये गए बैंक अकाउंट मे पैसा जमा करवाने कहा जाता है और लोगो द्वारा advance
जमा करने के बाद आगे की प्रक्रिया नहीं की जाती है और Website
मे दिये गए Number भी बंद हो जाते है ।
कैसे बचें इस fraud से
Ministry के मुताबिक जो
भी व्यक्ति PMKY या Skill Development Schema
के तहत ट्रेनिंग लेना चाहता है उसे NSDC या Skill
Development या NISBUD की Website मे जाकर ये पुष्टि कर ले की जिस Agency या Center
मे वे ट्रेनिंग ले रही है वो मान्यता प्राप्त है या नहीं दोनों Website
पर सभी agency और सेंटर के लिस्ट है जो मान्यता
प्राप्त है । एडवांस फीस से बचे ताकि आपके साथ Fraud न हो ।
ये Websites कुछ इस प्रकार है जिसमे आप अपने ट्रेनिग
सेंटर का नाम जन सकते है ।
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी या फिर कोई संदेह हो तो हमे बताएं. If you have any doubts please let me know.