iPhone Alternatives Smartphones.कम पैसे बजट मे iPhone का आनंद

दोस्तो हर कोई बेहतर Smartphone Use करना चाहता है लेकिन कभी कभी ज्यादा कीमत होने की वजह से हम ज्यादा Features वाला Smartphone नहीं ले पाते है

Apple के iPhone को हर कोइ इस्तमाल करना चाहता लेकिन महँगे होने के कारण ज्यादातर लोग इसे नहीं खरीद पाते है लेकिन बहुत सरे ऐसै Mobile Company है जो कम किमत मे आपको iPhone चलाने का अनुभव देगी

Apple के iPhone से प्रेरित होकर समय-समय पर अन्य मोबाइल कंपनियां उससे मिलता-जुलता डिज़ाइन एंड्रॉयड Smartphone में लाती रही हैं। आज भी जब Apple  ने अपना नया Smartphone iPhone  मार्केट में उतारा है। 

Click and Get More Details- Smartphone like iPhone

सभी कंपनियां उसके डिजाइन जैसा फोन बाजार में उतार चुकी हैं। पिछले कुछ महीनों में 'सबसे महंगे iPhone' X जैसा डिज़ाइन देने की होड़ मच गई है। हर दूसरी कंपनी अपना नया Smartphone Launch के साथ ला रही है। OppoHuawei, VIVO और ASUS जैसी कंपनियां अपने Smartphone में iPhone X जैसा लुक दिया है। ऐसे में पहली नजर में आप धोखा खा सकते हैं कि यह iPhone है या कोई और फोन । ऐसे ही और भी Smartphones के बारे मे आप जानेंगे जिसकी कीमत भी कम है और Features भी जबर्दस्त है - 

आइये जानते है ऐसे ही कुछ Smartphones के बारे में - 


OnePlus का लेटेस्ट हैंडसेट OnePlus 6 भी iPhone X जैसा दिखता है। वनप्लस 6 Smartphone को भारत में मई में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही कंपनी ने OnePlus 6 Marvel Avengers Limited Edition को भी मार्केट में उतारा था जो जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं जीबी या जीबी रैम।


Oppo F7 Smartphone को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में चीनी Smartphone निर्माता कंपनी Oppo मोबाइल्स ने अपने इस फ्लैगशिप Smartphone से पर्दा उठाया। मौज़ूदा चलन की तरह Oppo का नया Smartphone बेहद ही पतले बॉर्डर के साथ आता है और फ्रंट पैनल का डिज़ाइन iPhone X से प्रेरित है। यानी आपको नॉच मिलेगाजहां पर फ्रंट कैमरेईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर को जगह दी गई है।

चाइनीज कंपनी वीवो ने भारत में अपना Smartphone Vivo V9 लौंच किया था। यह फोन भी

हूबहू iPhone X जैसा दिखता है। वीवो वीमें iPhone X जैसा 'नॉचमिलेगा और इसी नॉच में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा वीवो के नए Smartphone में रियर कैमरे हैं और इसमें 6.3 इंच 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। कैमरे वर्टिकल आकार में हैं। ऐसे में यह फोन पीछे से भी iPhone जैसा दिख्सता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।


यह Smartphone को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित एक इवेंट में पिछले दिनों लॉन्बीच किया गया था। फोन के फ्रंट में iPhone X जैसा नॉच और बैक में वर्टिकल डुअल कैमरे iPhone X की याद दिलाते हैं। P20 Pro डुअल सिम Smartphone हैं जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है। इनमें गूगल एआरकोर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है और ये कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा पी20 प्रो जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। इसमें 40 MP world's first Leica Triple Camera है जिससे आप बेहतरीन फोटोग्राफी क मजा ले सकते है 

फरवरी में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में Asus ने ZenFone 5Z से Smartphone लॉन्च किए थे। स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित हुए इवेंट में कंपनी ने असूस ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5ज़ेड और ज़ेनफोन 5 लाइट से पर्दा उठाया था। असूस ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5ज़ेड की सबसे खास बातों में से एक यह है कि इनका डिज़ाइन iPhone से प्रेरित है। फ्रंट में नॉच मौज़ूद है और बैक में दिए गए वर्टिकल कैमरे Apple  के सबसे महंगे हैंडसेट की याद दिलाते हैं। 




Asus ZenFone 5Z इस सीरीज का फ्लैगशिप Smartphone है। यह हैंडसेट प्रीमियम सेगमेंट का है और इसकी कीमत 479 यूरो (करीब 38,400 रुपए) से शुरू होती है। यह दाम जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वैरिएंट की है। Smartphone का सबसे पावरफुल वैरिएंट जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है।

Click Here - Smartphone Under 15000 Must Buy Online

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in.

Like us on Facebook -  Facebook Click Here

Subscribe on YouTube -  YouTube - Click Here


Like our Entertainment Page -  Thik HaiClick Here


Our Job Panel - Job Panel - Click Here



MI Mobile Phone -MI Mobile Phones

Certified Refurbished Mobiles- Buy Old Smartphones  

High Quality Products at Low Price Best Product you never missed

Mobile Accessories at Low PriceLow price mobile accessories



iPhone Alternatives Smartphones- Click Here to know

Share:

whatsapp new features जानिए WhatsApp मे Add हुये बेहतरीन Features

WhatsApp पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा Use करने वाला Messaging App है ऐसे मे WhatsApp User नए Updates का बेसब्री से इंतजार रहता है आइये जानते है कुछ नए Updates और Features के बार मे - 

WhatsApp , Users के बेहतर अनुभव के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है। भारतीय Loksabha Election से पहले Fake News को रोकने के लिए कंपनी हाल ही में Tip line Features (टिप लाइन फीचर) पेश किया है। अब कंपनी एक New Privacy Settings लेकर आई है। इस फीचर के तहत अब यूजर्स यह निर्णय ले पाएगा की उसे किस WhatsApp Group में Add होना है या नहीं।

नए Privacy Features को Enable करने के लिए आपको Android या iOS App के Settings Menu में जाना होगा। वहां से Account > Privacy > Groups को सेलेक्ट करना होगा। इसमें आपको तीन Options  मिलेंगे- Nobody, My Contacts या Everybody ।

इनका मतलब है:

Nobody:  इसके तहत किसी भी ग्रुप को ज्वाइन करने से पहले, जिसके लिए आपको इन्वाइट किया गया है, आपको उसे अप्रूव करना होगा।

My Contacts: इसका मतलब है की जो आपके Whatsapp कांटेक्ट लिस्ट में एड हैं , वो आपको किसी भी ग्रुप में बिना अप्रूवल एड कर पाएंगे।

Everybody:  इसका मतलब है की जिनके पास भी आपका नंबर है, वो आपको बिना अप्रूवल एड कर पाएंगे।

Whatsapp के अनुसार- इस Features फीचर के अंतर्गत किसी को भी आपको Group में Add करने से पहले Private Invite भेजना होगा। आपके पास उस Invite को Accept करने के लिए 3 दिन होंगे।
बहुत जल्द आपके Whatsapp मे ये Option दिखेगा ।


Whatsapp ने Election सीजन आने से पहले, Whatsapp ने Tip line Launch किया है। इससे भारत में Whatsapp यूजर्स को यह जानने में आसानी होगी की जो Message उन्हें मिला है, वो कहीं Fake तो नहीं? अब से, भारतीय Whatsapp  यूजर्स किसी अफवाह या किसी ऐसे जानकारी के बारे में सवाल पूछ पाएंगे जो उनके अनुसार सही ना लग रही हो। यह सवाल Whatsapp पर Checkpoint Tip line पर पूछे जा सकेंगे। इसी के साथ यूजर्स को यह भी पता चल सकेगा की जो Message उन्हें मिला है उसमे भटकाने वाली कोई जानकारी है या नहीं। Whatsapp यूजर्स अपने सवालों को - +919643000888 पर पूछ सकेंगे। यह Checkpoint Tip line का Whatsapp अकाउंट नंबर है। Tip line को Indian Startup Media Skiling PROTO द्वारा Launch किया गया है. 

Facebook अधिकृत सोशल मैसेजिंग Whatsapp के अनुसार, चुनाव के दौरान, टिप लाइन भारत में चल रही अफवाहों का एक डाटाबेस तैयार कर लेगा। इसके बाद जब कोई यूजर टिप लाइन से किसी ऐसे मैसेज के बारे में प्रश्न पूछेगा तो उसे डाटाबेस में ढूंढा जाएगा। इससे यूजर्स को Notify किया जाएगा की Message Fake है या नहीं।


आसान शब्दों में बताया जाए तो Tip Line यूजर्स को जानकारी देगा की Message सच है, झूठ है, भ्रामक है, विवादित है या इसके अलावा कोई जानकारी उपलब्ध होगी तो वो यूजर्स को दी जाएगी। Proto का वेरिफिकेशन सेंटर इन सभी प्रश्नों को हैंडल करेगा। यह चार भाषों में कंटेंट को रिव्यू करेगा- हिंदी, तेलुगु, बंगाली और मलयालम। जैसा की बताया गया है, अगर आपके पास कोई प्रश्न है तो बताए गए Whatsapp Number पर आप उसे पूछ सकते हैं और पता लगा सकते है की वो जानकारी सही है या नहीं।


Whatsapp पर एक Message एक साथ कई लोगो को कैसे भेजे 
Use broadcast message of whatsapp
अक्सर हमे एक ही मैसेज को अपने कई दोस्तो को भेजना होता है अगर आप Whatsapp User है तो आप भी एक message कई दोस्तो को भेज सकते है - आपके Whatsapp के Top मे Right साइड आपको ये तीन डॉट दिखेगा उसमे क्लिक करे -



  • उसके बाद आपके सामने एक New Box खुलेगा कुछ इस प्रकार 



  • जिसमे आप New Broadcast Choose करे 
  • उसके बाद आप जिन लोगो को Message भेजना चाहते है उन्हे चुने 
  • Contacts Select करते ही एक Box Generate जो जाएगा जो एक ग्रुप की तरह दिखेगा 
  • इस Box मे आप कोई भी Message send करे वो सभी जुड़े Contacts तक Individually पहुच जाएगा 
  • इस Broadcast Message के जरिये आप एक साथ 256 दोस्तो को Message कर सकते है । 



Use two steps verification for whatsapp security 
Gmail की तरह ही two Steps Verification वाला Option अब whatsApp मे भी उपलब्ध 
WhatsApp पे भी आप Two Step Verification ऑन कर सकते है इसके ऑन करते ही आपका WhatsApp पूरी तरह Secure हो जाएगा उसके बाद बिना Verification Password के आपके Number से कोई दुबारा Registration नहीं कर पाएगा । आइये कुछ Screenshots के जरिये जानते है कैसे Enable करे इस Option को - 

  • Steps 1 - Go to Your Whatsapp Settings Menu and Select 



  • Step 2 - Select two step verification 




  • Step 3- Enable 



  • Step 4 - Enter Your PIN 



  • Step 5- Enter Your Email 




  • Step 6- Your two Step Verification is now On 

WhatsApp मे आने वाले Features 
Upcoming Features of WhatsApp
बहुत जल्द ही WhatsApp मे भेजे गए Forwarded message की पूरी जानकारी आप ले पाएंगे यानि Forwarded Message किसने बनाया और कहाँ से आया । वर्तमान मे आप सिर्फ Forwarded Messages की पहचान कर सकते है की ये Message forwarded है यानि भेजने वाले का खुद का नहीं नहीं । 

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए VIsit करे www.knowledgepanel.in.

Like us on Facebook -  Facebook Click Here

Subscribe on YouTube -  YouTube - Click Here

Like our Entertainment Page -  Thik HaiClick Here

Our Job Panel - Job Panel - Click Here





Share:

Tech News Hindi जानिए क्यू बंद हो गया Google + ऐसे ही कुछ रोमांचक Updates.

Hello Friends आज Knowledge Panel मे आप जानेंगे कुछ जरूरी और Important technical Updates के बारे मे जो बीते दिनो Launch हुई है या हो चुकी है ।



1 April 2004 को Launch हुआ Google का Email platform Gmail आज पूरे 15 साल का हो गया है शुरुआत मे Gmail मे Users को 1GB Storage मिलते थे और आज 15 GB Free Storage कर दिया गया है , अब Users 25 MB के जगह 50 MB के फ़ाइल को Attach कर पाएंगे ।  उससे ज्यादा के Size का फ़ाइल Attach करने के लिए User को Google Drive का Use करना होगा । Gmail ने इस उपलक्ष पे 4 New Features जोड़े है जिसमे Scheduled Mail भी है जिसमे आप किस को भी मेल अपने बताए गए time और Date के अनुसार भेज सकते है । 



Google के इस Features का मतलब होता है  Accelerated Mobile Pages (AMP) इस AMP Features से आपका जीमेल बिलकुल New Look मे दिखेगा । इस Features के जुड़ जाने के बाद आप अपना Gmail एक Web की तरह इस्त्माल कर पाएंगे । Google के इस New technologies के मदद से Gmail का inbox किसी लोकप्रिय होटल के Form Filing Portal की तरह दिखेगा और ये पहले से ज्यादा User Friendly हो जाएगा । आप इसको अपने Smartphone मे भी Access कर पाएंगे । आपको ये जानकार खुशी होगी की Google की ये technology Google के Search Engine मे इस्त्माल होती है जिसकी मदद से आप किसी भी Web page को आसानी से Easily खोल सकते है । google Blog के अनुसार जब आप अपने Inbox के किसी भी Link पे Click करेंगे तो वो एक New Tab मे खुल जाएगा फिलहाल ये Gmail के First Stage मे है So Update your Gmail Now .


  • launch हुआ  WhatsAppp Beta का Dark Mode 



जी हाँ दोस्तो बहुत जल्द आप WhatsAppp का Dart मोड WhatsAppp Beta इस्त्माल कर पाएंगे  । WhatsAppp ने अपना New Android Beta App को New version 2.19.82 Launch किया है । इस Update के बाद WhatsAppp Beta का Dark Mod का लूक बदल जाएगा WhatsAppp  का ये Features By Default Enable नहीं हुआ है इसके अलावा WhatsAppp का Android version 2.19.80 मे Forwarding Info और Frequently Forwarded ये दो नए Features दिये है  । Forwarding Info option users को Forwarded Message की अधिक जानकारी दे पाएगा इसके अलावा WhatsApp मे Security के लिए फिंगेरप्रिंट Features को भी बहुत जल्द जोड़ा जाएगा ।



दोस्तो अभी हमारे देश भारत मे चुनाव का माहौल है ऐसे मे आप अगर Vote देना चाहते है तो आपके पास Voter Id होना जरूरी है । आइये जानते है कैसे Mobile के जरिये आप अपने voter Id की वैधता जान सकते है । Election Commission of India का Voter helpline मोबाइल App के मदद से आप अपने वोटर कार्ड को जांच सकते है आप सिर्फ अपना नाम और epic number के माध्यम से पूरी जानकारी ले सकते है जब आप इस App को Open करेंगे तो शुरुआत मे ही Search Your name in Election roll का option आएगा इसके बाद Search by Details का भी Option आयेगा आप इनमे से किसी भी विकल्प को चुन के जरूरी जानकारी ले सकते है अधिक जानकारी के लिए आप Election Commission of India  के Official Website मे भी जा सकते है या फिर आप इस Link के जरिये हमारा Blog पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।





चीन का शंघाई ( Shanghai ) जिला ने दावा किया है किया वह दुनिया का पहला जिला बन गया है जिसने 5G internet services की शुरुआत की है जो 4G से 10 गुना ज्यादा Speed देगी । दुनिया के पहले 5जी फोल्डेबल फोन हुवावे मेट एक्स से वीडियो कॉल कर लॉन्च की गई सर्विस User इसका इस्म्ताल बिना SIM बदले कर सकेंगे । Click Here to Read More 



Gmail के New version के iOS user अपने Gmail के Inbox मे email को swipe या Long press करके mark as unread, delete, archive, trash, move or snooze, just like on Android, C net reports ये सारे Option को चुन सकेंगे इससे पहले Android  User इसका उपयोग बीते 9 महीने से कर रहे है अगर Gmail मे ये Option नहीं आ रहे तो आज ही Update करे । 



आप अपने Google के द्वारा Train Ticket की बूकिंग पीएनआर के जानकारी ले सकते है इसके लिए आपको IRCTC मे Account होना जरूरी है आप अपने Google Pay account को IRCTC अकाउंट से Link करना होगा और google Pay के Business option को Select करके train वाले Section से आप Railway Ticket बूक कर सकते है । 



Facebook और Twitter जैसे Popular Social Sites को टक्कर देने के लिए Google ने 2011 मे Social Networking Platform Google Plus or G+ की शुरुआत की लेकिन लोगो के बीच अपनी पकड़ नहीं बना पाई शायद इसलिए Google ने अपने इस Social Platform G+ को April 2019 से बंद करने का फैसला लिया है। 



WhatsApp ने New Features Checkpoint Tapeline की शुरुआत किया है जिसके मदद से Users फर्जी खबरों की जांच पड़ताल कर पाएंगे इस Services को Indian Startup Farm Proto ने विकसित किया है  Election मे होने वाले अपवाहो और Fake News को रोकने के लिए ऐसा किया गया है Indian Users अब WhatsApp नंबर +919643000888 पर Fake और अफवाह फैलाने वाले Massage की जानकारी दे कर उसकी जांच कर पाएंगे । जांच Team इस मैसेज की पड़ताल कर संदिग्ध पे कारवाई करेगी । बहुत जल्द ये Option WhatsApp के Application मे भी दिखेगा ।




अमेरिकी लोकतान्त्रिक Experts ने बताया की भारत मे 2019 मे होने वाले लोकसभा चुनाव दुनिया का सबसे खर्चीला इलैक्शन होगा जिसमे तकरीबन 4 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है बताया जाता है की 2014 का लोकसभा चुनाव मे तकरीबन 3870 करोड़ कर्च हुये जिसमे 2019 के मुक़ाबले Voters कम थे और इस बार 90 करोड़ मतदाता है तो जाहीर सी बार है खर्च ज्यादा होगा और भारत का ये चुनाव रचेगा इतिहास ।



आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए VIsit करे www.knowledgepanel.in.



 


Like us on Facebook -  Facebook - Click Here


Subscribe on YouTube -  YouTube - Click Here


Like our Entertainment Page -  Thik Hai- Click Here


Our Job Panel - Job Panel - Click Here



Share:

rrb recruitment apply online


RRC Group D Recruitment 2019 103769 Posts: एक बार फिर रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की बंपर भर्तियां निकली है। 10वीं पास (या आईटीआई) उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल फरवरी-मार्च माह में जहां करीब 63 हजार पदों पर ग्रुप डी भर्तियां निकली थीं, वहीं इस साल 103769 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस बार रेलवे भर्ती में General Category  के गरीब लोगों के लिए 10% सीटें आरक्षित की गई हैं। कुल 103769 वैकेंसी में से 10381 वैकेंसी General Category के गरीब लोगों (सवर्ण कोटा या Economically Weaker Sections (EWS) कोटा) के लिए आरक्षित की गई हैं। इस बार ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया व उसकी परीक्षाओं का संचालन RRB (Railway Recruitment Board) नहीं, बल्कि RRC (Railway Recruitment Cell ) कर रही हैं। उम्मीदवार 12 April,2019 तक Online Registration करवा सकते हैं।

जानें गरीब जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए कहां कितनी सीटें हैं आरक्षित नीचे दिये गए Data मे आप
Economically Weaker Sections (EWS) सेक्शन मे General Category को दिये गए आरक्षित सीटो को देख सकते है -




How to Apply RRC Group D? 

आप Online Application Submit कर इस बहाली का हिस्सा बन सकते है इसके लिए आपको जिस भी RRB मे Application Apply करना है आप नीचे दिये गए लिंक पे Click करे -


Important Dates



कितने पैसे लगेंगे Online Apply मे ? 
Application Fee for all Eligible Candidate 

  • सामान्य श्रेणी के लिए - 500/- 
  • SC/ ST/ ExSM/ PWD/ Female/ Transgender/ Minorities/ EBC candidates के लिए - 250/- 
  • आप Online/Offline दोनों तरीके से Payment कर सकते है । 

Note - इस Fee मे सामान्य को  400/- और अन्य को 250/-  वापस हो जाएगी लेकिन आपको उसके लिए CBT मे शामिल होना होगा । 


Selection Process
उम्मीदवारों का चयन Computer Based Test (CBT) और Physical Eligibility Test (PET) के आधार पर किया जाएगा।  CBT में सफल उम्मीदवारों को PET में बुलाया जाएगा। CBT  में  Marks Normalization  की पद्धति अपनाई जाएगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाएगा। CBT में Negative Marking  होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

Railway Group D CBT में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें PET Exam में बुलाया जाएगा।
Female and Male Candidate के लिए PET की शर्तें-

पुरुष उम्मीदवारों के लिए 

  • एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
  • 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 

महिला उम्मीदवारों के लिए

  • एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
  • 5 मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 

12 April . 2019 तक इन पदों के लिए Online Application कर सकते हैं। Total - 1,03,769 Vacancy निकाली गई हैं।

इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। OBC के लिए 3 वर्ष और SC /ST Category के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।

पहली बार General Category i.e Economically Weaker Sections (EWS) के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। 

10 फरवरी को निकली गई इस भर्ती मे कुछ दिन पहले कुछ बदलाव किए गए है आइये जानते है क्या है वो बदलाव 
पहला बदलाव   नए बदलाव के तहत RRC Notification  के पैरा नंबर 14.2 - Physical Eligibility Test (PET) में एक और प्वॉइंट जोड़ा है। PET  में जोड़े गए नए प्वाइंट में लिखा गया है - PET दो चरणों में होगा। पहले चरण में उम्मीदवार को एक तय वजन को एक निश्चित दूर तक लेकर जाना होगा। इसमें सफल उम्मीदवारों को ही अगले चरण (दौड़) में भेजा जाएगा। वजन उठाने वाले टेस्ट के कुछ देरी के बाद ही दौड़ वाला टेस्ट होगा। दोनों टेस्ट के बीच उचित रिकवरी गैप होगा। वजन उठाने वाले टेस्ट में परीक्षार्थियों को कमर की ऊंचाई वाले एक बेंच/प्लेटफॉर्म से एक रेत का कट्टा या बोरी उठानी होगी और उसे उठाकर तय दूरी तक ले जाना होगा। परीक्षार्थी रेत की बोरी को कैसे भी पकड़ सकता है, लेकिन उसे लक्ष्य तक पहुंचने से पहले जमीन पर नहीं रख सकता। यानी बोरी जमीन पर टच नहीं होनी चाहिए।'

दूसरा बदलाव
RRC Group D Notification के पैरा नंबर 16.1 में एक और प्वाइंट जोड़ा गया है। नए प्वॉइंट में कहा गया है कि अगर 10वीं के Certificate या Marks-sheet मार्कशीट पर Registration Number नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार Online Registration के दौरान Registration Number की जगह Roll Number लिख सकते हैं। इसी तरह अगर ITI/NAC  के Certificate या Marks-sheet पर Registration Number नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार Online Registration के दौरान Registration Number की जगह Roll Number लिख सकते हैं।


उम्मीदवारों को Document Verification डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान इस Certificate/Marks-sheet को जरूर दिखाना होगा होगा जिसका Roll Number या Registration Online Application form  में दिया गया होगा।





Share:

Could not save earnings settings in Blogger. Solve this Issue



दोस्तो अगर आप Google AdSense का इस्तमाल Blogger के लिए करते है तो आपको कुछ दिनों से अपने Blogging Website पे Add लगाने मे प्रॉबलम हो रही होगी जब भी आप Add के सेटिंग्स को बदल कर सेभ कर रहे होंगे तो आपको Could not save earnings settings का Notification आपके पेज के टॉप मे आ रहा होगा और आप अपने Website मे Add नहीं लगा पा रहे होंगे । तो Knowledge Panel मे आज मे जानेंगे How solve this Error- Could not save earnings setting OR parsing error while you add AdSense widget in Blogger Layout . 

Follow this Steps and solve These error . 

1. Open Blogger - Earnings - Switch AdSens Account -  





2.  Choose Your Gmail Account

3. Accept Association



4. Wait Or Redirect 






5. And Continue


इसे भी पढे - कैसे करे हिन्दी Typing वो भी बिना किसी हिन्दी Typing नॉलेज के । 
मुझे उम्मीद है आपको मैं जरूरी जानकारी दे सका इससे जुड़े और भी जानकारी या सुझाव के लिए हमे Comment Box मे लिखे या knowledgepanel123 @gmail.com पे Email करे.



Share:

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Blog Archive

Translate