दोस्तो हर कोई बेहतर Smartphone Use करना चाहता है लेकिन कभी कभी ज्यादा कीमत होने की वजह से हम ज्यादा Features वाला Smartphone नहीं ले पाते है
Apple के iPhone को हर कोइ इस्तमाल करना चाहता लेकिन महँगे होने के कारण ज्यादातर लोग इसे नहीं खरीद पाते है लेकिन बहुत सरे ऐसै Mobile Company है जो कम किमत मे आपको iPhone चलाने का अनुभव देगी
Apple के iPhone से प्रेरित होकर समय-समय पर अन्य मोबाइल कंपनियां उससे मिलता-जुलता डिज़ाइन एंड्रॉयड Smartphone में लाती रही हैं। आज भी जब Apple ने अपना नया Smartphone iPhone X मार्केट में उतारा है।
सभी कंपनियां उसके डिजाइन जैसा फोन बाजार में उतार चुकी हैं। पिछले कुछ महीनों में 'सबसे महंगे iPhone' X जैसा डिज़ाइन देने की होड़ मच गई है। हर दूसरी कंपनी अपना नया Smartphone Launch के साथ ला रही है। Oppo, Huawei, VIVO और ASUS जैसी कंपनियां अपने Smartphone में iPhone X जैसा लुक दिया है। ऐसे में पहली नजर में आप धोखा खा सकते हैं कि यह iPhone है या कोई और फोन । ऐसे ही और भी Smartphones के बारे मे आप जानेंगे जिसकी कीमत भी कम है और Features भी जबर्दस्त है -
आइये जानते है ऐसे ही कुछ Smartphones के बारे में -
OnePlus का लेटेस्ट हैंडसेट OnePlus 6 भी iPhone X जैसा दिखता है। वनप्लस 6 Smartphone को भारत में मई में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही कंपनी ने OnePlus 6 Marvel Avengers Limited Edition को भी मार्केट में उतारा था जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम।
Oppo F7 Smartphone को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में चीनी Smartphone निर्माता कंपनी Oppo मोबाइल्स ने अपने इस फ्लैगशिप Smartphone से पर्दा उठाया। मौज़ूदा चलन की तरह Oppo का नया Smartphone बेहद ही पतले बॉर्डर के साथ आता है और फ्रंट पैनल का डिज़ाइन iPhone X से प्रेरित है। यानी आपको नॉच मिलेगा, जहां पर फ्रंट कैमरे, ईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर को जगह दी गई है।
चाइनीज कंपनी वीवो ने भारत में अपना Smartphone Vivo V9 लौंच किया था। यह फोन भी
हूबहू iPhone X जैसा दिखता है। वीवो वी9 में iPhone X जैसा 'नॉच' मिलेगा और इसी नॉच में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा वीवो के नए Smartphone में 2 रियर कैमरे हैं और इसमें 6.3 इंच 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। कैमरे वर्टिकल आकार में हैं। ऐसे में यह फोन पीछे से भी iPhone X जैसा दिख्सता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।
यह Smartphone को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित एक इवेंट में पिछले दिनों लॉन्बीच किया गया था। फोन के फ्रंट में iPhone X जैसा नॉच और बैक में वर्टिकल डुअल कैमरे iPhone X की याद दिलाते हैं। P20 Pro डुअल सिम Smartphone हैं जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है। इनमें गूगल एआरकोर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है और ये कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा पी20 प्रो 6 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। इसमें 40 MP world's first Leica Triple Camera है जिससे आप बेहतरीन फोटोग्राफी क मजा ले सकते है
फरवरी में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में Asus ने ZenFone 5Z से Smartphone लॉन्च किए थे। स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित हुए इवेंट में कंपनी ने असूस ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5ज़ेड और ज़ेनफोन 5 लाइट से पर्दा उठाया था। असूस ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5ज़ेड की सबसे खास बातों में से एक यह है कि इनका डिज़ाइन iPhone X से प्रेरित है। फ्रंट में नॉच मौज़ूद है और बैक में दिए गए वर्टिकल कैमरे Apple के सबसे महंगे हैंडसेट की याद दिलाते हैं।
Asus ZenFone 5Z इस सीरीज का फ्लैगशिप Smartphone है। यह हैंडसेट प्रीमियम सेगमेंट का है और इसकी कीमत 479 यूरो (करीब 38,400 रुपए) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वैरिएंट की है। Smartphone का सबसे पावरफुल वैरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है।