Instagram Followers Kaise Badaye. Instagram Followers बढ़ाने के tricks and tips
Hello Friends ham sabhi Instagram platform kar istmal photos share karne ke liye karte hai Facebook dwara Developed kia gya Instagram photo sharing ke liye best social platform mana gaya hai.
aise me har users instagram ke follwers increase karna chahta hai to aaiye jante hai kuch tips and tricks jiske help se aap asani se Instagram ke followers increase kar payenge
सोशल मीडिया पर Followers और Like कैसे बढ़े 100% Working तरीका How to increase Social media Followers instagram and Twitter Special
Hello Friends अगर आप Social Media के हर Platform का इस्त्माल करते है तो आपको ये उम्मीद जरूर होगी की आपके Social Media के Followers बहुत सारे हो इसके लिए आप कई सारे Tricks का इस्त्माल करते होंगे । Google, YouTube पर ऐसे कई सारे Articles और Video है जो आपको Instagram ,Facebook ,Twitters जैसे कई सारे Platform का पर Followers बढ़ाने के लिए कई सारे तरीकों को Folllow करने कहते है इनमे से कई Tricks से आपको फाइदा भी होता है और कई सारे से आपको भरी नुकसान भी होता होगा लेकिन आपका तो पता नहीं लेकिन जो आपको ये Tricks बताते है उनके Followers जरूर बढ़ जाते है ।इसलिए Knowledge Panel पर आज हम बात करेंगे ऐसे बेहतरीन Tricks जिसे Follow करके आप अपने Followers 100% बढ़ा सकते है ।
आम बजट 2022 की खास बातें Top Points of Union Budget of india 2022 in Hindi
हैलो Friends भारत सरकार की तरफ से आज 1 फ़रवरी को आम बजट पेश किया गया हमसे कई लोग आम बजट पूरा तो देख लेते है लेकिन समझ कुछ नहीं आता तो आइये जानते है क्या क्या हुआ आज इस आम बजट मे -
किस भी Smartphone की बेट्री लाइफ कैसे बढ़ाए : How to increase Battery life of Smartphone
दोस्तो अगर आप अपने स्मार्ट फोन मे Clean Master , C Cleaner जैसे Optimizer या फिर Cleaning एप्प्स Apps इस्त्माल करते है तो उसे आज ही Uninstall कर दे क्यो की एक सर्वे के अनुसार ये Apps आपके फोन के Battery Life को नुकसान पहुंचाती है ।
Try these tips to extend your handset's battery life
इसके लिए मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाता हु की कैसे ये आपके फोन को नुकसान पहुंचाती है –
आपसे आग्रह है की आप इसे पूरा जरूर पढे ।
"दोस्तो मान लीजिये की आप किसी Shopping Mall के मालिक हो जहां हर रोज बहुत सारे Customers आते है जिनके सुविधा के लिए आपने एक Box बनाया है जिसमे आपने अपने Shopping Mall के वो सारी चीजें रखी है जिसे आपके Customers ज्यादा खरीदने आते है, Customers आए और आपने उस बॉक्स से निकाल कर उनको दे दिया जिससे उनको पूरी मॉल मे घूम कर समान ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती, अब एक दिन आपने ये सारे काम के लिए एक कर्मचारी को नियुक्त कर लिया और आपने उससे कहाँ की पूरा काम अच्छे से करना फिर उसने अपना काम स्टार्ट किया सबसे पहले उसने आपके द्वारा रखे Box को खाली कर दिया और उसमे रखे समान को उसके अपने जगह सजा कर दिया फिर Customers आए और समान ढूंढ ढूंढ कर लेने लगे और जिससे पूरे मॉल मे भीड़ बढ़ गई फिर दूसरे दिन आप आए और वापस कुछ समान को Box मे रख दिया फिर आपका कर्मचारी आया और फिर उस बॉक्स से समान निकाल कर उसके अपने जगह पर रख दिया ।"
तो इस प्रकार यहाँ इस कहानी मे आपका Phone Shopping Mall है आपका
कर्मचारी आपका वो Cleaning Apps (C
Cleaner , Clean Master etc ) है जिसे अपने install किया है , वो Box आपका RAM है जिसमे अपने useful
Apps को रखा है जिसे आप हमेसा उपयोग करते है वो कर्मचारी (Cleaning Apps) आया और आपके खोलेApps को बंद करके रख दिया । फिर जब अपने
उस एप्प्स को खोला तो वो फिर शुरुआत से खुला और ज्यादा टाइम लेकर जिससे आपके फोन
के Battery पे असर हुआ । और आपका Battery Discharge हो गया और अपने गुस्सा के कहा की फोन ही खराब है -
इसलिए दोस्तो इस टाइप के एप्प्स से अपने फोन के बेट्री लाइफ को बचाए।
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment के द्वारा जरूर बताए हमे उम्मीद है आप तक सही जानकारी पहुच पाई । Knowledge Panel से जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करे और हमारे YouTube Channel को Subscribe करे । और हमारे इस Website पे Visit करते रहे
अगर आपका Phone Slow चल रहा है तो Click This Link और जाने
How to solve increase your smartphone Speed
How to solve increase your smartphone Speed
Agar apko di gai jankari pasand aai to hame Comment Box me bataye Article ko Share kare aut jankari ko jayad se jyada logo ko btaye
Like us on Facebook - Facebook Page
Subscribe on youtube - YouTube Channel
Like our Entertainment Page - ठीक है !
अपने Smartphone को कैसे फास्ट करें : Your Smartphone Working Slow follow this Rule 100% Working
दोस्तो अगर आपका Smartphone काफी Slow चल रहा है या फिर Hang हर रहा है तो आज Knowledge Panel मे आप जानेगे की कैसे आप
अपना Smartphone के स्मार्टनेस को बरकरार रख पाएंगे ।
दोस्तो कई बार ऐसा होता
है की आपका Phone खाली होने के बाद भी Slow चलने लगती है या फिर काम करते करते अचानक
से रुक जाता है Screen को टच करने के बाद भी अच्छा रेस्पोंस नहीं आता इससे Smartphone के इस्त्माल का सारा मज़ा की किड़किरा हो जाता है ।
ऐसे मे आप Phone Memory को खाली खरते है , Apps Delete करते है ,लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं होता । और आपको
लगता है की अब दूसरी फोन खरीदनी ही पड़ेगी
।
दोस्तो दरअसल समस्या
आपके फोन मे नहीं बल्कि समस्या UI से जुड़ा है UI मतलब User Interface अब आपको Phone को नहीं बल्कि
आपके फोन के Stock Features यानि जो फीचर्स आपके फोन के साथ आते है उनमे थोड़ा बदलाव
करने होंगे ।
सभी एंड्रायड फोन मे
एनीमेशन स्केल का ऑप्शन होता है इसके आलवे कुछ Animation Length ,Animation Duration Scale,
Transaction Animation Scale जैसे ऑप्शन होते है इसमे बदलाव
करके आप अपने फोन को स्लो होने से बचा सकते है । इसे ऑन करने के लिए आपको अपने फोन
मे Developers Access को ऑन करना होगा।
इसके लिए आप अपने फोन के सेटिंग्स मे जाए (कुछ फोन मे ये ऑप्शन About Phone के
बाहर भी मिलेगा लेकिन सारी फोन मे Developers Access होता है ।) –यहाँ अबाउट फोन का विकल्प होगा जिसे क्लिक
करे इसमे आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन मिलेगा इस बिल्ड नंबर पर आपको 7 पर क्लिक करने
परेंगे उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आयेगा जिसमे कहा जाएगा की आप डेवलपर्स
हो गए है और डेवलपर्स का ऑप्शन खुल जाएगा ।
अब आप अपने फोन मे होने वाले लैग या स्लो होने के प्रोब्लेम को खत्म कर सकते
है इसके लिए आपको इसमे एनीमेशन स्केल मे बदलाव करने होगे । इसमे सबसे नीचे इक
ऑप्शन होगा Animation Duration
Scale, Transaction Animation Scale जिसे कम
कर दे या फिर ऑफ कर दे ,इसके साथ ही आपके फोन मे होने वाली
प्रोब्लेम कुछ हद तक खत्म हो जाएगी ।
इसके अलावा आप अपने फोन मे Caches Clean करके भी फास्ट बना सकते है ।
फिर भी आपको लगता है की समस्या अब तक बनी है तो आप फोन को रिस्टार्ट कर दे उसके बाद सायद आपका फोन पहले से बेहतर काम करने लगे ।
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment के द्वारा जरूर बताए हमे उम्मीद है आप तक सही जानकारी पहुच पाई । Knowledge Panel से जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करे और हमारे YouTube Channel को Subscribe करे । और हमारे इस Website पे Visit करते रहे
" Unfortunately My File has Stopped on Smartphone "100% Working process
Like us on Facebook - Facebook Page
Subscribe on youtube - YouTube Channel
Like our Entertainment Page - ठीक है !
Our Job Panel - नौकरी ज़ोन
What will happen after the withdrawal of Act 370 and 35A for Jammu and Kashmir.
Hello friends बीते कुछ दिनों से एक मुद्दा को काफी चर्चित है वो है भारत सरकार के द्वारा जम्मू और कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटा दिये जाने का । knowledge Panel की पिछली आर्टिक्ल मे अपने धारा 370 और 35 A के बारे मे पढ़ा होगा नहीं पढ़ा तो नीचे दिये लिंक के द्वारा आप उस पोस्ट तक जा सकते है -
Click here - धारा 370 और 35 A क्या है ?
इस आर्टिक्ल मे आप जानेंगे की कश्मीर से 370 और 35A के हट जाने के बाद क्या होगा। हमे उम्मीद है आप इसे पूरा जरूर पढ़ेंगे ।
भारत मे कुल 29 राज्य है और 7 केंद्रशासित राज्य है इन राज्यों मे कुछ राज्य अत्यंत पिछड़े है तो कुछ अत्यंत विकसित है । भारत के इन सभी राज्यों को विकसित बनाने के लिए भारतीय संविधान मे कई सारे नियम और कानून बनाए गए है ।
अगर वर्तमान स्थिति की बात करें तो वर्तमान मे भारत सरकार ने भारत के सबसे खूबसूरत हिस्सा जम्मू और कश्मीर मे धारा 370 हटा कर उसे पूर्णत भारत मे शामिल करने का फैसला कर लिया है और इसे केंद्रशासित राज्य बनाने की घोषणा की गई है और साथ ही साथ लद्दाख जो पहले जम्मू और कश्मीर का हिस्सा था उसे एक अलग राज्य का दर्जा देने की भी घोषणा की गई है ,इस प्रकार भारत के अब 29 राज्य और 8 केंद्रशासित राज्य हो गए है ।
जम्मू और कश्मीर से धारा 370 और 35A के हट जाने के बाद क्या होगा।
What will happen after the withdrawal of Act 370 and 35A for Jammu and Kashmir.
What will happen after the withdrawal of Act 370 and 35A for Jammu and Kashmir.
- 370 को हटा कर कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के साथ ही भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अब कश्मीर को अपना हिस्सा नहीं कह पाएगा।
- कोई special powers (खास अधिकार ) प्राप्त नहीं होंगे
- कश्मीर का अपना झण्डा नहीं होगा
- कश्मीर मे रहने वाले नागरिकों को दोहरी नागरिकता प्राप्त नहीं होगी वो अब सिर्फ भारतीय कहलाएंगे ।
- भारत को कोई भी नागरिक अब कश्मीर मे अपनी जमीन खरीद पाएगा
- हिन्दू और सिखों के लिए 16% का आरक्षण लागू होगा ।
- RTI (सूचना का अधिकार) कानून लागू होगा जिसके तहत J&K (जम्मू और कश्मीर )के नागरिक को कोई भी सरकारी और गैर सरकारी सूचना पाने का अधिकार होगा ।
- जम्मू कश्मीर की महिला अब देश के किसी भी राज्य मे शादी कर पाएंगे ।
- RTE (शिक्षा लेने का अधिकार) कानून लागू जिसके तहत अब J&K के बच्चे और नौजवान कहीं भी शिक्षा ले पाएंगे ।
- पंचायत को फैसला करने का पूरा अधिकार प्राप्त होगा ।
- देश के बढ़े निवेशक J&K मे निवेश कर सकेंगे जिससे प्रदेश का विकास होगा ।
- विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्षो का होगा ।
- धारा 370 हटाने के बाद अब कश्मीर के लोग सिर्फ भारतीय नागरिक हैं. अगर कोई पाकिस्तानी भारतीय नागरिकता लेना चाहता है तो उसे पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा।
- अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी भारत के उच्चतम न्यायालय के आदेश मान्य होंगे ।
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in.
ए पी जे अब्दुल कलाम के बारे मे जानिए रोचक तथ्य : Interesting Facts About A P J Abdul Kalam
Dr. A P J Abdul Kalam
दोस्तो डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम एक ऐसा नाम जो भारत के हर नागरिक बड़े शान से लेता है हमे गर्व है की अब्दुल कमाल हमारे का जन्म हमारे देश मे हुआ ।
दोस्तो उनके जीवन के
बारे मे तो हर कोई जानना चाहता है हर कोई उनके तरह बनना चाहता है । आज मैं आपको
बताऊंगा डॉ अब्दुल कलाम के जीवन की कुछ रोचक जानकारी जिसे पढ़ कर आपको गर्व होगा और
सायद आप इन्हे अपने जीवन मे ग्रहण भी करने लगे । और कलाम साहेब के लिए सम्मान और बढ़
जाए और हमे नाज होने लगेगा अपने भारतीय होने पर हमे गर्व होगा के हम उस देश मे रहते है जहां कलाम जैसे महान रहते है ।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का भारत के अंतरिक्ष और रक्षा विभाग के लिए किए गए योगदान को, किसी भी विश्लेषण द्वारा समझाया नहीं जा सकता। इनके इस अतुलनीय योगदान के कारण ही इन्हें मिसाइल मैन (Missile Man of India) के नाम से भी जाना जाता है। विज्ञान की दुनिया में चमत्कारिक प्रदर्शन के कारण ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के लिए राष्ट्रपति भवन के द्वार स्वत: ही खुल गए थे। और हम उन्हे भारत के पूर्व राष्ट्रपति के रूप मे भी जानते है ।
उनेक जीवन के कुछ अति
शोभनीय तथ्य कुछ इस प्रकार है –
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?इसके नुकसान और फायदे क्या है ? : Digital Marketing Kya hai ? Advantage,Disadvantage and Earning
Knowledge panelBlogging Tips, Digital Marketing, Money Making Tips in hindi, Website TipsNo comments