Ganesh chaturthi Quotes in hindi Happy Ganesh chaturthi 2020
love quotes हिन्दी मे Hindi and English quotes for Loving Couple
Happy Loving Day
❤️❤️ बाँहों में छुपा के रखूं तुझको, सीने से लगा के रखूं तुझको, आओ तुम ख़्वाबों में मेरे, और मैं ख़्वाबों में सजा के रखूं तुझको। Happy Valentine Day एक लहर…
मजबूरी का नाम महात्मा गांधी क्यूँ कहा जाता है ? Majburi ka Nam Mahatma Gandhi Kyun kaha Gya hai
Hello Friends हम अक्सर अपने दैनिक जीवन मे या फिर अपने बोलचाल के दौरान कुछ ऐसे वाक्य का इस्त्माल करते है जिसका अगर आप गौर करें तो आपको उस वाक्य के पीछे का कारण कभी समझ नहीं आएगा लेकिन आज Knowledge Panel मे हम चर्चा करेंगे के एक ऐसे वाक्य का जिसे आप अक्सर या यू कहें हर रोज खुद बोलते या किसी से बोलते सुना होगा – “मजबूरी का नाम महात्मा गांधी “
प्रायिकता क्या है जानिए पूरी जानकारी : What is Probability Full Probability courses for all Students
Hello Friends अगर आप एक Student है जाहीर है पढ़ाई करना आपके लिए उतना ही जरूरी होगा जितना आपको भोजन करना और उम्मीद है आप बेहद मन लगा कर दिल से पढ़ते होंगे लेकिन कभी कभी पढ़ाई के दौरान कुछ ऐसे Topics आ जाते है जो Teachers के लाख समझने के बाद भी आपको समझ नहीं आता इसलिए ऐसे ही जटिल Topics को Clear करने के लिए Knowledge Panel आपके लिए लेकर आ रहा है Online Learning Program (OLP) जहां Experts के द्वारा आपको कुछ छोटे छोटे Topics पर एक विस्तृत जानकारी दी जाएगी जो Hindi एवं English माध्यम के सभी Students के लिए Helpful साबित होगी ।
Lassa Fever क्या है ? लस्सा बुखार क्या होता है जानिए के बारे मे पूरी जानकारी हिन्दी मे
Hello Friends हमारे देश मे या फिर यूं कहे पूरी दुनिया Corona के भयंकर प्रकोप से अभी उभरी भी नहीं है की आए दिन कई सारे बीमारी वायरस पनपती रहती है बीते दिन एक नया वाइरस दुनिया के सामने आया है जिसे कोरोना का ही नया वेरिएंट बताया जा रहा है लेकिन ये कोरोना से बिलकुल अलग है वो अपनी जगह बनाती जा रही है ऐसे मे आपको सतर्क और सुरक्षित रहना होगा । इस वाइरस का नाम है लासा वायरस (Lassa Virus)
थेलेसीमिया क्या है कैसे होता है कैसे करे इसका बचाव : World Thalassemia Day celebrated on May 8 every year
Hello Friends पुरानी कहावत है "स्वास्थ्य ही धन है" Health is Wealth ,एक स्वस्थ व्यक्ति किसी अमीर व्यक्ति से ज्यादा धनी माना जाता है ,इसलिए आज हम चर्चा करेंगे आपके Health की ,आज आप जनाएंगे दुनिया की एक गंभीर लाइलाज बीमारी Thalassemia (थेलेसीमिया ) के बारे मे ।
हर साल 8 May को पूरी दुनिया मे International Thalassaemia Day के रूप मे मनाई जाती है जो सभी करोड़ो Thalassemia (थेलेसीमिया ) पीड़ित को समर्पित होता है ।
World Health Organisation (WHO) के अनुसार Thalassemia (थेलेसीमिया) दुनिया के गंभीर लाइलाज आनुवांशिक बीमारी (genetic disorders) मे से एक है ।
आइये जानते है क्या है Thalassemia (थेलेसीमिया) और कैसे बचे इस गंभीर बीमारी से ।
What is Thalassemia (थेलेसीमिया) ?
Thalassemia (थेलेसीमिया) एक गंभीर आनुवांशिक बीमारी (genetic disorders) है जो किसी को विरासत मे अपने माता पिता से मिलती है,इसका अर्थ ये हुआ की अगर कोई माँ बाप के शरीर मे Thalassemia (थेलेसीमिया) जैसी कोई Blood Diseases है तो उनके होने वाले बच्चे मे इस रोग के होने का खतरा बढ़ जाता है ।
इस रोग के होने पर शरीर की Hemoglobin (हीमोग्लोबिन) निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण रक्तक्षीणता (Anemia)के लक्षण प्रकट होते हैं। इसकी पहचान बच्चे के तीन माह की आयु के बाद ही होती है। इसमें रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है।
Hemoglobin (हीमोग्लोबिन) की मात्रा कम हो जाने से शरीर दुर्बल हो जाता है तथा अशक्त होकर हमेशा किसी न किसी बीमारी से ग्रसित रहने लगता है। जिसे Thalassemia (थेलेसीमिया) कहा जाता है ।
Thalassemia (थेलेसीमिया) का इलाज और होने के कारण
ये एक लाइलाज बीमारी है जिसका अब तक कोई इलाज उपलब्ध नहीं । Hemoglobin (हीमोग्लोबीन) दो तरह के Protein से बनता है Alpha Globin and Bita Globin,Thalassemia (थेलेसीमिया) से पीड़ित व्यक्ति के शरीर मे इन प्रोटीन में ग्लोबिन निर्माण नहीं होता,जिसके कारण Red blood cells तेजी से नष्ट होने लगती है , रक्त की भारी कमी होने के कारण रोगी के शरीर Hemoglobin (हीमोग्लोबिन) की कमी हो जाती है जिस कारण बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता है एवं बार-बार रक्त चढ़ाने के कारण रोगी के शरीर में अतिरिक्त Iron जमा होने लगती है, जो Heart,Kidney और Lungs में पहुँचकर मौत का कारण बन जाता है ।
यह बीमारी उन बच्चों में होने की संभावना अधिक होती है, जिनके माता-पिता दोनों के Genes (जींस) में Thalassemia (थैलीसीमिया) होता है। अगर समय रहते Pregnancy (ग्रभावस्था) का दौरान समय समय पे जांच की जाय तो होने वाले बच्चे को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है ।
Medicine Thalassemia पर पूरे विश्व मे अनुसंधान प्रयास जारी है और इसी अनुसंधान ने इस बीमारी को कंट्रोल करने की दावा बनाई है भारत मे यह Asunra के नाम से जाना जाता है वेदेशों मे Exjade के नाम से प्रसिद्ध है ये दवाई शरीर मे Iron की मात्रा को Control करने मे सहायक है जिससे Thalassemia के Patient को Extra Iron से होने वाले खतरो से बचाया जा सकता है । ये बिलकुल नई दवा है इससे पहले दो तरीको से शरीर से Iron की मात्रा कम करके इसका इलाज होता था ।
पहला Deferasirox injection के जरिए आठ से दस घण्टे तक लौह निकाला जाता है। यह प्रक्रिया बहुत महंगी और कष्टदायक होती है। इसमें प्रयोग होने वाले एक इंजेक्शन की कीमत 135 रुपए होती है। इस प्रक्रिया में हर साल पचास हजार से डेढ़ लाख रुपए तक खर्च आता है।
दूसरी प्रक्रिया में kelfer नामक दवा (Capsule) दी जाती है। यह दवा सस्ती तो है लेकिन इसका इस्तेमाल करने वाले 30% रोगियों को जोड़ों में दर्द की समस्या हो जाती है। साथ ही इनमें से 1% बच्चे गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।ऐसे में नई दवा Asunra काफ़ी लाभदायक होगी। यह दवा फलों के रस के साथ मिलाकर पिलाई जाती है और इसकी कीमत 100 रुपये प्रति डोज है।
Thalassemia (थेलेसीमिया) के प्रकार
Type of Thalassemia
मुख्यतः यह रोग दो वर्गों में बांटा गया है। Minor और Major
जब ये रोग किसी बच्चे मे माता पिता मे किस एक से प्राप्त होता है तो इसे Minor Thalassemia कहा जाता है अगर माता पिता दोनों Thalassemia से पीड़ित है तो उसे Major Thalassemia कहते है ।Thalassemia (थेलेसीमिया) के लक्षण ।
अगर कोई व्यक्ति या बच्चे का सूखता चेहरा, लगातार बीमार रहना, वजन ना ब़ढ़ना और इसी तरह के कई लक्षण दिखाई दे तो वह बच्चों या व्यक्ति में थेलेसीमिया रोग होने पर होने के लक्षण है।
Thalassemia से बचाव
किसी Thalassemia पीड़ित बच्चे की उम्र 12 से 15 साल होती है इस बीमारी का इलाज करने पर लगभग 25 वर्ष तक जीने की उम्मीद रहती है उम्र के बढ़ते ही Blood की जरूरत ज्यादा लगने लगती है ।इससे बचने के लिए स्त्री पुरुष विवाह से पहले Blood Test करा लें तभी आने वाली पीढ़ी को इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। नजदीकी रिस्तेदारों मे विवाह करने से बचें और जिस प्रकार विवाह से पहले स्त्री पुरुष अपने जन्म कुंडली का मिलान करते है उसी प्रकार स्वास्थ्य कुंडली का भी मिलान करना चाहिए ताकि वो खुद को और आने वाले पीढ़ी को इस गंभीर बीमारी से बचा सके ।
World Health Organisation (WHO) के अनुसार भारत मे प्रत्येक वर्ष 5 से 7 हजार Thalassemia पीड़ित बच्चे का जन्म होता है । केवल Delhi और उसके आसपास के क्षेत्र में ही यह संख्या करीब 1500 है। भारत की कुल Population का 3.5 % Thalassemia (थैलेसीमिया) से पीड़ित है।England में केवल 350 बच्चे इस रोग के शिकार हैं, जबकि पाकिस्तान में 1लाख और भारत में करीब 10 लाख बच्चे इस रोग से ग्रसित हैं।
आइये इस International Thalassaemia Day के दिन ये संकल्प ले की आने वाले पीढ़ी को इस गंभीर बीमारी से बचाएंगे क्यूंकी ये एक जानलेवा बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं सिर्फ बचाव ही इसका इलाज है इसलिए समय समय पर खून की जांच करवाले और अपने आने वाले पीढ़ी को इस गंभीर बीमारी से बचाए ।
click Here and Get WHO Reports
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in.
Like us on Facebook - Facebook - Click Here
Subscribe on YouTube - YouTube - Click Here
Like us on Facebook - Facebook - Click Here
Subscribe on YouTube - YouTube - Click Here
क्या होगा जब youtube पर पूरे नहीं होने 1000 subscribers और 4000 वॉच टाइम
वर्तमान मे YouTube के जरिये पैसे कमाने की होड़ लगी है ऐसे मे कुछ लोग ये जानना चाहते है की कैसे कमाए YouTube से पैसा YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले YouTube पे channel बनाना होगा उसके बाद उसमे अपने समझ के अनुसार video upload करने होंगे । उसके बाद आपको अपने channel को Monetized करना होगा जिसके बाद आप पैसे कमा सकते है -
what is YouTube Channel Monetization
YouTube channel Monetization क्या होता है
आपके channel video मे Viewers के लिए जब Ad show होने लगे तो आप समझ जाइए की आपका Channel Monetized हो गया है आपके Channel के Video मे ad show करना ही Monetization कहलाता है । जिसके जरिये आप पैसा कमाते है ।YouTube के बारे मे जाने कुछ चौकने वाले जानकारी
कैसे करे Channel को Monatization
monetization एक Option है जो आपको YouTube Channel >Creator Studio >Channel >Monetization मे दिखेगा जब आप Monetization वाले Option मे जाओगे तो आपको Monetization ऑन करने के कुछ Terms & Condition accept करने होंगे अगर आप इस Terms & Conditions को fulfill कर देते है तो आपका Channel Monetized हो जाएगा और आपके earning की शुरुआत हो जाएगी।
अब ये भी जानिए ये Monetization ऑन कैसे होगा
How to monetized your YouTube channel
Channel Monetized करने के लिए आपको आपके Channel के 1000 Subscribers होने चाहिए और आपके Video पे 4000 Watch Time होना चाहिए और ये सारे Conditions आपको एक साल मे पूरे करने होंगे तभी आपका Channel Monetized होगा और आप पैसे कमा पाएंगे । जब आप Monetized के लिए अप्लाई करेंगे तो इन बातों का ध्यान रखें की आपके channel पे 4000 watch time हो और 1000 subscriber हो ।
क्या होगा अगर एक साल मे आपका channel पे subscribers और views नहीं मिले ?
What will happen if someone failed to get 1k subscribers and 4000 watch Time?
अगर One year के अंदर आपके चैनल 1000 subscribers और 4000 views नहीं आए तो आपको अगले 1 साल Wait करने की जरूरत नहीं है जिस दिन आप Monetized के लिए Apply करोगे उस दिन से लेकर आप बीते एक साल अंदर अगर अपने 1000 subscribers और 4000 views पूरे कर लिए है तो आपका Channel Monetized हो जाएगा ।
For Example अगर आपने 1 April 2019 को Monetized के लिए Apply किया है तो YouTube आपके Channel को उस दिन से 1 साल पीछे यानि 31 March 2018 से 1 April 2019 के बीच के Duration को चेक करेगा की इस दौरान आपके Channel ने 1000 subscribers और 4000 views पूरे किए है या नहीं । इस का मतलब Channel कितना भी पुराना हो जब भी आपके channel पे 1000 Subscribers हो आप Monetization के लिए Apply कर सकते है ।
Monetization rejection
अगर आपके Channel पे 1000 subscribers और 4000 views भी है फिर आपका channel Monetized नहीं होगा अगर आपके Channel पे डाले गए Videos Copyright है या ही भी विडियो Content Adult या odd है तो आपका Channel Monetized नहीं होगा ।इसलिए अगर आपको YouTube के जरिये पैसे कमाना है तो बेहतर,non copyrighted videos और useful videos upload करे ।
अगर आपको ये Article English मे पढ़ना चाहते है तो कृपया इस Web Page पे कहीं पे भी Right Click करें और Choose करें Translate to English और Article पढे अपनी भाषा मे
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in