Adhaar Based Paytm Ekyc Details
ईकेवाईसी
क्या है ?
र्इकेवाइसी यानि इलैक्ट्रोनिक नो युअर
कस्टमर एक पेपरलैस प्रक्रिया है जिससे आप अपने बारे में ऑनलाइन जानकारी दाखिल कर
सकते हैं। यह एक आधार बेस्ड प्रक्रिया है जिसे "नो युअर कस्टमर" के तहत
भरा जाता है ।
र्इकेवाइसी यानि इलैक्ट्रोनिक नो युअर
कस्टमर एक पेपरलैस प्रक्रिया है जिससे आप अपने बारे में ऑनलाइन जानकारी दाखिल कर
सकते हैं। यह एक आधार बेस्ड प्रक्रिया है जिसे "नो युअर कस्टमर" के तहत
भरा जाता है। इसके लिए आपको आधार नंबर, पैन नंबर
और पर्सनल जानकारी की आवश्यकता होती है।
जब भी आप नया मोबाइल सिम खरीदने जाते हैं
या फिर किसी अन्य फाइनेंशियल प्रक्रिया जैसे म्यूच्वल फंड इत्यादि के लिए एप्लार्इ
करते हैं तो आपसे आपके बारे में जानकारी लेकर उसे सत्यापन किया जाता है।
इस सब में काफी समय खराब होता था क्योंकि
सभी कागजात गैजेटेड ऑफिसर से अटेस्ट किए जाने जरूरी थे। अब इसके लिए ऑनलाइन
फॉर्मेट जारी कर दिया गया है। इसे ही र्इकेवाइसी कहा जाता है।
इस
प्रक्रिया मे Paytm की हिस्सेदारी
भारत
के सबसे बड़े मोबाइल भुगतान और वाणिज्य मंच पेटीएम ने ग्राहक सत्यापन प्रक्रिया को
सुविधाजनक,
कागज रहित और वास्तविक बनाने के लिए आधार आधारित ईकेवाईसी (नो योर
कस्टमर) शुरू किया है। लेनदेन की स्थापना के लिए बैंकों और वॉलेट प्रदाताओं जैसी
विनियमित संस्थाओं के लिए कुछ ग्राहक पहचान प्रक्रियाओं को पूरा करना आवश्यक हैं।
यह प्रक्रियाएं केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) बनती है।
एक मूल
दस्तावेज केवाईसी प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ग्राहक के पहचान और पते के सबूत
के मूल दस्तावेजों की पुष्टि करना, फार्म भरना, नवीनतम फोटो और पहचान और पते की प्रतियां जोड़ना और विवरण का सत्यापन,
ग्राहक सूचना प्रबंधन प्रणाली में डेटा प्रविष्टि कराना होता है।
पेटीएम की आधार
आधारित प्रक्रिया पूरी तरह से, कागज रहित, त्वरित और सुरक्षित है। ग्राहक की पहचान को तुरंत फिंगरप्रिंट या आइरिस
आधार डाटाबेस के सामने बायोमेट्रिक स्कैन के मिलान के आधार पर सत्यापित किया जाता
है। जब ग्राहक उनके पेटीएम खाते को अपग्रेड करने के लिए अनुरोध करता है, तो वे उनके निकट के पेटीएम केंद्र का दौरा करना पसंद कर सकते हैं या अपने
पसंदीदा पते पर पेटीएम एजेंट से मिलने का अनुरोध कर सकते हैं।
Paytm
के संस्थापक श्री विजय शेखर शर्मा का जिन्होने ने साल 2016 के
शुरुवात मे एक अंग्रेजी अखबार The Economic Times को बताते
हुये कहा की –
“We are building India’s
largest eKYC customer network to bring half a billion Indians to the mainstream
economy. This move is in line with Paytm’s goal of bringing Indians into the
fold of the mainstream economy. We have aggressive targets to become the
largest Aadhar-based eKYC company in the country,” says Vijay Shekhar
Sharma, Founder and CEO, Paytm.
"हम
अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में आधा अरब भारतीयों को लाने के लिए भारत का सबसे बड़ा
ग्राहक नेटवर्क बना रहे हैं।"
अपने उपभोक्ताओं को बेजोड़ लचीलापन और सुविधा प्रदान करने के
लिर पेटीएम ने भागीदारों, एजेंटों, कियोस्क,
और तकनीकी समाधान का एक समृद्ध नेटवर्क बनाया हैं। एक अरब से अधिक
आधार कार्ड जारी किए जाने के साथ पेटीएम का मानना है कि अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा
में 50 करोड़ भारतीयों को लाना मुख्य उद्देश्य है।
जैसा
की आप जानते है की Paytm
भारत की सबसे बड़ी मोबाइल भुगतान और वाणिज्य मंच है और यह मंच भारत
मे सबसे बड़े स्तर से ईकेवाईसी का कार्य कर रही है और भारत के सभी नागरिक को भारतीय
अर्थवैवस्था के मूल धारा से जोड़ने का बीड़ा उठाई है ।
Adhaar Based Paytm Ekyc क्या है ।
ई-काॅमर्स कंपनी पेटीएम अपने डिजीटल वाॅलेट
कस्टमर्स को अपग्रेड करने के लिए आधार बेस्ड eKYC सिस्टम लाई है। अपग्रेड के बाद कंपनी के
डिजीटल वाॅलेट कस्टमर्स और बैंक के अकाउंट होल्डर्स महीने में दस हजार रुपए से
ज्यादा का लेनदेन कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी अपने कस्टमर्स का वेरिफिकेशन करने के
लिए उनके फिंगरप्रिंट और आंखों के स्कैन लेगी। बाद में इसे कस्टमर के आधार कार्ड
की डिटेल्स से मिलान करेगी। eKYC का मतलब होता है
इलेक्ट्राॅनिक नो-योर-कस्टमर प्रोसेस जो आधार कार्ड आधारित एक इलेक्ट्राॅनिक
क्लाइंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम है जो इंडिया स्टैक इनिशिएटिव का ही एक भाग है।
इस आधार कार्ड आधारित प्रोसेस से वेरिफिकेशन
में लगने वाले लंबे समय से आजादी मिलेगी। इसमें कस्टमर की आइडेंटिटी और एड्रैस को
आधार कार्ड के डाटाबेस में पहले से सेव जानकारी के आधार पर फिंगरप्रिंट और आंखों
के स्कैन से मिलान कर लिया जाता है। इंडिया स्टैक में एक थर्ड पार्टी या संस्था को
आधार कार्ड से वेरिफिकेशन करने के लिए अनुमति दी जाती है। इसमें डिजीटल सिग्नेचर
के माध्यम से ई-साइन किए जाते हैं और यूजर की प्राइवेसी और डाटा सेफ रहता है। इस
तरह पुरा प्रोसेस कागज रहित हो जाता है। पेटीएम के सीईओ ने इस मौके पर कहा कि इस
सिस्टम से हर कस्टमर बायोमैट्रिकली वेरिफाई होगा। साथ ही इससे काले धन और फ्राॅड
आदि से भी छुटकारा मिलेगा।
अभी कुछ समय पहले भी
हमने आधार कार्ड आधारित eKYC
का इस्तेमाल देखा है। कुछ टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर जैसे एयरटेल,
वोडाफोन और अभी ही लांच हुआ रिलायंस जियो भी इसका इस्तेमाल कर रहे
हैं। साथ ही यह भ घोषणा की गई है कि अब नए कनेक्शन इसी सिस्टम से दिए जाएंगे। अभी
रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने भी अंतिम वर्ष 11 से ज्यादा
संस्थाओं को बैंक खोलने के लिए लाइसेंस दिए है जिनमें से पेटीएम भी एक है। इस
सिस्टम से ना केवल तीव्र गति से एक्टिवेशन होंगे, बल्कि पूरा
प्रोसेस कागज रहित हो जाएगा। हम इस तरह की सर्विसेज की आगे भी उम्मीद कर सकते हैं
क्योंकि यह पूरे प्रोसेस को बहुत सिम्पल कर देता है।
आधार Based Paytm Ekyc करवाने के फायदे ।
Ø इस
प्रक्रिया के बाद आधार कार्ड धारी ये जन पाएंगे की उनके द्वारा दिया आया Biometric और Demographic डाटा सरकार के पास सुरक्षित और सही
है ।
Ø जैसा की
आप जानते है की पूरे भारत मे paytm सबसे बारे स्तर पर Adhaar Based Ekyc करवा रही है और Paytm
आरबीआई के Guideline के तहत यह कार्य कर रही
है तो इस प्रक्रिया के बाद आपका आधार आरबीआई के सर्वर से जुड़ जाएगा और ऐसी संभावना जताई जा रही है की भविष्य मे कही भी आपको EKYC करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
Ø ऐसे
ग्राहक जो paytm Wallte इस्त्माल करना चाहते है या फिर कर रहे
है उन्हे अपना Paytm Wallet Secure करने और Upgrade करने के लिए ईकेवाईसी करवानी होगी
।
Ø Adhaar Ekyc करवाने के बाद Paytm user अपने wallet मे 1 lakh रुपय तक रख पाएंगे ।
Ø जो user Ekyc नहीं करवाते है वैसे user अपने paytm Wallet
मे सिर्फ 10 हजार ही रख पाएंगे ।
Ø बीते साल
2015 मे आरबीआई के द्वारा Paytm को भारत मे अपना Payment
bank की शाखा खोलने की अनुमति मिल चुकी है ।
Ø Ekyc प्रक्रिया के द्वारा आधारकार्ड धारी Paytm Payment Bank के सुवाधाओ का लाभ उठा पाएंगे
Ø Paytm का साल के शुरुवाती महीनो मे भारत
के हर राज्यो मे Paytm Payment Bank की शाखा खोले जाने का
लक्ष है ।
Paytm के इस मुहिम के बार मे इक दैनिक
समाचार पत्र को बताते हुए Infosys के Co-Founder और UIDIA के पूर्व Chairman रह
चुके Nandan Nilekani कहते है की-
“Paytm is making a huge commitment to
Aadhaar eKYC and the India Stack. The presence less, paperless, and cashless
era is coming soon to the Smartphone in your hand.”
Paytm Payment
Bank क्या है ?
बीते
साल 2015 मे आरबीआई ने भारत के 11 संस्थान को पेमेंट बैंक का लाईसेंस दिया जिसमे Reliance Industries, Vodafone, Airtel, Paytm
और कुछ अन्य संस्थान सामील है ।
इन सभी संस्थानो मे Paytm
ही एक ऐसी संस्थान है जो पूरे भारत मे बड़े स्तर पे कम कर रही
है और साल 2017 के शुरुवात तक Payment
बैंक की शाखा खोलने का लक्ष बनाई है ।
Paytm के पेमेंट बैंक खुलने से भारत के वो सभी लोग जो अपने
Smartphone मैं Paytm इस्तमाल करते है
या फिर करना चाहते है और जिनहोने आधार बेस्ड ईकेवाईसी करवाए है वो इसका फायदा उठा
पाएंगे । ऐसे लोग जो Smartphone का इस्त्माल नहीं करते है और जिनहोने ने आधार
बेस्ड ईकेवाईसी करवाया है उनका Saving
Account Payment bank मे खुल जाएगा और खातेधारी अपने खाते मे 1 लाख
तक जमा कर पाएंगे ।
Payment बैंक के सभी
खातेधारी को Barcode Based Debit Card दिया जाएगा जिससे वो
कही भी किसी भी संस्थान जहां पेमेंट के लेन देन की प्रक्रिया होती है जैसे Shopping
Mall, school, College, Railway, सरकारी और गैर सरकारी विभाग इत्यादि मे बिना किसी आतिरिक्त चार्ज के Payment
कर पाएंगे ।
Payment बैंक और Paytm ekyc ,Paytm
Wallet की अधिक जानकारी के लिए इन वैबसाइट
पर जाए ।