|
विनोद खन्ना |
दोस्तो अगर आप फिल्मों के
बहुत शौकीन है तो आपके लिए इक बुरी खबर है क्यौंकि फिल्मी दुनिया के सबसे खूबसूरत अभिनेता
विनोद खन्ना का दिनांक 27 अप्रैल 2017 को सुबह 11.20 एच एन रेलिएन्स फ़ाउंडेशन अस्पताल
और अनुसंधान केंद्र गिरगोन मुंबई मे निधन हो गया था ।
विनोद खन्ना लंबे समय से
ब्लडर केंसर से पीड़ित से और वे 70 साल के थे । एक अच्छे अभिनेता के साथ वो एक अच्छे नेता भी थे और भारतीय जनता
पार्टी से गुरदासपुर ,पंजाब से
लोकसभा सांसद थे ।
उन्हेने अपने फिल्मी जीवन
मे 100 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय किया उनके कुछ अच्छे फिल्म “ मेरे अपने , इंसाफ , अमर अखबर एंथोनि, ऐलान ” जैसे फिल्म आज भी हम सबको याद है । उनके ऊपर फिल्माए गए कुछ गाने जैसे
....दिल मे हो तुम …दिल तेरा किसने तोड़ा ...मितवा... और भी बहुत सारे गाने आज भी हम गुनगुनाते है ।
|
बीते कुछ दिनों पहले ये तस्वीर अस्पताल की है जो सोशल मीडिया मे वायरल हुई |
6 अक्तूबर 1946 मे पेशावर
ब्रितानी (वर्तवान मे पाकिस्तान) मे हुआ था भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद वे और उनका
परिवार मुंबई आ गया ।इनके तीन पुत्र और एक पुत्री
है जिनमे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना अब फिल्मों के जानेमाने अभिनेता है ।
विनोद खन्ना अपने फिल्मी
जीवन की शुरुवात 1968 से एक फिल्म मन का मीत से एक खलनायक के किरदार से की अदूरथी सुब्बा
राव इसके निर्माता थे ।
फिर अचानक 1982 मे विनोद
खन्ना ने ओशो रजनीश आश्रम पुणे से जुड़ गए जिससे उनके सभी फ़ैन काफी निराश हुए फिर अगले
5 वर्षो तक उनकी कोई फिल्म नहीं आई।
लेकिन 5 वर्षो के बाद वे
फिर इंसाफ और सत्यमेव जयते जैसे फिल्मों के साथ आए और अभी अभी आपके शाहरुख खान की फिल्म
दिलवाले(2015) मे भी हमने उन्हे देखा ।
लेकिन नियति को कुछ और ही
मंजूर था कई फिल्म पुरस्कारों के बादशाह हर दिलो मे राज करने वाले विनोद खन्ना आज हमरे
बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें हम कभी नहीं भूल सकते ।
Source- News Postal of India
Mobile Accessories at Low Price- Low price mobile accessories
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in