best phone under 15000 in India

Hello Friends हर कोई Smartphone खरीदना चाहता है वर्तमान मे Smartphone का बजट पहले के मुक़ाबले बहुत कम हुआ है ऐसे मे आज कल हर किसी के पास Smartphone है लेकिन फिर भी लोग बेहतर Smartphone की तलाश मे रहते है जो कम बजट मे बेहतरीन Features दे सके,आइये जानते है ऐसे ही कुछ Smartphones के बारे मे जो कम बजट मे बहतरीन Features के साथ उपलब्ध है -

Best Smartphone Under 15000
पिछले कुछ समय में Xiaomi, Samsung और Realme जैसी Mobile Companies ने अपने कुछ Mobiles Phones मार्केट में उतारे हैं। इनमें Samsung Galaxy M20, Galaxy M30, Redmi Note 7 Pro और Realme 3 शामिल हैं। इस लिस्ट में हमनें 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के Smartphones पर ध्यान केंद्रित किया है।




Redmi Note 7 Pro







Xiaomi की सबसे लोकप्रिय Redmi Note- Series  के यह फोन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।Redmi Note 7 Pro ज़्यादा दमदार Specification के साथ आता है। यह Redmi handset octa-core (2GHz dual-core Kryo 460 + 1.7GHz hexa-core Kryo 460) processor जो की Qualcomm Snapdragon 675 processor पर आधारित है , 48 Megapixel Rare Camera और 13 Megapixel Front Camera, 4000 mAh Quick Charging 4.0 Support से लैस है। 4 GB Ram और 6.3 इंच के Display वाला 4G Supported ये Phone की कीमत  मात्र 15000 वाले यह  Smartphone इतने दाम के दूसरे Smartphones के मुक़ाबले बेहतर है । 



Click to get Details - Redmi Note Pro 7


Samsung Galaxy M20 and M10


             
Xiaomi, Vivo, Oppo और Realme जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सैमसंग गैलेक्सी M Series के अंतर्गत Galaxy M20 और M10 Launch किया है । M 20 में 5,000 MAH की बैटरी होने की वजह से फोन का वजन आपको थोड़ा ज्यादा लग सकता है। Galaxy M20 की तुलना में Galaxy M10 वजन में थोड़ा हल्का है। ऐसा इसलिए क्योंकि Galaxy M10  में 3,430 MAH की बैटरी दी गई है।
अगर एम20 की बात करे तो 6.3 इंच की Display ,13+5 MP Dual Camera और 8 MP Front Camera ,Octa core (1.8 GHz, Dual Core + 1.6 GHz, Hexa Core)Samsung Exynos 7 Octa Processor 4GB RAM ,और कीमत मात्र 13000 /- 

Click to Get Details - Samsung Galaxy M 20 
 Click Here -  Samsung Galaxy M10 


Nokia 6.1 Plus


          
नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के कुछ स्मार्टफोन बहुत ही बढ़िया हैं और नोकिया 6.1 प्लस  इन्हीं में से एक है। Nokia 6.1 Plus में वाइब्रेंट स्क्रीन है और यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है ।हैंडसेट को तेजी और नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे, इसी वजह से यह फोन 15,000 रुपये से कम के बजट में एक शानदार मोबाइल है। 3060 mAh battery , 16MP Rear,5 MP Front Camera , 4 GB RAM ,64 GB ROM . 1.3GHz Qualcomm Snapdragon 630 octa core processor इतने कम बजट मे Nokia को पसंद करने वाले Users के लिए बेहतर विकल्प है ।

Click to get details - Nokia 6.1 Plus 


Asus ZenFone Max Pro M2


 
इस प्राइस सेगमेंट में असूस ब्रांड का ZenFone Max Pro M2 भी एक अच्छा फोन है।फोन में 6.26 इंच का FULLHD+ DISPLAY है।Asus का दावा है कि यह इस Price में Corning Gorilla Glass 6 के साथ आने वाला पहला Smartphone है। 4 GB RAM , 64 GB ROM , Expandable Upto 2 TB, 13MP + 5MP Rare Camera , 8MP Front Camera , 5000 mAh Battery, Qualcomm Snapdragon 636 Octa Core Processor इस फोन की कीमत मात्र 13000 रुपए है ।

                              Click Here to Get Details - Asus ZenFone Max Pro M2



Xiaomi Mi A2





           

15,000 रुपये के Segment  में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। Xiaomi Android One Smartphone MI A2 एक बेहतरीन फोन है। यह Phone Android One Platform के साथ आता है, इसका मतलब नियमित रूप से फोन को Updates रहने की गारंटी है। Xiaomi ने भारत में Mi A2 के दो Storage Variant उतारे थे- एक 4 GB RAM और 64 GB Storage के साथ तो वहीं दूसरा 6GB RAM और 128GB Storage के साथ। हाल ही में कटौती के बाद 4GB RAM मॉडल 11,999 रुपये में उपलब्ध है, अगर आप अपने बजट को 15,000 रुपये से थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो 6GB RAM भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। Handset में 5.99 Inch का Display, 20+12 Megapixel का Rare Camera With LED Flash,20MP front facing camera,3000 MAH Battery, Android v8.1 Oreo operating system with 2.2GHz Qualcomm Snapdragon 660 octa core processor वाला यह फोन आपके लिए बेहतर है । 
Click Here to get details- Xiaomi Mi A2


Realme 2 Pro

 
Realme 3 के भारत में लॉन्च होने के बाद भी Realme 2 Pro  इस Price Segment में एक Best Smartphone है। Realme 2 Pro आपके हाथों में बड़ा होने का एहसास देता है।  इस फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करने में दिक्कत होगी, लेकिन यह बहुत भारी नहीं है। 8.5 मिलीमीटर की मोटाई को चौड़ा ही माना जाएगा, लेकिन घुमावदार पॉलीकार्बोनेट किनारों के कारण ग्रिप अच्छी रहती है। फोन के पिछले हिस्से पर लेमिनेशन के कई लेयर हैं, जो इसके ग्लास पैनल होने का एहसास देता है। 
Features Are there- 



  1. 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
  2. 16.0 cm (6.3 inch) FHD+ Display
  3. 16MP + 2MP | 16MP Front Camera
  4. 3500 mAh Li-ion Battery
  5. Qualcomm Snapdragon 660 Octa Core 2.0GHz AIE Processor



Samsung Galaxy M30


               
Samsung galaxy M20 की तरह ही Samsung Galaxy M30 को भी बाजार मे उतारा गया Samsung Galaxy M30 को 15,000 - 20,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट के लिए उतारा गया है। इस का डिज़ाइन Galaxy M10 और Galaxy M20 जैसा ही है। फोन में 6.4 इंच की Emo loaded Screen है। डिस्प्ले में टियरड्रॉप नॉच है, सैमसंग की जुबान में यह इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। टॉप पर बेहद ही पतले बेज़ल हैं और निचले हिस्से पर बॉर्डर चौड़ा है। Samsung Galaxy M30 में Plastic Uni body को इस्तेमाल किया है और Grip अच्छी रखने के लिए किनारे घुमावदार हैं। Galaxy M30 को ग्रेडेशन ब्लू और ग्रेडेशन ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
इसके Features कुछ इस प्रकार है -


  1. 13+5+5MP Triple rear camera with f1.9 aperture, 
  2. 2.2 wide angle, 2.2 flash | 16MP front camera with f2.0 aperture
  3. 16.21 centimeters (6.4-inch) FHD+ multi-touch capacitive touchscreen with 2340 x 1080 pixels resolution and 16M color support
  4. Memory, Storage and SIM: 4GB RAM | 64GB internal memory expandable up to 512GB | 
  5. Dual SIM (nano+nano) dual-standby (4G+4G)
  6. Android Oreo v8.1 operating system with 1.8GHz Exynos 7904 octa core processor
  7. 5000 mAH lithium-ion battery with 3x fast charge | 15W Type-C fast charger in the box



Asus ZenFone Max Pro M1

     

Asus ने ZenFone Max Pro M2 को भारत में लॉन्च कर दिया है लेकिन ZenFone Max Pro M1 , 15,000 रुपये से कम के सेगमेंट में अपनी जगह कायम रखी है।Asus ZenFone Max Pro M1 के भारत में तीन वेरिएंट हैं- 3GB RAM और 32 GB Storage, 4 GB RAMऔर 64 GB Storage और 6 GB RAM और 64 GB Storage के साथ। 
इस Features कुछ इस प्रकार है 
  1. 15.21 cm (5.99 inch) Full HD+ Display
  2. 13MP + 5MP | 8MP Front Camera
  3. 5000 mAh Battery
  4. Qualcomm Snapdragon 636 Octa Core Processor


Realme U1


       

Realme का एक और बेहतर फोन है- Realme U1,Realme ने अपने इस Handset के दो Storage Variant उतारे हैं- 3GB RAM और 32 GB Storage,4 GB RAM और 64 GB Storage के साथ।
इसके Features कुछ इस प्रकार है - 
  1. Android v8.1 based on Color OS 5.2 operating system with 2.1GHz MediaTek Helio P70 Octa Core CPU and Mali-G72 GPU processor 
  2. 3500mAH Li-ion Polymer battery with AI Power Master
  3. AI 25MP selfie camera with sony flagship IMX 576 sensor | 13MP+2MP AI dual rear camera


Honor 8X


             
Huawei के Sub Brand Honor ने कई बेहतरीन Smartphone Market में उतारे हैं और इन्हीं में से एक है Honor 8X Honor 8X का Design काफी Premium है और इसकी Performance भी अच्छी है। Honor ब्रांड का यह हैंडसेट तीन Variant में आता है- 4 GB RAM और 64 GB Storage, 6 GB RAM और 64 GB Storage और 6 GB RAM और 128 GB Storage.
Features कुछ इस प्रकार है - 
  1. 20MP+2MP dual rear camera and 16MP front facing camera, Super Slow-motion
  2. 16.51 cm (6.5-inch) capacitive touchscreen with 2340 x 1080 pixels resolution
  3. Android v8.1 Oreo EMUI 8.2 operating system with 2.2GHz Kirin 710 Octa Core processor
  4. 3750mAH lithium-polymer battery


Vivo V9 Pro


        
अगर आपको वीवो के ब्लोटेड फनटच यूआई से समस्या नहीं है तो Vivo V9 Pro (रिव्यू) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। फोन में क्रिस्प और वाइब्रेंट डिस्प्ले है। फोन में बायोमैट्रिक सिक्योरिटी फीचर भी तेजी से काम करते हैं। फोन की परफॉर्मेंस भी अच्छी है और फोन की बैटरी लाइफ औसत से ऊपर है। Vivo का यह फोन दो Variant में उपलब्ध है- एक 6 GB RAM और 64 GB Storage और 4 GB RAM 64 GB Storage के साथ।
Features कुछ इस प्रकर है 
  1. 16.0 cm (6.3 inch) FHD+ Display
  2. 13MP + 2MP | 16MP Front Camera
  3. 3260 mAh Battery
  4. Qualcomm Snapdragon 660AIE 1.95 GHz Octa-core Processor 

Honor 10 Lite


Honor Brand का Honor 10 Lite  एक बेहतरीन फोन है। Honor ब्रांड के इस हैंडसेट के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 6 GB RAM और 64 GB Storage, 4 GB RAM और 64 GB Storage, 3 GB RAM और 32 GB Storage के साथ।  अलग अलग RAM और storage के अनुसार Price अलग है। 
Features कुछ इस प्रकार है - 
  1. 15.77 cm (6.21 inch) FHD+ Display
  2. 13MP + 2MP | 24MP Front Camera
  3. 3400 mAh Lithium Polymer Battery
  4. Kirin 710 2.2GHz Octa Core Processor




Like us on Facebook -  Facebook 

Subscribe on YouTube -  YouTube - 

Like our Entertainment Page -  Thik Hai

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Apply Voter id card now




Share:

how to put Adgebra ads on your website


अगर आपका website Adgebra Ad से approved है और आपके अपने blogger मे Adgebra add लगाना चाहते है ये Information आपके लिए बेहतर है ।

आइये जानते है
How to put html adgebra ad code on Blogger ?

Adgebra ad से Approval मिलने के बाद अपने website पे ad show करने के लिए आपको दिए गए html code को अपने blogger मे कुछ इस प्रकार डालना होता है ।
1. 


2.


Note - इसके बाद भी अगर आपके Website पे Adgebra के ad show नहीं कर रहे है तो आपको अपने Registered मेल से pub@inuxu.media पे पना website डिटेल्स के साथ error का snapshot अटैच करके ईमेल करना होगा 24 घंटे के अंदर आपको न्यू HTML code मेल कर दिया जाएगा ।  जिसको ऊपर बताए गए स्टेप्स के द्वारा Put करे । 
उम्मीद है दी गई जानकारी आपके लिए सही होगी इस अपने सुझाव और विचार हमे जरूर बताए इस बारे मे  कोई जानकारी के लिए हमे comment बॉक्स मे बताएं ।




Share:

OnePlus 7 pro Launch in India

OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 Pro

Hello Friends अगर आप OnePlus Brand के Smartphone के शौकीन है तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है क्यूकि Company अब तक का सबसे Best OnePlus Smartphone , OnePlus 7 Pro14 May को India मे लॉंच करने वाली है ।


OnePlus 7 pro

आइये जानते है इसके Features,Price और सबकुछ जो आप जानना चाहते है ।

OnePlus 7 Pro  के Features कुछ इस प्रकार है

  • QHD+ notch-less display with a 90Hz refresh rate
  • Popup Selfie Camera
  • Triple Front Camera 48 + 16 + 8 MP Triple Rear Cameras,16 MP Front Camera with 3x zoom lens
  • 4000mAh battery with 30W Warp Charge fast charging support
  • 3G 4G 5G supported .

भारत मे OnePlus 7 Pro के तीन Variant Launch होने वाले है


  • 6GB RAM 128 GB Storage जिसकी Price 49999 है ।
  • 8GB RAM 256 GB Storage जिसकी Price 52999 है ।
  • 12GB RAM  256 GB Storage जिसकी Price 57999 है ।
  • OnePlus 7 Pro तीन अगल अगल रंगो मे उपलब्ध होगा Nebula Blue,Mirror Grey,Almond

कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह सभी Flagship Smartphone से बेहतर होगा ।


Click Here- More Details Click This Link - OnePlus 7 Pro


आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in.


Click Here - List of Best Smartphone Under 15000/-

Buy Now- OnePlus 7  Pro


Like us on Facebook -  Facebook Click Here

Subscribe on YouTube -  YouTube - Click Here


Like our Entertainment Page -  Thik HaiClick Here


Our Job Panel - Job Panel - Click Here



MI Mobile Phone -MI Mobile Phones

Certified Refurbished Mobiles- Buy Old Smartphones  

High Quality Products at Low Price Best Product you never missed

Mobile Accessories at Low PriceLow price mobile accessories


Share:

What is Nipah Virus? Read and Get the Full Details in Hindi


Hello Friends आज हम एक चर्चा करेंगे आपके स्वास्थ्य के बारे मे बीते कई दिनों से हमारे देश मे एक अजीब Virus की चर्चा हो रही है और ये भी बताया जा रहा है की ये Virus जानलेवा और संक्रामक है जिसका इलाज संभव नहीं है । 

हम चर्चा कर रहे है Nipah Virus (निपाह वायरस) की आइये जानते है इसके बारे मे –



What is Nipah Virus? निपाह वायरस क्या है ?


निपाह वायरस एक ऐसा वायरस है जो जानवरों से इंसानों में फैल सकता है। यह जानवरों और इंसानों दोनों में गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है। इस वायरस का मुख्यय स्रोत चमगादड़ है जो फल खाते हैं। ऐसे चमगादड़ों को फ्लाइंग फोक्स के नाम से भी जाना जाता है। इस वायरस को NIV भी कहाँ जाता है । 

दक्षिण भारत के राज्य केरल के कोझिकोड़ जिले में निपाह वायरस (NIV) से लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है । 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (W H O) ने चेतावनी दी है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में निपाह वायरस ( Nipah Virus) के फैलने का सबसे अधिक खतरा है। केरल में मामले सामने आने के बाद देश में खतरे की घंटी बज चुकी है। यह बीमारी लाइलाज है। संक्रमण के बाद बीमारी को बढ़ने से नहीं रोका गया तो 24 से 48 घंटे में मरीज कोमा में जा सकता है और उसकी मौत हो सकती है। 


कैसे फैलता है संक्रमण ?


यह  संक्रमण चमगादड़ और सुअर से फैलता है। फल और सब्जी खाने वाले चमगादड़ और सुअर के जरिये निपाह वायरस तेजी से फैलता है। इसका संक्रमण जानवरों और इंसानों में एक दूसरे के बीच तेजी से फैलता है।





क्या है इसके लक्षण ?



  • धुंधला दिखना
  • चक्कर आना
  • सिर में लगातार दर्द रहना
  • सांस में तकलीफ
  • तेज बुखार

मलेशिया में इसके कारण करीब 50 फीसदी मरीजों की मौत तक हो गई थी।


कैसे करें बचाव ?



  • पेड़ से गिरे हुए फल न खाएं।
  • जानवरों के खाए जाने के निशान हों तो ऐसी सब्जियां न खरीदें।
  • जहां चमगादड़ अधिक रहते हों वहां खजूर खाने से परहेज करें।
  • संक्रमित रोगी, जानवरों के पास न जाएं।
  • मनुष्यों में, निपाह वायरस ठीक करने का एक मात्र तरीका है सही देखभाल।

क्या यह पहली बार निपाह वायरस का मामला सामने आया हैं ?

नहीं इसके पहले भी निपाह वायरस के प्रकोप कई मामले सामने आ चुके हैं। भारत, बांग्लादेश, थाईलैंड, कंबोडिया, फिलीपिन्स, मलेशिया से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। 1998 में मलेशिया के कांपुंग सुंगई निपाह गांव के लोग पहली बार इस संक्रमण से पीड़ित हुए थे। इसलिए इसका नाम निपाह वायरस पड़ा। संक्रमित होने वाले ग्रामीण सुअर पालते थे। उसके बाद 2004 में बांग्लादेश में आया था।


NIV का इसका इलाज


रिबावायरिन (Ribayarin) नामक दवाई इस वायरस के खिलाफ प्रभावी साबित हुई है। लेकिन डॉक्टर का कहना है की इस बीमारी के लिए कोई टीका या दवा बाजार में उपलब्ध नहीं। 


दोस्तो उम्मीद है आप सही जानकारी से अवगत हो गए है इसलिए खुद को और अपने परिवारों सुरक्षित रखे। इस जानलेवा Virus से खुद को दूर रखे सतर्क रहे । 



Share:

Election commission of India 2019 Most expensive Election of the world

General Election 2019

Hello Friends भारत मे Election का माहौल है हर तरफ चुनाव की चर्चा है ये माहौल हर 5 साल मे एक बार आती है जब देश मे सभी  Voters ,Political Leaders , Political Parties , Indian Election Commission एक साथ Busy हो जाते है -

आइये जानते है कैसे होता है दुनिया के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश भारत मे General Election


भारत मे कुल 90 करोड़ मतदाता है जो इस बार Loksabha Election 2019 मे शामिल होंगे जो 11 April से शुरू होकर 19 May तक कुल 6 चरणो मे 543  सीटों के लिए Election होगा और अंत मे 23 May को ये घोषित होगा कि Indians voters ने किसे दुनिया के सबसे बड़े Democratic देश का शासक चुना है - 

आइये जनके है देश मे कब और कहाँ होंगे General Election 2019 



भारत का सविधान तकरीबन 70 साल पुराना है तो दुनिया के सबसे बड़े Democratic Country,India  मे

कैसे होता है Election का आयोजन ? कितना होता है खर्च ? आइये जानते है पूरी Information - 


तकरीबन 90 करोड़ मतदाता 2019 मे होने वाले General Election मे शामिल होंगे जो 2014 मे हुए Election से ज्यादा है जाहीर है अधिक मतदाता है तो खर्च भी ज्यादा होगा । 2014 मे हुये Election को अब तक का सबड़े महंगा Election माना जाता है । जहां 1951 से 1977 तक हुये Loksabha Election का खर्च 1 रूपये से भी कम था वही 2014 मे ये बढ़ कर 46 रुपए से भी ज्यादा हो गया । 

Times of India मे छपी एक खबर के अनुसार भारत मे देश मे सबसे सस्ता Election 1957 मे हुआ जिसमे सिर्फ 10 करोड़ रुपए खर्च हुये ये देश का दूसरा Loksabha Election था । 2014 मे  हुये Election को सबसे महंगा चुनाव माना जाता है जिसमे कुल 3870 करोड़ खर्च हुये । 


अब आप सोचोगे OMG इतना खर्चा ? 


हाँ ये भी जानिए कैसे होता है इतना खर्च इस खर्च में Poling booth (मतदान केंद्र) की स्थापना, Poling Booth के कर्मचारियों और Votes की Counting करने वाले लोगों का Payments, मतदान केंद्र और मतगणना केंद्र पर लगने वाले अस्थायी टेलीफोन फैसिलिटी लगाने, पक्की स्याही और अमोनिया पेपर खरीदने का खर्च शामिल है।

अब तक चुनावों में इतना रहा है खर्च
वर्ष, खर्च (करोड़ रुपए में)
Year  Expanxes in Cr. 
1951-52 10.45
1957 5.9
1962 7.32
1967 10.8
1971 11.62
1977 23.04
1980 54.77
1984 81.51
1989 154.22
1991 359.1
1996 597.34
1998 666.22
1999 947.68
2004 1016.09
2009 1114.38
2014 3870.35


कैसे बढ़ता है Voting का खर्च ?

जैसे-जैसे आबादी बढ़ती है और वोट करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होता है, Election Commission को ज्यादा मतदान और मतगणना केंद्र स्थापित करने पड़ते हैं। यहां अधिक लोगों को तैनात किया जाता है। अधिक वोटिंग मशीनें व स्याही खरीदनी पड़ती है। ऐसे में Election Commission पर खर्च बढ़ता है। इन सब खर्चों को कुल मतदाताओं में बांटने पर प्रति वोटर खर्च आता है। देश में इस साल 90 करोड़ मतदाता (Voters) मतदान करेंगे। यह आंकड़ा अमेरिका, ब्राजील और इंडोनशिया की कुल आबादी से भी ज्यादा है। यह देश दुनिया के तीसरे, चौथे और पांचवे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं।

प्रति वोटर खर्च
वर्ष, खर्च   (रुपए में)
Year Rate Per Voter
1951 52, 0.6
1957 0.3
1962 0.34
1967 0.43
1971 0.42
1977 0.72
1980 1.54
1984 2.04
1989 3.09
1991 7.02
1996 10.08
1998 11
1999 15.3
2004 15.13
2009 15.54
2014 46.4

तो डालिए Vote और हिस्सा बनिए दुनिया के सबसे बड़ी लोकसभा चुनाव का 

is page ko English me padhne ke liye web page pe kahi bhi right Click kare aur choose kare Translate to English and Read to your Own Language

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment के द्वारा जरूर बताए उम्मीद है आप तक सही जानकारी पहुच पाई । Knowledge Panel से जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करे और हमारे YouTube Channel को Subscribe करे । 


Like us on Facebook -  Facebook Click Here

Subscribe on YouTube -  YouTube - Click Here

Like our Entertainment Page -  Thik HaiClick Here

Our Job Panel - Job Panel - Click Here

MI Mobile Phone -MI Mobile Phones

Certified Refurbished Mobiles- Buy Old Smartphones  

High Quality Products at Low Price Best Product you never missed


Mobile Accessories at Low PriceLow price mobile accessories







Share:

How to disable right click in blogger. Right Click kaise disable kare.

how to disable right click in blog,

Hello friends अगर आप एक Blogger है तो अपने ब्लॉग को हमेसा Protect करना चाहेंगे तो इसी Segments मे आज हम चर्चा करेंगे कैसे आप अपने Blog के Web Page मे Mouse के right Click को Disable कर सकते है । 


How to disable right click in blog

आइये कुछ Snapshot के द्वारा जानते है कैसे Disable करे Right Click को 

 Blogger  मे Layout menu मे Add Gadget मे HTML/JavaScript Choose करें । 




Choose HTML/JavaScript






Paste HTML Code given Below and Save 


<script language=javascript>
<!--
//edit by Knowledgepanel.in
var message="Please Don't Do this,Plz";
///////////////////////////////////
function clickIE4(){
if (event.button==2){
alert(message);
return false;
}
}
function clickNS4(e){
if (document.layers||document.getElementById&&!document.all){
if (e.which==2||e.which==3){
alert(message);
return false;
}
}
}
if (document.layers){
document.captureEvents(Event.MOUSEDOWN);
document.onmousedown=clickNS4;
}
else if (document.all&&!document.getElementById){
document.onmousedown=clickIE4;
}
document.oncontextmenu=new Function("alert(message);return false")
// -->
</script>

आप "Please Don't Do this,Plz"; के जगह खुद के अनुसार Message लिख सकते है 

Click and Download HTML Code 





Save करने के बाद अपने Blogging Website open करे और Right Click करे ! अपने देखा होगा Right Click करते ही web Page पे एक Pop up दिखता होगा जिसमे आपके द्वारा डाला गया Message दिखता होगा । 

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in


Is Process se Copy Option Hide nahi hoga so if you want to hide Copy Option Click Below this Link


Click Here - How to Disable Copying Text On Blogger Blogs




Like us on Facebook -  Facebook Click Here

Subscribe on YouTube -  YouTube - Click Here


Like our Entertainment Page -  Thik HaiClick Here


Our Job Panel - Job Panel - Click Here



MI Mobile Phone -MI Mobile Phones

Certified Refurbished Mobiles- Buy Old Smartphones  

High Quality Products at Low Price Best Product you never missed

Mobile Accessories at Low Price- Low price mobile accessories




Share:

Tribute to Vinod Khanna विनोद खन्ना को भावभीनी श्रद्धांजली

विनोद खन्ना 
दोस्तो अगर आप फिल्मों के बहुत शौकीन है तो आपके लिए इक बुरी खबर है क्यौंकि फिल्मी दुनिया के सबसे खूबसूरत अभिनेता विनोद खन्ना का दिनांक 27 अप्रैल 2017 को सुबह 11.20 एच एन रेलिएन्स फ़ाउंडेशन अस्पताल और अनुसंधान केंद्र गिरगोन मुंबई मे निधन हो गया था ।


विनोद खन्ना लंबे समय से ब्लडर केंसर से पीड़ित से और वे 70 साल के थे । एक अच्छे अभिनेता के साथ वो  एक अच्छे नेता भी थे और भारतीय जनता पार्टी से गुरदासपुर ,पंजाब से लोकसभा सांसद थे ।

उन्हेने अपने फिल्मी जीवन मे 100 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय किया उनके कुछ अच्छे फिल्म “ मेरे अपने , इंसाफ , अमर अखबर एंथोनि, ऐलान ” जैसे फिल्म आज भी हम सबको याद है । उनके ऊपर फिल्माए गए कुछ गाने जैसे ....दिल मे हो तुम दिल तेरा किसने तोड़ा ...मितवा... और भी बहुत सारे गाने आज भी हम गुनगुनाते है ।
बीते कुछ दिनों पहले ये तस्वीर अस्पताल की है जो सोशल मीडिया मे वायरल हुई 

6 अक्तूबर 1946 मे पेशावर ब्रितानी (वर्तवान मे पाकिस्तान) मे हुआ था भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद वे और उनका परिवार मुंबई आ गया ।
इनके तीन पुत्र और एक पुत्री है जिनमे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना अब फिल्मों के जानेमाने अभिनेता है ।


विनोद खन्ना अपने फिल्मी जीवन की शुरुवात 1968 से एक फिल्म मन का मीत से एक खलनायक के किरदार से की अदूरथी सुब्बा राव इसके निर्माता थे ।

फिर अचानक 1982 मे विनोद खन्ना ने ओशो रजनीश आश्रम पुणे से जुड़ गए जिससे उनके सभी फ़ैन काफी निराश हुए फिर अगले 5 वर्षो तक उनकी कोई फिल्म नहीं आई।

लेकिन 5 वर्षो के बाद वे फिर इंसाफ और सत्यमेव जयते जैसे फिल्मों के साथ आए और अभी अभी आपके शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले(2015) मे भी हमने उन्हे देखा ।

लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था कई फिल्म पुरस्कारों के बादशाह हर दिलो मे राज करने वाले विनोद खन्ना आज हमरे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें हम कभी नहीं भूल सकते ।
विनोद खन्ना के बारे मे और भी जानकारी के लिए पढ़ते रहिए Knowledge Panel 

Source- News Postal of India 

Like us on Facebook -  Facebook Click Here

Subscribe on YouTube -  YouTube - Click Here

Like our Entertainment Page -  Thik HaiClick Here

Our Job Panel - Job Panel - Click Here

MI Mobile Phone -MI Mobile Phones

Certified Refurbished Mobiles- Buy Old Smartphones  

High Quality Products at Low Price Best Product you never missed

Mobile Accessories at Low PriceLow price mobile accessories

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in


Share:

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Blog Archive

Translate