How Create Copy Box in Blogger Post
Hello Friends अगर आप एक Blogger है तो जाहीर सी बात है आप हर रोज Post लिखते होंगे ऐसे मे कभी कभी आप अपने Readers को कुछ दिखाना चाहते होंगे जो किसी खास Box मे दिखे जिसे Readers देख भी सकते और जरूरत पड़ने पर उसे Copy भी कर सके । तो आइये जानते है आप Blogger मे Copy Box कैसे बनाएँ ।
How Create Copy Box in Blogger Post
How to Earn Money in India
अपनी हॉबी को बनाएं कमाई का जरिया, नहीं पड़ेगी नौकरी की जरूरत
हर किसी में कोई न कोई
टैलेंट होता ही है। लेकिन कई बार इसके लिए सही प्लेटफॉर्म और कीमत नहीं मिल पाती
है। ऐसे में अगर आपमें भी कोई टैलेट है तो यह जानकारी आपके काम की आ सकती हैं।
क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में आपके इस टैलेंट के कद्रदानों की कमी नहीं है। अगर
आपके पास इस तरह का कोई खास टैलेंट है तो ऑनलाइन मार्केट ( Online Market ) में कई प्लेटफॉर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। जिससे आप घर बैठे लाखों रुपए
कमा सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई खर्च या इन्वेस्टमेंट की जरूरत
नहीं है। आज हम कुछ ऐसे ही Websites के बारे में बताते हैं जिसके जरिए आप अपने
टैलेंट को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं।
फोटोमूला ( PhotoMoolah )
अगर आपको फोटोग्राफी
करना पसंद है यह आप इस वेबसाइट के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते हैं। यह एक ऐसा
प्लेटफार्म है, जो
फोटो खींचने वालों को फोटो के खरीददारों से मिलाता है। यहां पर मिलने वाली जहर
तस्वीर का कमर्शियल इस्तेमाल होता है। इसके लिए खरीददार द्वारा फोटोग्राफर को
भुगतान तो किया ही जाता है साथ ही फोटोमूला को भी कमीशन मिलता है। इससे जुड़ने के
लिए photomoolah.com
पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाकर अपनी तस्वीरें अपलोड करनी
होंगी।
यूडेमाई (Udemy)
अगर आप कुकिंग, पोट्री, क्रॉफ्ट, स्केचिंग या फिर म्यूजिक, वेब प्रोग्रामिंग डिजाइनिंग जैसे प्रोफेशन के अच्छे जानकार
हैं तो यूडेमाई से जुड़ सकते हैं। यूडेमाई एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है। इस पर
आप अपना वर्चुअल क्लामरूम शुरू कर सकते हैं। इस सर्विस की पहुंच करीब 14 लाख स्टूडेंटस तक है। हर माह करीब 5 लाख स्टूडेंट इस साइट पर विजिट करते हैं। इस पर 42 हजार से ज्यादा कोर्स उपलब्ध हैं। इससे जुड़ने के लिए आपको
अपना अकांउट बनाकर अपने कोर्स को सेलेक्ट करना होगा। इसमें कम से कम 30 मिनट की क्लास को अपलोड करना होगा। कोशिश ये होनी चाहिए कि
इस क्लास में 60 फीसदी
वीडियो अपलोड हों।
ऐसे होती है कमाई
यहां आप अपना कोर्स अपलोड करते हैं तो इससे जुड़े स्टूडेंट इसे खरीदते हैं। इसके लिए वह साइट को भुगतान भी करते हैं। इसके बाद साइट फिर आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देती है। कंपनी से स्टूडेंट जिस रेट पर कोर्स खरीदते हैं उसका सौ फीसदी पेमेंट ऑनर को लौटा देती है। teach.udemy.com पर इसकी डिटेल उपलब्ध हैं।
टूर्स बाय
लोकल (Tour by Local)
www.toursbylocals.com यह वेबसाइट पर्यटकों के लिए स्थालनीय गाइड उपलब्ध कराती है।
अगर आपको लगता है कि आप अपने शहर की ऐतिहासिक स्थलों के बारे में सबकुछ जानते हैं
तो इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करें। इसके लिए आपको लोकल लैंग्वेज के अलावा
इंग्लिश जानना भी जरूरी है। इससे 155 देशों के करीब 2000 गाइड जुड़े हुए हैं। पर्यटक आपको काम के बाद खुद पेमेंट
करेंगे।
अपने अंदर के योग्यता को
पहचानें और आगे बढ़ने के लिये इस्त्माल करें
Sources- Danik Bhaskar News Portal
दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like, Comment, Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी ।
Who is the person Behind the Railways Stations Announcements
दोस्तो आप Knowledge Panel मे आज आप जानेंगे एक ऐसे
Indians के बारे मे जिसके बारे मे आपको इंटरनेट पे बहुत कम ही जानकारी मिलेगी ।
अपमे से बहुत से लोगों ने भारतीय रेल(Indian Rail),मेट्रो
ट्रेन (Indian Metro) से सफर अवश्य ही किया होगा और इस दौरान जब भी आप रेलवे स्टेशन या मेट्रो
स्टेशन पे गए होंगे तो आपको आपके ट्रेन के स्थिति बताने के लिए स्टेशन मे बहुत ही
मधुर आवाज मे आकाशवाणी (Announcements ) होती है—
In Hindi – “यात्रीगण कृपया ध्यान दे गाड़ी
संख्या 12431 राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म न 1 पर आ रही है, धन्यवाद ।
In English - May I have your Attention Please
Train No 12431 rajdhani Express is arrived on Platform No 1, thank you
जिसे सुनकर आप जान पाते है की आपकी ट्रेन की वर्तमान स्थिति
क्या है और दोस्तो ये आवाज इतनी सुरीली होती है की हर कोई इसे सुनने वाला ये
जानना चाहता है की इतनी मधुर आवाज के पीछे कौन है ।
आज Knowledge Panel आपको बताएगा इस सुरीली आवाज के पीछे कौन है ।
दोस्तो हमारे देश मे 1853 से रेल यातायात(Railway Traffic System) की शुरुआत हुई और
उसके बाद समय के साथ भारतीय रेल की सूरत बदलती गई। इन्ही बदलाओ मे एक था Automatic Announcement System जो समय के
साथ इसकी तकनीक बदलती ।
दोस्तो हम चर्चा कर रहे है एक ऐसे सख्स के बारे मे जिनकी मधुर
आवाज आज भी सुनते है ।
Sarla Choudhary |
इनकी आवाज का चुनाव सेंट्रल रेलवे ने 1982 मे किया उसके बाद
1986 मे इन्हे परमानेंट Voice Announcer के रूप मे रख लिया गया और 1991
मे इनके recorded वॉइस System मे नियुक्त
कर लिया गया जिसे को हम सब ने 20 साल तक Railway Stations मे
सुना, करीब 12 साल पहले इनहोने ने परिवारिक कारणो से railway
को छोर दिया लेकिन आज भी हम इनकी मधुर आवाज को सेंट्रल रेलवे मे सुनते
है ।
आजकल ये आवाज Train Management System (TMS) के द्वारा अलग अलग तरीके से Computer द्वारा मिक्स करके Announcement की जाती है ।
दोस्तो अगर अपने कभी मेट्रो ट्रेन पर सफर किया होगा हो तो ये जरूर सुना होगा –
the Next Station Is Rajeev Chowk doors will open on the left Please mind the gap.
अगला स्टेशन राजीव चौक है दरवाजे बाई तरफ खुलेगी कृपया दरवाजे से हट कर खड़े हो ।
Female Voice मे ये मधुर आवाज की मल्लिका है Rini Simon Khanna
Rini Simon Khanna |
ये कोई और नहीं दूरदर्शन(Doordarshan) की वरिष्ठ एंकर है पूरी दिल्ली मेट्रो
मे अग्रेजी भाषा मे इनकी मधुर आवाज गूँजती है दिल्ली मेट्रो ने जब 2002 मे ये सर्विस
स्टार्ट किया । इन्होने ने अपने केरियर की शुरुवात दूरदर्शन से की दूरदर्शन पर ये दिव्यंगों के लिए समाचार पढ़ती थी इसके अलावा आप इनकी आवाज गणतन्त्र दिवस (Republic Day ) स्वतन्त्रता दिवस ( Independence Day ) पर भी सुन सकते है ।
Shammi Narang |
दूसरी एक दमदार आवाज Male Voice मे Shammi Narang का है जो की दूरदर्शन के जानेमने एंकर है। इन्हे भारतीय Broadcast का Walter Cronkite भी कहा जाता जो दुनिया के सबसे चर्चित
Broadcast Journalist है इन्होने 19 साल की उम्र मे Indian Institute of Technology से डिग्री हासिल कर ली और इन्हे United
States of Information Service मे sound
director की नियुक्ति भी मिल गई और इन्होने समूचे वॉइस ऑफ अमेरिका(Voice Of America) मे
हिन्दी भाषा का परचम लहराया और 1982 मे इनको
दूरदर्शन(Doordarshan) के साथ जुड़ गए 20 साल तक करार साइन किया ।
तो अगली बार जब आप ट्रेन मे सफर कर तो Announcement पे ध्यान जरूर दीजिएगा ।
So the next time you travel on Delhi metro, you now know who the two
amazing individuals behind the Announcement are!
ऐसे ही और भी Knowledgeable Thought and News के लिए Subscribe जरूर करे।
subscribe करने के लिए Subscribe Box मे अपने Email ID डाले।
Friends if want to get exciting News and Thought Please Subscribe,Share and Like my post
How to write blog writing in Hindi topics? Blog kaise likhe
Hello Friends अगर आप एक Blogger है या यूं कहे की अगर आपको लिखने का शौक है,चाहे आप किसी भी भाषा के जानकार हो लिखने की कला हर भाषा मे एक समान होती है सिर्फ पढ़ने वालों को सरलता से समझ आ जाए यही हर लेखक और Blogger की ख्वाइश होती है ।
What is Event Blogging ? Event Blogging in Hindi
Knowledge panelBlogging Tips, Event Blogging, Festival Special, Money Making Tips in hindi, Website TipsNo comments
Hello friends वर्तमान मे हर blogger अपने blog पर traffic भी भी लाना चाहते है और अच्छी कमाई भी करना चाहते है और वे तरह तरह के Blogging tips ,platform और websites Tools का इस्त्माल करते है ऐसे मे अगर आपको कम समय पे अच्छी Traffic मिल जाए तो हर Blogger इसे अपनाना चाहेगा आइये जानते है Blogging का वो पार्ट जिसे आप Traffic, Earning और Ranking आसानी से पा सकते है । इसी Segment मे आज हम बात करेंगे Event blogging के बारे मे ।
adsense alternatives Puts Adgebra ad
adsense alternatives for new websites
Hello Friends अगर आप Internet के जरिये पैसे कमाना चाहते है तो Google Adsense के बारे मे जरूर जानते है इसके आलवे दूसरी Advertisement Service Provider है जिसका नाम है Adgebra जिसके तहत आप अपने website पे Adgebra के Add लगा के Earning कर सकते है ।आइये जानते है कैसे आप अपने Blogger पे Adgebra के Add लगा सकते है ?
How to setup Adgebra Add on Blogger?
lets Start
सबसे पहले आपको Adgebra के Official Website पे जाकर कुछ Form fill करने होंगे
Website - https://www.adgebra.in/
यहाँ पे मैं आपको कुछ Snapshot दिये जा रहे है जो आपको Adgebra Registration मे मदद करेगा ।
1. Official Website पे आपको Publisher ऑप्शन Select करने के बाद Signup करना होगा
2.इस लिंक पे Click करके आप Direct Signup पेज पे जा सकते है
https://login.adgebra.in/AdgebraUI/pubsignup.do
3. इसके बाद आपको दिये गए Application फॉर्म को भर कर Submit करना होगा ।
4. Submit करने के कुछ 24 या 48 घंटे के बाद आपको Approval का Email आएगा जिसके बाद आप login करके अपने Website के detail submit करेंगे ।
5. उसके बाद प्राप्त HTML code को आप अपने Blogger Website के </body> सेक्शन के नीचे Paste करते ही आपको आपके Website पे Adgebra के Add आने लगेंगे ।
दोस्तो google addsense के तरह Adgebra भी अच्छी ख़ासी earning देती है । आप अपने website पर दोनों Advertisement Services का इस्त्माल कर सकते है ।
अगर आपके website पे Adgebra के add नहीं आ रहे है या फिर Blogger पे Html code सेव नहीं हो रहा हो तो नीचे दिये गए लिंक पे Click करे और जाने कैसे आप Blogger पे Adgebra के Html Code डाल सकते है ।
Diwali Quotes in Hindi and English- Happy Diwali 2021
Hello Friends दिवाली
आने वाली है हर तरफ रोशनी और खुशियों का माहौल होने वाला है । दिवाली भारत का सबसे
प्रमुख त्यौहारों मे से एक है,वर्ष के अंतिम महीने सितम्बर
से दिसम्बर के बीच ये त्यौहार बरे धूम धाम से पूरे भारतवर्ष मे मनाया जाता है ।
Happy Diwali
दिवाली के शुभ मौके पर यहाँ आपके लिए कुछ बेहतरीन Quotes दिये जा रहे है आप इन्हे Copy करें Share करें और WhatsApp, Facebook, और अन्य तरीकों से आप
अपने दोस्तों और करीबी रिस्तेदारों को भेज सकते है ।