Bihar board 10th result 2020

अगर अपने इस साल Bihar School Examination Board यानि BSEB की परीक्षा दिया है तो Bihar 
Board जल्द ही result जारी करने वाला है । इस बार BSEB की परीक्षा मे पिछले वर्ष के मुताबिक परिणाम अच्छे आने की संभावना जताई जा रही है । इस बार Coronavirus के कारण Social Distancing का पालन करते हुये कोई भी Press Confrence नहीं की गई । कार्यालय मे ही Result घोषित की जाएगी और इसकी सूचना सभी Press मीडिया को दे दी जाएगी ।  
Share:

which Country has Zero Cases of COVID19


Hello दोस्तो वर्तमान मे पूरी दुनिया एक ऐसे मुसीबत से गुजर रही है जिसके कल्पना मात्र से रूह कांप जाती है Coronavirus (COVID19) पूरी दुनिया को अपने अगोस मे ले रखा है एक देश China से शुरू हुआ ये Virus आज विश्व के 213 Countries and Territories मे तकरीबन 46 लाख से भी ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है और 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां ली है और ये आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है क्यूंकि दुनिया इससे Virus से लड़ तो रही है लेकिन इसे रोक नहीं पा रही और ये वाइरस अपना प्रसार करती ही जा रही है । दुनिया के सभी Top Doctor’s ,Scientists और मेडिकल टीम इस Virus का इलाज ढूँढने मे लगे है ताकि इसे रोका जा सके ।

Share:

How to do bike insurance online

how to do two wheeler insurance,
Hello Friends भारत मे नए यातायात नियमों मे हुये बदलाओ को आप अक्सर परेशान रहते होंगे नए यातायात नियमों के अनुसार अगर आप सड़क पर किसी वाहन के साथ चल रहे है तो आपके पास उससे जुड़ी कुछ जरूरी कागजात होने चाहिए जिसे सबसे एहम documents मे वाहन की insurance यानि गाड़ी का बीमा से जुड़ी दस्तावेज़ अतिआवश्यक Documents मे सुमार है । आइये जानते है कैसे बनाए सस्ते मे गाड़ी का insurance 

Share:

Google Birthday Celebration

Hello  Friends 27 सितम्बर को दुनिया के सबसे बड़े Search Engine Google का जन्मदिन है यानि 27 सितंबर 1998 को शुरू हुई Google 27 सितम्बर 2019 को पूरे 21 वर्ष का हो गया है,आइये जानते है गूगल के 21 साल का रोमांचक  सफर कैसा रहा।

Share:

bihar police vacancy 2019

bihar police vacancy 2019 in hindi

Hello Friends अगर आप बिहार के मूल निवासी है और बिहार प्रसासनिक सेवा मे सेवा मे नौकरी करना चाहते है तो Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने बिहार पुलिस मे नौकरी तलाश रहे युवकों के लिए 2404 पदों के लिए बहाली निकली है आइये जानते है इस बहाली की पूरी जानकारी -
Share:

Most richest cricketers in India

वर्तमान मे पूरे दुनिया मे क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है क्रिकेट के प्रसंशक दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है और भारत मे इस दौड़ मे सबसे आगे है भारत की Cricket Control Board (BCCI)दुनिया की सबसे अमीर Cricket Board है जाहीर है इसके खिलाड़ी भी उतने ही अमीर होंगे 
तो आइये जानते है भारत के किस Cricket खिलाड़ी के पास है सबसे अधिक पैसा -
India's Most Richest Players

www.knowledgepanel.in


India's Most Richest Cricket Players 

भारत के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी


भारत के टॉप 10 Cricketers जो है सबसे अमीर
शुरुआत करते है 10 वें नंबर से



10th स्थान पर है  Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन)

Ravichandran Ashwin and VVS Laxman


R Ashwin भारतीय क्रिकेट टीम और IPL मे बेहतरीन गंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है । तमिलनाडू के रहने वाले अश्विन अपनी Engineering की पढ़ाई छोड़ 2008 मे IPL (Chennai Supar King) और 2010 मे टीम इंडिया मे शामिल होकर अपने करियर की शुरुआत की और देखते ही देखते 132 करोड़ के मालिक बन गए क्रिकेट खेलने के अलावा अश्विन कई बड़े ब्रांड के Brand Ambassador है जहां से इनकी अच्छी ख़ासी कमाई आती है ।

9Th स्थान पर है Rohit Sharma (रोहित शर्मा)

Rohit Sharma


भारतीय क्रिकेट टीम के Vice Caption और IPL मे Mumbai Indians के Caption रोहित शर्मा के पास  135 करोड़ की संपत्ति है ये क्रिकेट के अलावा कई बड़े उत्पादो के विज्ञापन को प्रमोट भी करते है । नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले रोहित शर्मा दाए हाथ के सलामी बल्लेबाज है ।

8th स्थान पर है Gautam Gambhir(गौतम गंभीर)


Gautam Gambhir and Indian President Ramntha Govind

150 करोड़ के मालिक गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद भी है । इसके अलावा इनका अपना Textile का फैमिली Business है और ये Gambhir Foundation भी चलाते है ।


7th स्थान पर है Yuvraj Singh (युवराज सिंह)

Yuvraj Singh 

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से Retirement ले चुके युवराज कई बड़े Sports और Electronics ब्रांड के Brand Ambassador है । 155 करोड़ के मालिक युवराज कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से निजात पा ली और वर्तमान मे वे कैंसर पीड़ित लोगों की सेवा के लिए जीवन व्यतीत कर रहे है ।


6th स्थान पर है Yusuf Pathan (युसुफ पठान )

Yusuf Pathan

भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान के बड़े भाई और गुजरात के रहने वाले Yusuf Pathaan 170 करोड़ के संपत्ति के मालिक है । भारतीय क्रिकेट टीम और IPL मे खेलने के अलावा युसुफ पठान अपने भाई Irfaan Pathan के साथ मिलकर Cricket Academy of Pathans (CAP) भी चलाते है ।

5th स्थान पर है Virender Sehwag (वीरेंद्र सहवाग)


Virender Sehwag

भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर मे शामिल सहवाग 255 करोड़ के संपत्ति के मालिक है । क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज के नाम से प्रसिद्ध वीरेंद्र सहवाग दिल्ली के रहने वाले है और हरियाणा के झ्झर मे एक Sports Academy है इसके आलवे इनका एक Restaurant भी है ।


4th स्थान पर है Sourav Ganguly(सौरव गांगुली)


Sourav Ganguly


340 करोड़ के संपत्ति के मालिक बंगाल टाइगर के नाम से जाने वाले भारत के बेहतरीन पूर्व Cricketer सौरव गांगुली बंगाल के Royal Family से आते है इनके पिता का बंगाल मे प्रिंटिंग प्रेस का कारोबार है और जो बंगाल के सबसे रईस व्यक्ति मे एक है । इसके अलावा सौरव गांगुली के Cricket Academy और Restaurant भी है ।




3rd स्थान पर है Virat Kohli (विराट कोहली)


Virat Kohli

Indian Cricket Team के कप्तान ,Indian Super League (ISL) मे Football Club Goa (FC Goa)  और Pro Wrestling League मे Bengluru Yodhas Franchise टीम के Co-Owner विराट कोहली के पास 480 करोड़ की संपत्ति है इसके अलावा कोहली कई सारे ब्रांड को Promote भी करते है । दिल्ली के रहने वाले विराट Social Media पर एक Branded Post के लिए 3 करोड़ रुपए लेते है ।


2nd स्थान पर है Mahendra Singh Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी)


Mahendra Singh Dhoni

हर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेट कीपर बल्लेबाज M S Dhoni संपत्ति मे भी दूसरे स्थान पर है 1050 करोड़ की मालिक धोनी सभी बड़े और ब्रांडेड उत्पादो और कंपनी के Brand Ambassador रह चुके है ,रांची ,झारखंड मे जन्मे धोनी Indian Super League (ISL) मे chennaiyin fc और Hockey India League (HIL) मे Ranchi Rays टीम के Co-Onwer है । 


1st स्थान पर है Sachin Tendulkar(सचिन तेंदुलकर)


Sachin Tendulkar

God of Cricket (क्रिकेट का भगवान),भारत रत्न,मास्टर ब्लास्टर ना जाने ऐसे कई नाम से जाने वाले सचिन तेंदुलकर सिर्फ क्रिकेट मे ही नंबर वन नहीं बल्कि कमाई मे भी नंबर वन है । 1300 करोड़ के संपत्ति के मालिक सचिन कई सारे बड़े ब्रांड के Brand Ambassador के साथ साथ मुंबई के दो बड़े होटल मे इनकी partnership है इसके अलावा Indian Super League (ISL) के Kerela Blaster और Premier Badminton League (PBL) मे Bengaluru Raptors के Co-Onwer है । 

इन आकड़ों से यही निष्कर्ष निकल कर आता है की अगर आप बेहतर Cricket खेलते है और क्रिकेट मे अपना करियर बनाना चाहते है तो कम समय मे आप भी पैसा और नाम दोनों कमा सकते है । 


Click Here- जानिए Internet पर क्या क्या मिलता है Free मे । 


आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in.



Share:

best phone under 15000 in India

Hello Friends हर कोई Smartphone खरीदना चाहता है वर्तमान मे Smartphone का बजट पहले के मुक़ाबले बहुत कम हुआ है ऐसे मे आज कल हर किसी के पास Smartphone है लेकिन फिर भी लोग बेहतर Smartphone की तलाश मे रहते है जो कम बजट मे बेहतरीन Features दे सके,आइये जानते है ऐसे ही कुछ Smartphones के बारे मे जो कम बजट मे बहतरीन Features के साथ उपलब्ध है -

Best Smartphone Under 15000
पिछले कुछ समय में Xiaomi, Samsung और Realme जैसी Mobile Companies ने अपने कुछ Mobiles Phones मार्केट में उतारे हैं। इनमें Samsung Galaxy M20, Galaxy M30, Redmi Note 7 Pro और Realme 3 शामिल हैं। इस लिस्ट में हमनें 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के Smartphones पर ध्यान केंद्रित किया है।




Redmi Note 7 Pro







Xiaomi की सबसे लोकप्रिय Redmi Note- Series  के यह फोन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।Redmi Note 7 Pro ज़्यादा दमदार Specification के साथ आता है। यह Redmi handset octa-core (2GHz dual-core Kryo 460 + 1.7GHz hexa-core Kryo 460) processor जो की Qualcomm Snapdragon 675 processor पर आधारित है , 48 Megapixel Rare Camera और 13 Megapixel Front Camera, 4000 mAh Quick Charging 4.0 Support से लैस है। 4 GB Ram और 6.3 इंच के Display वाला 4G Supported ये Phone की कीमत  मात्र 15000 वाले यह  Smartphone इतने दाम के दूसरे Smartphones के मुक़ाबले बेहतर है । 



Click to get Details - Redmi Note Pro 7


Samsung Galaxy M20 and M10


             
Xiaomi, Vivo, Oppo और Realme जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सैमसंग गैलेक्सी M Series के अंतर्गत Galaxy M20 और M10 Launch किया है । M 20 में 5,000 MAH की बैटरी होने की वजह से फोन का वजन आपको थोड़ा ज्यादा लग सकता है। Galaxy M20 की तुलना में Galaxy M10 वजन में थोड़ा हल्का है। ऐसा इसलिए क्योंकि Galaxy M10  में 3,430 MAH की बैटरी दी गई है।
अगर एम20 की बात करे तो 6.3 इंच की Display ,13+5 MP Dual Camera और 8 MP Front Camera ,Octa core (1.8 GHz, Dual Core + 1.6 GHz, Hexa Core)Samsung Exynos 7 Octa Processor 4GB RAM ,और कीमत मात्र 13000 /- 

Click to Get Details - Samsung Galaxy M 20 
 Click Here -  Samsung Galaxy M10 


Nokia 6.1 Plus


          
नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के कुछ स्मार्टफोन बहुत ही बढ़िया हैं और नोकिया 6.1 प्लस  इन्हीं में से एक है। Nokia 6.1 Plus में वाइब्रेंट स्क्रीन है और यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है ।हैंडसेट को तेजी और नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे, इसी वजह से यह फोन 15,000 रुपये से कम के बजट में एक शानदार मोबाइल है। 3060 mAh battery , 16MP Rear,5 MP Front Camera , 4 GB RAM ,64 GB ROM . 1.3GHz Qualcomm Snapdragon 630 octa core processor इतने कम बजट मे Nokia को पसंद करने वाले Users के लिए बेहतर विकल्प है ।

Click to get details - Nokia 6.1 Plus 


Asus ZenFone Max Pro M2


 
इस प्राइस सेगमेंट में असूस ब्रांड का ZenFone Max Pro M2 भी एक अच्छा फोन है।फोन में 6.26 इंच का FULLHD+ DISPLAY है।Asus का दावा है कि यह इस Price में Corning Gorilla Glass 6 के साथ आने वाला पहला Smartphone है। 4 GB RAM , 64 GB ROM , Expandable Upto 2 TB, 13MP + 5MP Rare Camera , 8MP Front Camera , 5000 mAh Battery, Qualcomm Snapdragon 636 Octa Core Processor इस फोन की कीमत मात्र 13000 रुपए है ।

                              Click Here to Get Details - Asus ZenFone Max Pro M2



Xiaomi Mi A2





           

15,000 रुपये के Segment  में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। Xiaomi Android One Smartphone MI A2 एक बेहतरीन फोन है। यह Phone Android One Platform के साथ आता है, इसका मतलब नियमित रूप से फोन को Updates रहने की गारंटी है। Xiaomi ने भारत में Mi A2 के दो Storage Variant उतारे थे- एक 4 GB RAM और 64 GB Storage के साथ तो वहीं दूसरा 6GB RAM और 128GB Storage के साथ। हाल ही में कटौती के बाद 4GB RAM मॉडल 11,999 रुपये में उपलब्ध है, अगर आप अपने बजट को 15,000 रुपये से थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो 6GB RAM भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। Handset में 5.99 Inch का Display, 20+12 Megapixel का Rare Camera With LED Flash,20MP front facing camera,3000 MAH Battery, Android v8.1 Oreo operating system with 2.2GHz Qualcomm Snapdragon 660 octa core processor वाला यह फोन आपके लिए बेहतर है । 
Click Here to get details- Xiaomi Mi A2


Realme 2 Pro

 
Realme 3 के भारत में लॉन्च होने के बाद भी Realme 2 Pro  इस Price Segment में एक Best Smartphone है। Realme 2 Pro आपके हाथों में बड़ा होने का एहसास देता है।  इस फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करने में दिक्कत होगी, लेकिन यह बहुत भारी नहीं है। 8.5 मिलीमीटर की मोटाई को चौड़ा ही माना जाएगा, लेकिन घुमावदार पॉलीकार्बोनेट किनारों के कारण ग्रिप अच्छी रहती है। फोन के पिछले हिस्से पर लेमिनेशन के कई लेयर हैं, जो इसके ग्लास पैनल होने का एहसास देता है। 
Features Are there- 



  1. 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
  2. 16.0 cm (6.3 inch) FHD+ Display
  3. 16MP + 2MP | 16MP Front Camera
  4. 3500 mAh Li-ion Battery
  5. Qualcomm Snapdragon 660 Octa Core 2.0GHz AIE Processor



Samsung Galaxy M30


               
Samsung galaxy M20 की तरह ही Samsung Galaxy M30 को भी बाजार मे उतारा गया Samsung Galaxy M30 को 15,000 - 20,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट के लिए उतारा गया है। इस का डिज़ाइन Galaxy M10 और Galaxy M20 जैसा ही है। फोन में 6.4 इंच की Emo loaded Screen है। डिस्प्ले में टियरड्रॉप नॉच है, सैमसंग की जुबान में यह इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। टॉप पर बेहद ही पतले बेज़ल हैं और निचले हिस्से पर बॉर्डर चौड़ा है। Samsung Galaxy M30 में Plastic Uni body को इस्तेमाल किया है और Grip अच्छी रखने के लिए किनारे घुमावदार हैं। Galaxy M30 को ग्रेडेशन ब्लू और ग्रेडेशन ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
इसके Features कुछ इस प्रकार है -


  1. 13+5+5MP Triple rear camera with f1.9 aperture, 
  2. 2.2 wide angle, 2.2 flash | 16MP front camera with f2.0 aperture
  3. 16.21 centimeters (6.4-inch) FHD+ multi-touch capacitive touchscreen with 2340 x 1080 pixels resolution and 16M color support
  4. Memory, Storage and SIM: 4GB RAM | 64GB internal memory expandable up to 512GB | 
  5. Dual SIM (nano+nano) dual-standby (4G+4G)
  6. Android Oreo v8.1 operating system with 1.8GHz Exynos 7904 octa core processor
  7. 5000 mAH lithium-ion battery with 3x fast charge | 15W Type-C fast charger in the box



Asus ZenFone Max Pro M1

     

Asus ने ZenFone Max Pro M2 को भारत में लॉन्च कर दिया है लेकिन ZenFone Max Pro M1 , 15,000 रुपये से कम के सेगमेंट में अपनी जगह कायम रखी है।Asus ZenFone Max Pro M1 के भारत में तीन वेरिएंट हैं- 3GB RAM और 32 GB Storage, 4 GB RAMऔर 64 GB Storage और 6 GB RAM और 64 GB Storage के साथ। 
इस Features कुछ इस प्रकार है 
  1. 15.21 cm (5.99 inch) Full HD+ Display
  2. 13MP + 5MP | 8MP Front Camera
  3. 5000 mAh Battery
  4. Qualcomm Snapdragon 636 Octa Core Processor


Realme U1


       

Realme का एक और बेहतर फोन है- Realme U1,Realme ने अपने इस Handset के दो Storage Variant उतारे हैं- 3GB RAM और 32 GB Storage,4 GB RAM और 64 GB Storage के साथ।
इसके Features कुछ इस प्रकार है - 
  1. Android v8.1 based on Color OS 5.2 operating system with 2.1GHz MediaTek Helio P70 Octa Core CPU and Mali-G72 GPU processor 
  2. 3500mAH Li-ion Polymer battery with AI Power Master
  3. AI 25MP selfie camera with sony flagship IMX 576 sensor | 13MP+2MP AI dual rear camera


Honor 8X


             
Huawei के Sub Brand Honor ने कई बेहतरीन Smartphone Market में उतारे हैं और इन्हीं में से एक है Honor 8X Honor 8X का Design काफी Premium है और इसकी Performance भी अच्छी है। Honor ब्रांड का यह हैंडसेट तीन Variant में आता है- 4 GB RAM और 64 GB Storage, 6 GB RAM और 64 GB Storage और 6 GB RAM और 128 GB Storage.
Features कुछ इस प्रकार है - 
  1. 20MP+2MP dual rear camera and 16MP front facing camera, Super Slow-motion
  2. 16.51 cm (6.5-inch) capacitive touchscreen with 2340 x 1080 pixels resolution
  3. Android v8.1 Oreo EMUI 8.2 operating system with 2.2GHz Kirin 710 Octa Core processor
  4. 3750mAH lithium-polymer battery


Vivo V9 Pro


        
अगर आपको वीवो के ब्लोटेड फनटच यूआई से समस्या नहीं है तो Vivo V9 Pro (रिव्यू) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। फोन में क्रिस्प और वाइब्रेंट डिस्प्ले है। फोन में बायोमैट्रिक सिक्योरिटी फीचर भी तेजी से काम करते हैं। फोन की परफॉर्मेंस भी अच्छी है और फोन की बैटरी लाइफ औसत से ऊपर है। Vivo का यह फोन दो Variant में उपलब्ध है- एक 6 GB RAM और 64 GB Storage और 4 GB RAM 64 GB Storage के साथ।
Features कुछ इस प्रकर है 
  1. 16.0 cm (6.3 inch) FHD+ Display
  2. 13MP + 2MP | 16MP Front Camera
  3. 3260 mAh Battery
  4. Qualcomm Snapdragon 660AIE 1.95 GHz Octa-core Processor 

Honor 10 Lite


Honor Brand का Honor 10 Lite  एक बेहतरीन फोन है। Honor ब्रांड के इस हैंडसेट के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 6 GB RAM और 64 GB Storage, 4 GB RAM और 64 GB Storage, 3 GB RAM और 32 GB Storage के साथ।  अलग अलग RAM और storage के अनुसार Price अलग है। 
Features कुछ इस प्रकार है - 
  1. 15.77 cm (6.21 inch) FHD+ Display
  2. 13MP + 2MP | 24MP Front Camera
  3. 3400 mAh Lithium Polymer Battery
  4. Kirin 710 2.2GHz Octa Core Processor




Like us on Facebook -  Facebook 

Subscribe on YouTube -  YouTube - 

Like our Entertainment Page -  Thik Hai

आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in

Apply Voter id card now




Share:

how to put Adgebra ads on your website


अगर आपका website Adgebra Ad से approved है और आपके अपने blogger मे Adgebra add लगाना चाहते है ये Information आपके लिए बेहतर है ।

आइये जानते है
How to put html adgebra ad code on Blogger ?

Adgebra ad से Approval मिलने के बाद अपने website पे ad show करने के लिए आपको दिए गए html code को अपने blogger मे कुछ इस प्रकार डालना होता है ।
1. 


2.


Note - इसके बाद भी अगर आपके Website पे Adgebra के ad show नहीं कर रहे है तो आपको अपने Registered मेल से pub@inuxu.media पे पना website डिटेल्स के साथ error का snapshot अटैच करके ईमेल करना होगा 24 घंटे के अंदर आपको न्यू HTML code मेल कर दिया जाएगा ।  जिसको ऊपर बताए गए स्टेप्स के द्वारा Put करे । 
उम्मीद है दी गई जानकारी आपके लिए सही होगी इस अपने सुझाव और विचार हमे जरूर बताए इस बारे मे  कोई जानकारी के लिए हमे comment बॉक्स मे बताएं ।




Share:

OnePlus 7 pro Launch in India

OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 Pro

Hello Friends अगर आप OnePlus Brand के Smartphone के शौकीन है तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है क्यूकि Company अब तक का सबसे Best OnePlus Smartphone , OnePlus 7 Pro14 May को India मे लॉंच करने वाली है ।


OnePlus 7 pro

आइये जानते है इसके Features,Price और सबकुछ जो आप जानना चाहते है ।

OnePlus 7 Pro  के Features कुछ इस प्रकार है

  • QHD+ notch-less display with a 90Hz refresh rate
  • Popup Selfie Camera
  • Triple Front Camera 48 + 16 + 8 MP Triple Rear Cameras,16 MP Front Camera with 3x zoom lens
  • 4000mAh battery with 30W Warp Charge fast charging support
  • 3G 4G 5G supported .

भारत मे OnePlus 7 Pro के तीन Variant Launch होने वाले है


  • 6GB RAM 128 GB Storage जिसकी Price 49999 है ।
  • 8GB RAM 256 GB Storage जिसकी Price 52999 है ।
  • 12GB RAM  256 GB Storage जिसकी Price 57999 है ।
  • OnePlus 7 Pro तीन अगल अगल रंगो मे उपलब्ध होगा Nebula Blue,Mirror Grey,Almond

कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह सभी Flagship Smartphone से बेहतर होगा ।


Click Here- More Details Click This Link - OnePlus 7 Pro


आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in.


Click Here - List of Best Smartphone Under 15000/-

Buy Now- OnePlus 7  Pro


Like us on Facebook -  Facebook Click Here

Subscribe on YouTube -  YouTube - Click Here


Like our Entertainment Page -  Thik HaiClick Here


Our Job Panel - Job Panel - Click Here



MI Mobile Phone -MI Mobile Phones

Certified Refurbished Mobiles- Buy Old Smartphones  

High Quality Products at Low Price Best Product you never missed

Mobile Accessories at Low PriceLow price mobile accessories


Share:

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Blog Archive

Translate