How to solve Unfortunately My File has Sopped


दोस्तो अगर आपके पास Samsung J Series का फोन है तो आपके लिए ये जानकारी अहेम है ।


बीते कुछ दिनों से शायद आप अपने फोन मे My file Application नहीं खोल पा रहे है “ Unfortunately My File has Stopped ”  ये Popup आपको परेशान कर रहा है उसके लिए आप फोन Apps को Reset करते है Caches Clean करते है लेकिन फिर भी आपकी प्रोब्लेम Solve नहीं होती है ।
आज Knowledge panel मे आप जानेंगे की कैसे आसानी से आप ये Problem Solve कर सकते है । उससे पहले ये जानना जरूरी है की क्यू होती है ये Problem ?


ये error Popup तभी आती है जब आप अपने फोन मे कुछ न्यू Features जोड़ते है यानि Software Update करते है तो कभी कभी Update करने के बाद आपका फोन उस न्यू Features को नहीं समझ पाता है और आप जब भी फोन के कुछ Apps को खोलते है तो वो “ Unfortunately (file) has Stopped “ Error के साथ Apps बंद हो जाती है । 
कभी कभी उस Apps के Setting मे जाकर Caches और डाटा क्लीन करने से ये प्रोब्लेम ठीक हो जाती है लेकिन ये Process हर बार कामयाब नहीं होती । 
इसके लिए आपको कुछ Process फॉलो करने होंगे जिससे आसानी से आप सभी Apps के Error को आसानी से ठीक कर पाएंगे । 
Ø SettingØ StorageØ Used SpaceØ ApplicationsØ Download ManagerØ Clear Data


अब आप वो Apps खोले जिसमे “ Unfortunately My File has Sopped “  का error आ रहा है । Solve हुई ? अगर हो गई तो Comment Box मे Yes टाइप करें ।



अधिक जानकारी के लिए आप YouTube Visual भी देख सकते है ।





दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like Comment Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी । 

Share:

More then 80 lakh aadhaar card has been blocked by Government


दोस्तो अगर आप दैनिक जीवन के सरकार की योजनाओ का लाभ लाभ उठाने के लिए अपने आधार नंबर का उपयोग करते है तो आपके लिए ये जानकारी अहेम है क्योकि UIDIA ( युनीक आइडेंटिफिकशन औथरौटी ऑफ इंडिया ) ने 81 लाख आधार को ब्लॉक कर दिया है ।

जी हाँ दोस्तो सरकार ने 11 अगस्त को यह सूचना राज्यसभा को दिया । केंद्रीय आईटी एंड इलेक्ट्रोनिक राज्यमंत्री पी. चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की इन आधार को अलग अलग कारणो के डीएक्टिव किया गया है ।

कही आपका भी आधार इसमे शामिल तो नहीं ! ये जरूर चेक करें । क्यौकि सरकार नए कई एहम सरकारी योजनाओ मे आधार को जोड़ा है इसलिए आपका आधार एक्टिव होना जरूरी है । ताकि आप सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा पाये ।

आगे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप ये चेक कर सकते हैं कि कहीं आपका आधार कार्ड भी तो डिएक्टिवेट नहीं हुआ है। इसके साथ ही जानिए किन इसके साथ ही जानिए किन वजहों से सरकार ने ब्‍लॉक किए हैं इतने ज्‍यादा आधार कार्ड।

राज्यसभा मे 11 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री पी चौधरी ने बताया की अब तक कुल 81 लाख आधार कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है ।
इन्होने बताया की सारे कार्ड जारी करने वाली Authority UIDAI ने अलग अलग वजहों से ऐसा किया है ।


  • चौधरी ने यह भी बताया की 81 लाख आधार कार्ड ( Enrollment and Update ) को 2016 के Section  27 और 28 के तहत दी गई वजहों से ब्लॉक की गई है ।
  • इन सेक्शन के अनुसार अगर एक व्यक्ति के नाम से एक से ज्यादा आधार कार्ड जारी होता है तो उनमे से एक डीएक्टिव कर दिया जाएगा ।
  • इसके अलावा Bio-metrics और supporting Documents मे भी अगर कुछ खामिया पाई गई तो तो उसे डीएक्टिव कर दिया जाएगा ।
कैसे करे चेक ?
आपका आधार नंबर इस काली सूची मे है या नहीं ये कैसे पता करे इसके लिए आपको नीचे दिये गए लिंक पर जाकर अपना आधार Verify करना होगा यदि Verification सही हुई तो आप खुशनसीब है आपके आधार बिलकुल सेफ है ।



Written By
Angesh Kumar


दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like Comment Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी । ऐसे ही और भी Knowledgeable 
Share:

WhatsApp Available for Payment transfer


दोस्तो अगर आप Whatsapp  का उपयोग अपने दैनिक जीवन मे Chatting के लिए हर दिन करते है तो अब आप Whatsaap को अपने बैक अकाउंट से ज़ोर कर UPI (unified Payment Interface ) के रूप मे भी इस्त्माल कर सकते है। 

जी हाँ दोस्तो Whatsaap का इस्त्माल अब सिर्फ Massaging के लिए ही नहीं बल्कि डिजिटल पेमेंट करने के लिए भी कर पाएंगे ।

NPCI यानि National Payment Corporation of India ने Whatsapp को Money Transfer Services के लिए भी मंजूरी दे दी है ।

Whatsaap का इस्त्माल users अपने रिस्तेदारों अपने ग्राहको दोस्तो आदि को पैसे ट्रान्सफर के लिए भी इस्त्माल कर पाएंगे । Whatsaap ऐसा पहला Apps होगा जो Digital Payments के लिए Multi Bank Partnership पर काम करेगी ।इसके आलवे Google भी कई बैंको के साथ मिल कर Payment Service की शुरुआत करने की तैयारी मे है , जिसके लिए Google RBI से मंजूरी मिलने के इंतजार मे है । Massaging App Hike भी Electronic Payment Wallet लॉंच कर चुका है ।

कैसे होगा Transaction ?



NPCI के MD और CEO , A P Hota ने बताया की Facbook अधिकृत Whatsapp के भारत मे 200 million Monthly Active Users है ऐसे मे पेमेंट का लोड बढ़ेगा इसलिए Whatsaap मे Payment ट्रान्सफर की एक लिमिट रखी जाएगी जिससे Users अपने जरूरत के अनुसार उपयोग कर पाएंगे ज्यादा रकम के लिए उन्हे बैंक ही जाना परेगा । बहुत जल्द ही Whatsaap Payment UPI मे live दिखेगा । 




Share:

Adhaar Enrollments center now Available only on Government Administrative building

दोस्तो अगर आप आधार पंजीकरण के लिए अपने शहर मे पंजीकरण केंद्र ढूंढ रहे है या फिर आधार पंजीकरण केंद्र खोलना चाहते है तो आपको ये जानना आवश्यक है की Unique Identification Authority of India (UIDIA) ने September 2017 से सभी पंजीकरण केंद्र सरकारी भवन मे खोलने का निर्देश दे दिया है ।


अगर आप आधार पंजीकरण करवाना चाहते है तो आपको सरकारी भवन जैसे नगर निगम, सरकारी अस्पताल, जिला परिषद जैसे विभागीय भवन मे जाना होगा जहां निःशुल्क आधार पंजीकरण किया जाएगा ।
और अगर आप आधार पंजीकरण केंद्र खोलना चाहते है तो ये ख्याल को आज ही बदल दीजिये क्यौंकी सरकार September 2017 से किसी भी निजी Agency को पंजीकरण की अनुमति नहीं देगी । 


1 July 2017 को UIDIA ने सभी सरकारी और निजी Agency को ये निर्देश दिया की 31 August 2017  तक वे अपने सभी केन्द्रो को नगरपालिका के परिसर मे शिफ्ट कर दे ।

भारत मे वर्तमान मे तकरीबन 25000 चालू पंजीकरण केंद्र है जिसे अब UIDIA अपने दिशा निर्देश पर चलाएगी । आधार पंजीकरण को लेकर लोगो से निजी कंपनी के ऑपरेटर के द्वारा ली जा रही शुल्क को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है ।

UIDIA के CEO अजय भूषण पांडे  ने सभी राज्यो को 31 july तक अपने जिलों के सभी केन्द्रो को सूचित करने का निर्देश दे दिया है और ये भी कहा है की 31 August 2017 तक सभी केंद्र सरकारी भवन जैसे नगर निगम,  जिला परिषद, जिला समाहरणालय  इसके आलवे ये पंजीकरण केंद्र बैंक पंचायत प्रखण्ड कार्यालय मे भी डाले जा सकते है ।


अजय भूषण पांडे ने बताया की आए दिन लोगो की ये शिकायत रहती थी की निजी पंजीकरण केंद्र जरूरत परने पर बंद रहती है और पंजीकरण के लिए ऑपरेटर मनमाना पैसा वसूलते है ।


इसलिए ये फैसला लिया गया की ये केंद्र अब सरकारी भवन मे होंगे और ऑपरेटर UIDIA द्वारा वेतन पर नियुक्त किए जाएंगे । इन केन्द्रो का संचालन सीधे यूआईडीआईए की टीम करेगी ।

28 जून को सभी राज्यो के सचिव को ये निर्देश दे दिया गया है की सभी केन्द्रो को राज्य सरकार अपने अंदर लेकर उसे संचालित करे और प्रत्येक प्रखण्ड या पंचायत मे 3 Center लगाए जाए और आगे जरूरत के अनुसार इसे बढ़ाया जाय


Source – News Portal 


दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like Comment Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी । ऐसे ही और भी Knowledgeable Thought and News के लिए Subscribe जरूर करे। subscribe करने के लिए Subscribe Box मे अपने Email ID डाले। 


Share:

Base Rate of GST


1 जुलाई भारत मे एक इतिहास बनने जा रहा है पूरे भारत मे लागू होगा GST जानिए किसमे कितना लगा जीएसटी GST ज्यादा यानि महंगाई ज्यादा आइये जानते है हमे किस वस्तु मे कितना GST देना होगा इस Article मे हम ये भी जानेएंगे की GST लागू होने से पहले हमे कितना Tax देना पड़ता था -

घरेलू सामानो मे GST

Previous Rate
GST Rate
Tea and Coffee
10.29%
5%
Food oil
16.82%
18%
Species (मशाले )
9.09%
5%
Curd ( दही )
8.70%
0%
Paneer
9.17%
5%
Butter
6.38%
12%
Corn flex
32.74%
18%
Cool Drinks
53.85%
40%
Juice
15.38%
12%
Toothpaste
39.53%
18%
Chocolate
33.33%
28%

कपड़ो और अन्य पहनने के सामानो पर GST 
Previous Rate
GST Rate
Footwear up to 500
9.50%
5%
Footwear More than Rs. 500
23-29%
18%
Redimate Garment More than Rs. 1000
5.00%
12%
Cotton Garment and Fabric
0.00%
5%


कार और बाइक पर GST
GST on car & bike 
Previous Rate
GST Rate
Small Petrol Car (Less than 4M and 1200CC)
28.00%
31%
Small Diesel Car (Less than 4M and 1500CC)
28.00%
31%
SUV
55.00%
43%
High bride
30.00%
43%
Motorbike(More than 350CC)
29.00%
31%
Motorbike(Less than 350CC)
29.00%
28%

आभूषण पर
GST
GST on Jewelry
Previous Rate
GST Rate
Gold Jewelry
2.00%
3%
Silver Jewelry
1.00%
3%
Diamond and Diamond Jewelry
2.00%
3%
Rough Diamond
0.00%
0.25%

होटल , घूमना-फिरना और Telecom सेवा पर GST 
GST on Travel ,Hotel and Telecom Services
Previous Rate
GST Rate
Hotel(More than Rs 5000 Rent)
15%
24%
Hotel (Rent Up to 2.5 to 5 Thousand)
15%
18%
Hotel (Rent From 1000 to 25000)
15%
12%
Cinema Ticket
15%
10-50%
Telecom Services
15%
18%
Bank , Insurance and Stocks
15%
18%
Five Star Hotel
15%
28%


Friends if want to get exciting News and Thought Please Subscribe,Share and Like my post

Share:

Featured Post

Web 3.o क्या है और जानिए 2022 मे Youtube के नए Update ,What is Web 3.0 and Youtube Update 2022

  Hello friends अगर आप इस वर्ष 2022 मे Blogging या YouTubers बनने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए बेहद एहम है क्यूंकि हम बात करेंगे ऐसे...

Blog Archive

Translate